NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
रूस ने अपने ऊपर लगाए गए प्रतिबंधों पर जवाबी कार्रवाई की
ईरान के साथ परमाणु समझौते और मॉस्को-तेहरान के द्विपक्षीय संबंधों के बारे में रूस अमेरिका से “बेहद साफ़ शब्दों” में जवाब चाहता है।
एम. के. भद्रकुमार
08 Mar 2022
Moscow Kremlin
रूस ने ईरान समझौते को जारी रखने के लिए बाइडेन या ब्लिंकेन से प्रतिबंधों में छूट की मांग की है।

रविवार को विएना में अंतरराष्ट्रीय संगठनों में रूस के स्थायी प्रतिनिधि मिखाइल उलयानोव की तरफ से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि उन्होंने यूरोपीय संघ के समन्वयक एनरिक मोरा से ईरानी परमाणु मुद्दे पर विएना में हुई बातचीत में मुलाकात की। उलयानोव ने बताया कि उन्होंने "कई सवाल उठाए हैं, जिनका पुख़्ता जवाब दिया जाना जरूरी है, तभी ईरान के साथ नागरिक परमाणु सहयोग निर्बाध ढंग से चल पाएगा।"

दो घंटे बाद उन्होंने फिर से ट्वीट करते हुए कहा, "विएना की बातचीत जारी है। आज मेरी ईरान में आर्थिक कूटनीति के लिए उप विदेश मंत्री मेहदी सफारी से मुलाकात हुई।

कुछ दूसरी रिपोर्टों में बताया गया है कि विएना में रूस ने नई मांग रख दी है कि ईरान के साथ उसके व्यापार, निवेश और सैन्य सहयोग पर अमेरिकी प्रतिबंधों का कोई असर नहीं होना चाहिए। रूस इस बारे में बाइडेन प्रशासन के उच्चतम स्तर से लिखित में गारंटी चाहता है। ऐसा समझ आता है कि रूस ने दो दिन पहले यह मांग रखी है। 

रविवार शाम को विदेश मंत्री सर्जी लावरोव ने इसकी पुष्टि भी की है। मॉस्को में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके बारे में खुलासा करते हुए लावरोव ने बताया कि हाल में लगाए गए पश्चिमी प्रतिबंधों के चलते रूस मॉस्को-तेहरान द्विपक्षीय संबंधों और ईरान के परमाणु समझौते के बारे में "बेहद साफ़ जवाब" चाहता है।

लावरोव के शब्दों में "हमें इस बात की गारंटी चाहिए कि यह प्रतिबंध, ईरानी परमाणु कार्यक्रम के लिए तैयार की गई समग्र योजना में उल्लेखित निवेश और व्यापार संबंधों को प्रभावित नहीं करेंगे। हमने अमेरिकी समकक्ष से कहा है कि हमें कम से कम गृह सचिव के स्तर से यह गारंटी दी जाए कि अमेरिका द्वारा जो प्रक्रिया चलाई जा रही है, उससे ईरान के साथ हमारे व्यापारिक, आर्थिक, निवेश, सैन्य और तकनीकी सहयोग के मुक़्त और पूर्ण अधिकारों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।"

इसके अलावा लावरोव ने खुलकर ईरान की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि तेहरान की मांगें बहुत हद तक सही हैं। क्या लावरोव ने तेहरान के साथ सलाह करने के बाद यह बात बोली, इसके बारे में हम नहीं जानते। 

यह घटनाएं तब हुई हैं, जब ईरान के साथ जेसीपीओए (ज्वाइंट कॉम्प्रीहेंसिव प्लान ऑफ़ एक्शन) को फिर से शुरू करने पर बातचीत का 8वां दौर चल रहा है, जबकि इस समझौते में अमेरिका की वापसी लगभग पूरी होने वाली है। बातचीत में अंतिम मसौदे के दस्तावेज़ पर बातचीत चल रही है। ईरान और आईएईए दोनों ने परमाणु कार्यक्रम से संबंधित सभी सवालों को जून के आखिर तक हल करने के लिए आगे के रास्ते पर भी रजामंदी बना ली है। इससे एक बड़ी बाधा पार हो गई है।

