NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
सामने आया बिहार पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का अमानवीय और शर्मसार करने वाला सच
बर्खास्त प्रशिक्षु महिला पुलिसकर्मियों के शोषण की कहानी आप भी सुनेंगे तो हैरत में पड़ जाएंगे। इन महिला पुलिसकर्मियों ने जब अपनी ये व्यथा महिला आयोग को सुनाई तो ऐसे-ऐसे सच सामने आए कि सभी सकते में आ गए।
अनिल अंशुमन
12 Nov 2018
BIHAR POLICE CASE
बर्खास्त प्रशिक्षु महिला पुलिसकर्मियों के समर्थन में कैंडल मार्च।

बीती 9 नवम्बर को जब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष व सदस्यों के सामने बिहार सरकार द्वारा बर्खास्त प्रशिक्षु महिला पुलिसकर्मियों ने अपनी व्यथा सुनाई तो सभी सकते में पड़ गयीं। बिहार पुलिस प्रशिक्षण केंद्र जैसे महत्वपूर्ण संस्थान में उन सबों के साथ होनेवाली अमानवीयता का सच बेहद शर्मशार करनेवाला था।

उन्होंने बताया कि "पीरियड की परेशानी में विशेष छुट्टी मांगने पर कहा जाता था कि पहले इसका वीडियो बनाकर लाओ... सामान्य छुट्टी के बदले शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए कमरे में आने को कहा जाता था... बात बात पर गंदी–गंदी गालियाँ देकर हमारे अंगों की ओर इशारा करके अश्लील कॉमेंट्स किये जाते थे... विरोध करने पर बेशर्मी से धमकाया जाता था... केंद्र के डीएसपी और उनके शोहदे सहकर्मी हर प्रशिक्षु महिलाकर्मी के साथ यही व्यवहार करते थे...।" 

