पिछले कुछ समय से राजस्थान सरकार सभी गलत वजहों से सुर्ख़ियों में रही है , इनमें सबसे मुख्य वजह है गाय के नाम पर हो रही हत्यायों को रोकने में उनकी नाकामी I
पिछले कुछ समय से राजस्थान सरकार सभी गलत वजहों से सुर्ख़ियों में रही है , इनमें सबसे मुख्य वजह है गाय के नाम पर हो रही हत्यायों को रोकने में उनकी नाकामी I इन हत्यायों की सूची में एक और नाम अफ़्रज़ुल का है जिनकी इसी महीने राजसमन्द में निर्मम हत्या की गयी Iइसके बाद जो हुआ वो उतना ही भयानक था , उदयपुर में एक भीड़ ने राजसमन्द के हत्यारे के बचाव में एक रैली निकली जिसने न सिर्फ उदयपुर शहर में हंगामा किया बल्कि उदयपुर के कोर्ट पर भगवा झंडा भी फहराया I इस असंवेधानिक कार्यवाही और राजस्थान सरकार के लचर रवैये के खिलाफ 26 दिसंबर को दिल्ली में विभिन्न संस्थायों से जुड़े लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया I
VIDEO