लावरोव ने शांति के साथ बताया कि रूस के नज़रिए से, रूस के ऊपर लगाए गए प्रतिबंध समस्या खड़ी कर रहे हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, "यह सबकुछ ठीक रहता, लेकिन पश्चिमी की तरफ से प्रतिबंधों का जो भूस्खलन किया गया है, जो अब तक खत्म भी नहीं हुआ है, अब उन्हें समझने के लिए वकीलों को अतिरिक्त काम करने की जरूरत है।"

लावरोव ने आगे कहा, "हमें जवाब चाहिए, एक बेहद साफ़ जवाब, हमें गारंटी चाहिए कि यह अमेरिकी प्रतिबंध किसी भी तरीके से जेसीपीओए में उल्लेखित व्यापार-आर्थिक और निवेश संबंधों को प्रभावित नहीं करेंगे।

ईरान की तरफ से विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्ला ने यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल से शनिवार को कहा, "जब पश्चिमी देश हमारी बची हुई अहम मांगे मान लेंगे, तो मैं विएना के लिए उड़ान भरने को तैयार हूं। हम तुरंत एक अच्छा समझौता करने के लिए तैयार हैं। ईरान की ज़्यादातर मांगों को मान लिया गया है।”

लेकिन आज की स्थिति में विएना में इस समझौते पर हस्ताक्षर करने में सबसे ज़्यादा झिझक जो बाइडेन को खुद को हो रही होगी। रूस-यूरोप के ऊर्जा संबंधों को खराब करने के बाद बाइडेन देख रहे हैं कि यूरोप में गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिसके समाधान के लिए अमेरिका के पास कोई हल नहीं है।

जर्मनी को रूस जिस कीमत पर गैस उपलब्ध करवा रहा था, उसकी तुलना में आज गैस की बाज़ार कीमत आठ गुनी हो चुकी है। (रूस ने गुरुवार को ऐलान करते हुए कहा है कि उसने यमल-यूरोप गैस पाइपलाइन को बंद कर दिया है, जिससे जर्मन बाज़ारों में गैस पहुंचती थी।)

कुलमिलाकर ऊर्जा बाज़ार में स्थित बहुत जटिल बनती जा रही है। क्योंकि जिन पश्चिमी कंपनियों ने रूस में निवेश किया था, उन्हें प्रतिबंधों के चलते अपना काम बंद करना पड़ा है। इसमें बीपी जैसे बड़े खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिसकी रूस की बड़ी ईंधन कंपनी रोसनेफ्ट में 20 फ़ीसदी हिस्सेदारी है, जबकि शेल की साखालिन-दो एलएनजी संयंत्र में 27.5 फ़ीसदी हिस्सेदारी है। जबकि सालयम पेट्रोलियम डिवेल्पमेंट की एक्सॉनमोबिल (साखालिन-एक) में 50 फ़ीसदी हिस्सेदारी है। ऐसी कई कंपनिया हैं।

कंपनियों को इस अलगाव से कई अरब डॉलर का नुकसान होगा, लेकिन यहां रूस की बड़ी मात्रा में उत्पादन की क्षमता भी ख़तरे में आ जाएगी और उसे ओपेक समझौते के तहत की गई प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में मुश्किल होगी। पहले ही क्रूड तेल का वैश्विक बाज़ार बेहद कठिन स्थिति में चल रहा है जहां कच्चे क्रूड की कीमत गुरुवार सुबह 115 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई, ऐसे में रूस के खिलाफ़ लगाए गए प्रतिबंधों से पड़ने वाले बुरे असर को सहने की इसकी क्षमता बेहद कमज़ोर है। यह साफ़ है कि आगे भी कच्चे तेल की कीमतें बढ़ेंगी। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर कच्चे तेल की कीमतें 125 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गईं, तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी की तरफ बढ़ने लगेगी। 

