NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
समाज
भारत
राजनीति
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा, "एन साईंबाबा को तत्काल रिहा करो!"
समिति के अध्यक्ष जी. हरगोपाल ने कहा, "मौजूदा स्थिति बेहद भयावह है। साईंबाबा का मामला लोकतांत्रिक समाज और लोकतांत्रिक भारत पर एक धब्बा है। जेल के अंदर, वह अमानवीय परिस्थितियों में रह रहे हैं।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
11 Apr 2019
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा, "एन साईंबाबा को तत्काल रिहा करो!"

26 मार्च 2019 को बॉम्बे उच्च न्यायालय द्वारा डॉक्टर साईंबाबा को ज़मानत देने से इनकार करने के बाद, डॉक्टर एन साईबाबा की रक्षा और रिहाई के लिए बनी समिति ने 10 अप्रैल को नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस आयोजित की। नागपुर सेंट्रल जेल में बंद जीएन साईंबाबा के बारे में बताते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें सत्ता के ख़िलाफ़ सच बोलने के "अपराध" के लिए मार्च 2017 में दोषी ठहराया गया था, उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई कार्यकर्ताओं, प्रोफ़ेसरों और उनके परिवार ने उनकी तत्काल रिहाई की अपील की है।
साईंबाबा एक क़ैदी हैं, जो पोस्ट-पोलियो पक्षाघात के कारण व्हीलचेयर-पर हैं, उनका शरीर 90% विकलांग हैं। पैनल ने कहा कि वर्षों से जारी दमनकारी जेल की दिनचर्या और उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में अधिकारियों की विफ़लता ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया है। अपने परीक्षण से पहले भी, उन्हें अग्न्याशय और पित्ताशय की थैली में विकृतियों का पता चला था, जिसमें तत्काल सर्जरी की आवश्यकता थी, जो उनके जेल में होने के कारण नहीं की जा सकती है।

उसके बाद से उनकी स्थिति और बिगड़ ही रही है। साईंबाबा को कई गंभीर बीमारियाँ है जिसके बारे में उन्होंने कई बार पत्र लिखकर बतया भी है। 

इस कार्यक्रम में बोलते हुए, प्रोफ़ेसर साईबाबा की पत्नी, वसंत कुमारी ने कहा, “वह 19 बीमारियों से पीड़ित हैं और जेल अधिकारी उन्हें बुनियादी सुविधाएँ भी नहीं दे रहे हैं। जो व्हीलचेयर उन्हें दी गई थी वो टूटी थी, और इसलिए हमें एक नई व्हीलचेयर भेजनी थी लेकिन वो नहीं देने दिया जा रहा है, जेल में उन्हें मानसिक यातना दी जा रही है। हमें उम्मीद थी कि हमें न्याय मिलेगा लेकिन अब तो अंतिम ज़मानत याचिका भी ख़ारिज हो गई है।”

उनकी पत्नी वसंता कुमारी ने एक हलफ़नामा दायर किया था जिसमें कहा गया था कि जेल प्रशासन उन्हें जीवन रक्षक दवाओं की निर्धारित ख़ुराक नहीं दे रहा है और नागपुर में किसी भी उपचार के लिए आवश्यक सुविधाएँ पूरी तरह से अपर्याप्त हैं। अधिवक्ता मिहिर देसाई ने तर्क दिया कि जेल प्रशासन ने उन्हें कैसे आवश्यक उपचार नहीं दिया। न्यायाधीश, हालांकि, अभी भी जेल अधिकारियों द्वारा दिये गए जवाब पर भरोसा करते हैं जिसमें उन्होंने कहा कि प्रोफ़ेसर साईंबाबा को "पर्याप्त" उपचार मिल रहा है।
इसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने 26 मार्च को प्रोफ़ेसर जीएन साईंबाबा की सज़ा को निलंबित करने से इनकार कर दिया। यह संयुक्त राष्ट्र अधिकारों के विशेषज्ञों के एक समूह द्वारा विशेष रूप से प्रतिनिधि कैटालिना देवदास, मिशेल फ़ोर्स्ट, डायनियस सहित उनकी रिहाई के लिए मज़बूत और अप्रतिम अपील के बावजूद हुआ है जिन्होंने अपने बयान में इस बात पर प्रकाश डाला कि साईंबाबा को "अब पर्याप्त चिकित्सा उपचार की तत्काल आवश्यकता है।"

समिति के अध्यक्ष जी. हरगोपाल ने कहा, "मौजूदा स्थिति बेहद भयावह है। साईंबाबा का मामला लोकतांत्रिक समाज और लोकतांत्रिक भारत पर एक धब्बा है। जेल के अंदर, वह अमानवीय परिस्थितियों में रह रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कार्यपालिका न्यायपालिका को लगातार गुमराह कर रही है। क्या किसी व्यक्ति को उसकी इच्छा शक्ति और विश्वास के कारण दोषी ठहराया जा सकता है?"