againest 2.PNG

महिला पुलिसकर्मियों ने महिला आयोग को बताया कि "10 अगस्त’18  को हमारी बहाली हुई और बिना पूरी ट्रेनिंग के हमें 15 अगस्त से ही ड्यूटी पर लगा दिया गया... 4 नवम्बर को हुए हंगामे की विभागीय जांच के अधिकारियों ने पक्षपात करते हुए घटना के मूल कारण को ही दबा दिया है। एक बार भी हमारा पक्ष या बयान नहीं लिया गया और न ही पूछा गया कि हमने ऐसा क्यों किया... केंद्र में पिछले 3 महीनों से हो रहे इस अमानवीयता से हमारी स्थिति आत्महत्या करने जैसी हो गयी थी.... तंग आकर ही हमने ऐसा किया है, लेकिन हमारी पीड़ा सुनने और हमें इंसाफ देने की बजाय हमें बर्खास्त कर आपराधिक मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं, हम कहाँ जाएँ कोई नहीं सुन रहा है।"
महिला आयोग की अध्यक्ष ने पूरी गंभीरता से संज्ञान लेकर कहा कि माहिला आरक्षियों ने जो आरोप लगाए हैं वो जघन्य अपराध की श्रेणी में आते हैं। प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि मामले की सही तरीके से जांच नहीं हुई है। अधिकारी ही अधिकारी की जांच करेंगे तो धांधली और एकपक्षीय कार्रवाई होगी। इसलिए मामले की जांच दूसरी एजेंसी से करायी जाय। साथ ही राज्य के डीजीपी से हर बिंदु पर बारीकी से जांच कर रिपोर्ट माँगने की भी बात कही। 
लेकिन राज्य महिला आयोग के इस पक्ष पर अभी तक सरकार या पुलिस महकमे की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं देना, दिखलाता है कि वे अपने फैसले पर ही अड़े हुए हैं और प्रशिक्षु महिला आरक्षियों के पक्ष में महिला आयोग के रुख की उन्हें कोई परवाह नहीं है। 
मुख्यमंत्री नितीश कुमार की भूमिका तो और भी हैरान करने वाली है, जो आये दिन महिला आरक्षण व सशक्तिकरण को अपनी सरकार की विशिष्ट उपलब्धि गिनाते नहीं थकते। 4 नवम्बर की घटना पर उन्होंने खुद पुलिस के आला अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी लेकिन आन्दोलनकारी प्रशिक्षु महिला आरक्षियों से कोई बात तक नहीं की और अब तो उनकी बर्खास्तगी और उन पर मुकदमे किये जाने पर मौन भी साधे हुए हैं। आन्दोलन करनेवाली 79 महिला प्रशिक्षुओं व उनका साथ देनेवाले अन्य 96 पुरुष प्रशिक्षुओं की बर्खास्तगी व गंभीर आपराधिक मुकदमे दायर कर दिखावे के लिए पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के कुछेक पुलिसवालों पर रस्मअदायगी की कार्रवाई की गयी है, लेकिन जिस मुख्य अफसर के कारण प्रशिक्षु सविता पाठक की जान गयी और जिन पर महिला आरक्षियों के साथ अनैतिक आचरण के अनगिनत गंभीर आरोप हैं, उसे हटाकर सिर्फ लाइन हाज़िर किया गया है। 
राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दोनों स्वयं को सन ‘74 के ऐतिहासिक छात्र आन्दोलन की उपज बताते हैं। ये विडंबना ही है कि उस आन्दोलन के समर्थन में बिहार के पुलिस कर्मियों ने मानवीयता दीखते हुए सरकार की नाफ़रमानी कर गोली चलाने से इनकार कर दिया था, लेकिन आज जब उनकी सरकार का शासन है और उन्हीं के राज्य की पुलिसकर्मी बेटियों ने अपनी मर्यादा और मानवीय अधिकारों के लिए 4 नवम्बर को नाफ़रमानी कर इंसाफ की आवाज़ उठायी तो उन्हें बर्खास्त कर अपराधी घोषित कर दिया है। पुलिस प्रशिक्षण केंद्र जैसे महत्वपूर्ण सरकारी संस्थान में महिलाकर्मियों के साथ महीनों से हो रहे यौनिक दुर्व्यवहार की संगीन घटना पर पर्दा डालकर मामले को दूसरा रंग देने में सरकार और पूरा पुलिस महकमा लगा हुआ है।  
ज्ञात हो कि चंद दिनों पूर्व ही वर्तमान बिहार की सरकार और पुलिस महकमे की ऐसी ही संदिग्ध भूमिका खुलकर सामने आयी जब मुज़फ्फापुर बालिका गृह में मासूम बच्चियों-नाबालिगों के साथ होनेवाले संस्थानिक हैवानियत कांड को रफा दफा करने की हरचंद कवायद हुई थी, जिसपर सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ गया। उसे मामले की सही जांच का ज़िम्मा बिहार की सरकार और पुलिस महकमे से लेकर सीबीआई को देना पड़ा। बढ़ते राज्यव्यापी जनदबाव और सीबीआई के कारण उस जघन्य काण्ड के सत्ता से जुड़े बड़े रसूखदार आरोपियों को मंत्री पद से हटाने से लेकर जेलों में बंद करने को विवश होना पड़ा है, सरकार का बस चलता तो न सिर्फ इन सबों को बचा लिया जाता बल्कि जाँच रिपोर्ट में घटना का होना भी गायब रहता, 4 नवम्बर को राज्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में हुए महिला प्रशिक्षुओं के हंगामे की घटना के मामले में भी राज्य की सरकार और पुलिस महकमा फिर वही रवैया अपना रहा है। सरकारी तंत्र की सड़ांध और पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का काला सच छिपाने के साथ साथ दोषी बड़े अधिकारीयों को बचाने के लिए विभाग की एकतरफा जांच में इस काण्ड के असली कारण को सिरे से ग़ायब कर मामले को दूसरा रंग दे दिया गया है, लेकिन कार्यस्थल पर यौनिक दुर्व्यवहार झेलनेवाली बर्खास्त महिला आरक्षियों द्वारा राज्य महिला आयोग का दरवाज़ा खटखटाने से लेकर मीडिया के जरिये अपना पक्ष सार्वजनिक करना , दिखलाता है कि अपने इन्साफ के लिए उन्होंने भी कमर कस ली है। उधर, सरकार और पुलिस विभाग त्योहार के बाद सभी आन्दोलनकारी प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों पर और कड़ी कार्रवाई करने की घोषणा कर रहा है तो दूसरी ओर, बर्खास्त महिला पुलिसकर्मियों के समर्थन में तथा इनके इंसाफ के लिए इन्हीं त्योहारों के बीच सड़कों पर प्रतिवाद का सिलसिला भी शुरू हो चुका है, जो धीरे धीरे राज्यव्यापी स्वरूप ले रहा है।
 