रूस ने अभी तक ऐसे कोई संकेत नहीं दिए हैं कि वो ऊर्जा निर्यात को रोकने के बारे में सोच रहा है, हालांकि इस संबंध में भाषणबाजी तेज होने लगी है। उप प्रधानमंत्री एंड्रयू बेलूसोव ने शुक्रवार को रूस को धोखा देने वाली पश्चिमी कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा कि रूस इन कंपनियों की सहायक कंपनियों को “जानबूझकर दिवालिया” होने वाली सूची में डालने पर विचार कर रहा है, जिसके लिए रूसी कानून में आपराधिक सजा का प्रबंध है।  

यूरोप में ऊंची कीमतों की समस्या को कम करने के लिए हाल में बाइडेन ने अपने घमंड को किनारे रखते हुए ईरान से सस्ता कच्चा तेल खरीदने के विकल्प का जिक्र किया था। पश्चिमी विशेषज्ञों का मानना है कि बाइडेन विएना में ईरान के प्रतिनिधियों को खुश करने के मूड में हैं। मतलब अमेरिका को विएना में ईरानी सहयोग और एक उम्दा फायदेमंद ऊर्जा समझौते की व्याकुलता से चाह है। इज़रायली विशेषज्ञों चिंता जताते हुए कह रहे हैं कि बाइडेन प्रशासन विएना समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना ही ईरान के तेल निर्यात पर लगे प्रतिबंधों को खत्म या कमज़ोर करने का फ़ैसला ले सकता है।

इस व्याकुलता के पीछे की अहम वज़ह यह है कि हाल में बाइडेन प्रशासन अमेरिका में मोटर गाड़ियों के ईंधन की कीमत में हो रही वृद्धि से बहुत परेशान रहा है। लेकिन दूसरी तरफ, इस अहम मोड़ पर ईरान का किसी भी तरह का तुष्टिकरण कमज़ोरी की निशानी होगी, बाइडेन को इसके लिए अमेरिका में कड़ी आलोचना का शिकार भी होना पड़ सकता है। 

बल्कि लावरोव ने ब्लिंकेन से जब लिखित में गारंटी की मांग की, तो उन्होंने इन सारे आयामों पर सोचा होगा। ब्लिकेंन के उतावलेपन पर अब मॉस्को जवाब दे रहा है। निश्चित तौर पर यहां बाइडेन की छवि को बहुत नुकसान होगा। इससे ना केवल आगे के लिए एक नया रास्ता खुलेगा, बल्कि इससे अमेरिका द्वारा डॉलर का शस्त्रीकृत किए गए डॉलर का माखौल उड़ेगा।

यूरोपीय लोग भी सोच रहे होंगे कि चल क्या रहा है। उन्होने बाइडेन की मांग पर, रूस की तरह ही अपने हितों का त्याग किया है। आखिरकार नॉर्ड-2 स्ट्रीम का काम ठप पड़ा है। 

यह बेहद जटिल स्थिति बनने वाली है। जेसीपीओए समझौते को होने के लिए रूस की हरी झंडी जरूरी है, क्योंकि ईरान के लिए बनाए गए संयुक्त आयोग में इस बात का प्रबंध था। इसके अलावा ईरान भी किसी भी तरह के समझौते पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अनुमति की उम्मीग रखेगा, जहां रूस एक स्थायी सदस्य है। 

दूसरी तरफ अगर विएना में बातचीत लंबी होती है, तो ईरान द्वारा अपनी परमाणु गतिविधियों को तेजी से जारी रखा जाएगा और जल्द ही एक ऐसे बिंदु पर पहुंचने की संभावना होगी, जहां से वापसी मुश्किल होगी। अगले कुछ हफ़्तों में बाइडेन प्रशासन के लिए बहुत समस्या खड़ी होने वाली है, जब परमाणु अस्त्र से सुसज्जित ईरान की तस्वीर पश्चिमी एशिया और यूरोप को डराएगी। 

अब निश्चित तौर पर अमेरिकी प्रतिबंधों के प्रतिक्रियावादी परिणाम आने लगे हैं। यह तो बस शुरुआत है। विश्वास मानिए कि रूस अब टकराव को बढ़ाता ही जाएगा। रूस के पास अमेरिका के साथ सहयोग करने की अबसे कोई वज़ह नहीं बची है। (1 मार्च, 2022 को लिखा मेरा ब्लॉग पढ़ें)।