मानवाधिकार कार्यकर्ता जॉन दयाल ने न्यायपालिका में लगातर गिरावट को देखते हुए कहा, "उन्हें बुनियादी चिकित्सा देखभाल से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया की उनके अंदर मानवीय गरिमा क्या बची है या नहीं? जेल अधिकारी और डॉक्टर, जो उनके पास जा रहे हैं, चुप कैसे रह सकते हैं और किसी आदमी की ये दुर्दशा कैसे देख सकते हैं? ”
उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रो. साईंबाबा ने जेल से हाल ही में लिखे एक पत्र में इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि "क्या वह जेल में तीसरी गर्मी में बचे रहेंगे।" 

फ़िल्म निर्माता संजय काक ने कहा, “सरकार का लक्ष्य अब बहुत स्पष्ट है। राज्य के शत्रु वे हैं जो उन मुद्दों पर बात करते हैं जिनकी सत्ता में सरकार अनदेखी करना चाहती है। हमें एकजुट होना होगा और डरने से इनकार करना होगा। साईंबाबा ने जेल के भीतर से अपने लेखन और कविता के माध्यम से "डर को समझ में" परिवर्तित किया है।

समिति ने श्री साईंबाबा द्वारा लिखी गई कविताओं में से एक को पढ़ा, जिसमें लिखा है:


मैंने मरने से इनकार कर दिया

फिर, जब मैंने मरने से इनकार कर दिया

मेरी जिंदगी थक गई

मेरे कैप्टन ने मुझे रिहा कर दिया

मैं बाहर चला गया

उगते सूरज के नीचे हरी-भरी घाटियों में

घास के टॉसिंग ब्लेड पर मुस्कुराते हुए

मेरी बेबाक़ मुस्कान से प्रभावित

उन्होंने मुझे फिर से क़ैद कर लिया

मैं अभी भी ज़िद करके मरने से इनकार करता हूँ

दुख की बात यह है कि

वे नहीं जानते कि मुझे कैसे मरना है

क्योंकि मुझे बहुत प्यार है

बढ़ती घास की आवाज़ से

- डॉक्टर जीएन साईंबाबा

(उनकी जेल की कोठरी से)

N saibaba
nagpur
Maharashtra Govt
BJP
Press club of india
freedom of expression

Related Stories

मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

दिल्ली : पांच महीने से वेतन व पेंशन न मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

आईपीओ लॉन्च के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने की हड़ताल

जहाँगीरपुरी हिंसा : "हिंदुस्तान के भाईचारे पर बुलडोज़र" के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन

दिल्ली: सांप्रदायिक और बुलडोजर राजनीति के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन

आंगनवाड़ी महिलाकर्मियों ने क्यों कर रखा है आप और भाजपा की "नाक में दम”?

NEP भारत में सार्वजनिक शिक्षा को नष्ट करने के लिए भाजपा का बुलडोजर: वृंदा करात

नौजवान आत्मघात नहीं, रोज़गार और लोकतंत्र के लिए संयुक्त संघर्ष के रास्ते पर आगे बढ़ें


बाकी खबरें

  • itihas ke panne
    न्यूज़क्लिक टीम
    मलियाना नरसंहार के 35 साल, क्या मिल पाया पीड़ितों को इंसाफ?
    22 May 2022
    न्यूज़क्लिक की इस ख़ास पेशकश में वरिष्ठ पत्रकार नीलांजन मुखोपाध्याय ने पत्रकार और मेरठ दंगो को करीब से देख चुके कुर्बान अली से बात की | 35 साल पहले उत्तर प्रदेश में मेरठ के पास हुए बर्बर मलियाना-…
  • Modi
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: मोदी और शी जिनपिंग के “निज़ी” रिश्तों से लेकर विदेशी कंपनियों के भारत छोड़ने तक
    22 May 2022
    हर बार की तरह इस हफ़्ते भी, इस सप्ताह की ज़रूरी ख़बरों को लेकर आए हैं लेखक अनिल जैन..
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : 'कल शब मौसम की पहली बारिश थी...'
    22 May 2022
    बदलते मौसम को उर्दू शायरी में कई तरीक़ों से ढाला गया है, ये मौसम कभी दोस्त है तो कभी दुश्मन। बदलते मौसम के बीच पढ़िये परवीन शाकिर की एक नज़्म और इदरीस बाबर की एक ग़ज़ल।
  • diwakar
    अनिल अंशुमन
    बिहार : जन संघर्षों से जुड़े कलाकार राकेश दिवाकर की आकस्मिक मौत से सांस्कृतिक धारा को बड़ा झटका
    22 May 2022
    बिहार के चर्चित क्रन्तिकारी किसान आन्दोलन की धरती कही जानेवाली भोजपुर की धरती से जुड़े आरा के युवा जन संस्कृतिकर्मी व आला दर्जे के प्रयोगधर्मी चित्रकार राकेश कुमार दिवाकर को एक जीवंत मिसाल माना जा…
  • उपेंद्र स्वामी
    ऑस्ट्रेलिया: नौ साल बाद लिबरल पार्टी सत्ता से बेदख़ल, लेबर नेता अल्बानीज होंगे नए प्रधानमंत्री
    22 May 2022
    ऑस्ट्रेलिया में नतीजों के गहरे निहितार्थ हैं। यह भी कि क्या अब पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन बन गए हैं चुनावी मुद्दे!
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License