bihar police
female Trainee Police case
bihar mahila ayog
women commission
exploitation of women
Nitish Kumar

Related Stories

बिहार: पांच लोगों की हत्या या आत्महत्या? क़र्ज़ में डूबा था परिवार

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बिहार : दृष्टिबाधित ग़रीब विधवा महिला का भी राशन कार्ड रद्द किया गया

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

बिहार : सरकारी प्राइमरी स्कूलों के 1.10 करोड़ बच्चों के पास किताबें नहीं

बिहार : गेहूं की धीमी सरकारी ख़रीद से किसान परेशान, कम क़ीमत में बिचौलियों को बेचने पर मजबूर

बिहारः मुज़फ़्फ़रपुर में अब डायरिया से 300 से अधिक बच्चे बीमार, शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती

कहीं 'खुल' तो नहीं गया बिहार का डबल इंजन...

बिहार: नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने समान नागरिक संहिता का किया विरोध

बिहार में 1573 करोड़ रुपये का धान घोटाला, जिसके पास मिल नहीं उसे भी दिया धान


बाकी खबरें

  • सोनिया यादव
    क्या पुलिस लापरवाही की भेंट चढ़ गई दलित हरियाणवी सिंगर?
    25 May 2022
    मृत सिंगर के परिवार ने आरोप लगाया है कि उन्होंने शुरुआत में जब पुलिस से मदद मांगी थी तो पुलिस ने उन्हें नज़रअंदाज़ किया, उनके साथ दुर्व्यवहार किया। परिवार का ये भी कहना है कि देश की राजधानी में उनकी…
  • sibal
    रवि शंकर दुबे
    ‘साइकिल’ पर सवार होकर राज्यसभा जाएंगे कपिल सिब्बल
    25 May 2022
    वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़कर सपा का दामन थाम लिया है और अब सपा के समर्थन से राज्यसभा के लिए नामांकन भी दाखिल कर दिया है।
  • varanasi
    विजय विनीत
    बनारस : गंगा में डूबती ज़िंदगियों का गुनहगार कौन, सिस्टम की नाकामी या डबल इंजन की सरकार?
    25 May 2022
    पिछले दो महीनों में गंगा में डूबने वाले 55 से अधिक लोगों के शव निकाले गए। सिर्फ़ एनडीआरएफ़ की टीम ने 60 दिनों में 35 शवों को गंगा से निकाला है।
  • Coal
    असद रिज़वी
    कोल संकट: राज्यों के बिजली घरों पर ‘कोयला आयात’ का दबाव डालती केंद्र सरकार
    25 May 2022
    विद्युत अभियंताओं का कहना है कि इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 की धारा 11 के अनुसार भारत सरकार राज्यों को निर्देश नहीं दे सकती है।
  • kapil sibal
    भाषा
    कपिल सिब्बल ने छोड़ी कांग्रेस, सपा के समर्थन से दाखिल किया राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन
    25 May 2022
    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे कपिल सिब्बल ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। सिब्बल ने यह भी बताया कि वह पिछले 16 मई…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License