लेकिन अगर रूस-अमेरिका के संबंधों का इतिहास देखें, तो लगता है कि बाइडेन पीछे के दरवाजे से मॉस्को के साथ कोई समझौता कर सकते हैं।

असल में रविवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल पर रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव द्वारा दिए गए जवाब पर भी ध्यान देना जरूरी है। जब उनके यूक्रेन में हालिया घटनाक्रमों और प्रतिबंधों के दबाव की पृष्ठभूमि में रूस-अमेरिका के मौजूदा संबंधों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने अमेरिका के साथ बातचीत के कुछ माध्यम बरकरार रखे हैं। हालांकि उन्होंने इसकी व्याख्या नहीं की।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Russia Hits Back on ‘Sanctions From Hell’

Russia
Russia Ukraine Crisis
Russia Ukraine war
ukraine
Putin
Russia sanctions
USA
Biden

Related Stories

भारत में धार्मिक असहिष्णुता और पूजा-स्थलों पर हमले को लेकर अमेरिकी रिपोर्ट में फिर उठे सवाल

बाइडेन ने यूक्रेन पर अपने नैरेटिव में किया बदलाव

डेनमार्क: प्रगतिशील ताकतों का आगामी यूरोपीय संघ के सैन्य गठबंधन से बाहर बने रहने पर जनमत संग्रह में ‘न’ के पक्ष में वोट का आह्वान

रूसी तेल आयात पर प्रतिबंध लगाने के समझौते पर पहुंचा यूरोपीय संघ

यूक्रेन: यूरोप द्वारा रूस पर प्रतिबंध लगाना इसलिए आसान नहीं है! 

पश्चिम बैन हटाए तो रूस वैश्विक खाद्य संकट कम करने में मदद करेगा: पुतिन

और फिर अचानक कोई साम्राज्य नहीं बचा था

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शक्ति संतुलन में हो रहा क्रांतिकारी बदलाव

अमेरिकी आधिपत्य का मुकाबला करने के लिए प्रगतिशील नज़रिया देता पीपल्स समिट फ़ॉर डेमोक्रेसी

90 दिनों के युद्ध के बाद का क्या हैं यूक्रेन के हालात


बाकी खबरें

  • पुलकित कुमार शर्मा
    आख़िर फ़ायदे में चल रही कंपनियां भी क्यों बेचना चाहती है सरकार?
    30 May 2022
    मोदी सरकार अच्छे ख़ासी प्रॉफिट में चल रही BPCL जैसी सार्वजानिक कंपनी का भी निजीकरण करना चाहती है, जबकि 2020-21 में BPCL के प्रॉफिट में 600 फ़ीसदी से ज्यादा की वृद्धि हुई है। फ़िलहाल तो इस निजीकरण को…
  • भाषा
    रालोद के सम्मेलन में जाति जनगणना कराने, सामाजिक न्याय आयोग के गठन की मांग
    30 May 2022
    रालोद की ओर से रविवार को दिल्ली में ‘सामाजिक न्याय सम्मेलन’ का आयोजन किया जिसमें राजद, जद (यू) और तृणमूल कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने भाग लिया। सम्मेलन में देश में जाति आधारित जनगणना…
  • सुबोध वर्मा
    मोदी@8: भाजपा की 'कल्याण' और 'सेवा' की बात
    30 May 2022
    बढ़ती बेरोज़गारी और महंगाई से पैदा हुए असंतोष से निपटने में सरकार की विफलता का मुकाबला करने के लिए भाजपा यह बातें कर रही है।
  • भाषा
    नेपाल विमान हादसे में कोई व्यक्ति जीवित नहीं मिला
    30 May 2022
    नेपाल की सेना ने सोमवार को बताया कि रविवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुए यात्री विमान का मलबा नेपाल के मुस्तांग जिले में मिला है। यह विमान करीब 20 घंटे से लापता था।
  • भाषा
    मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया
    30 May 2022
    पंजाब के मानसा जिले में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला (28) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राज्य सरकार द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई थी। मूसेवाला के…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License