NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
शहरी रोज़गार गारंटी का केरल मॉडल
केरल सरकार की यह योजना मनरेगा के ही समान है, अर्थव्यवस्था में पर्याप्त रोज़गार के अभाव के चलते शहरी क्षेत्रों में सबसे ग़रीब तबक़ों के लिए न्यूनतम आजीविका सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह रोज़गार का कार्यक्रम अंतिम राहत है।
सुरजीत दास
25 Mar 2019
Translated by महेश कुमार
शहरी रोज़गार गारंटी का केरल मॉडल
केवल प्रतिनिधित्वीय उपयोग के लिए चित्र। सौजन्य: वेलेंचरी.इन

ग्रामीण ग़रीबों के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी योजना (मनरेगा) के साथ-साथ देश में बढ़ती बेरोज़गारी के बीच, केरल की राज्य सरकार के पास शहरी ग़रीबों के लिए एक अंतिम राहत का दिलचस्प रोज़गार कार्यक्रम है – जिसे अय्यंकाली शहरी रोज़गार गारंटी योजना(AUEGS) नाम दिया गया है। मनरेगा (MGNREGS) की तरह, यह भी एक मांग निर्धारित कार्यक्रम है – इस योजना को शहरी मामलों के निदेशालय, केरल सरकार द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है।
वेबसाइट कहती है कि, अय्यंकाली शहरी रोजगार गारंटी योजना (AUEGS) का लक्ष्य शहरी क्षेत्रों में लोगों की आजीविका की सुरक्षा को बढ़ाना है, जो एक शहरी घर में एक वर्ष में 100 दिनों की मज़दूरी-रोज़गार की गारंटी देता है, जिस घर के वयस्क सदस्य स्वैच्छिक रूप से कार्य करने के लिए काम की मांग करते हैं। इसका उद्देश्य केरल के शहरी क्षेत्रों में लोगों के लिए एक अधिकार-आधारित सामाजिक सुरक्षा के जाल को मज़बूत करना है, यह तब किया जा रहा है जब देश में रोजगार के अन्य विकल्प दुर्लभ या अपर्याप्त हैं।
योजना के डिज़ाइन और कार्यान्वयन की अपने आप में बहुत सी सीमाएँ हैं। हालांकि इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में सबसे ग़रीब लोगों को अर्थव्यवस्था में रोज़गार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध नहीं होने के कारण न्यूनतम आजीविका सुरक्षा प्रदान करने की योजना है। शहरी क्षेत्रों से यहाँ केवल शहर नहीं हैं, बल्कि शहरी क्षेत्रों में सभी नगर पालिका और निगम क्षेत्र भी शामिल होंगे। चूंकि मनरेगा (MGNREGS) को केवल ग्राम पंचायतों के माध्यम से लागू किया जाता है, पंचायत क्षेत्रों के बाहर के सभी क्षेत्र केरल में अय्यंकाली शहरी रोजगार गारंटी योजना (AUEGS) योजना के दायरे में आते हैं।

इस योजना की शुरुआत 11वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12) के हिस्से के रूप में अंतिम वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ़) सरकार के दौरान विकसित और शुरू की गई थी। केरल की बारहवीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) ने भी अय्यंकाली शहरी रोज़गार गारंटी योजना (AUEGS) के महत्व पर ज़ोर दिया था और उल्लेख किया था कि शहरी क्षेत्रों में ग़रीबी और रोज़गार की समस्याओं को कम करने के लिए इस योजना के प्रभावी कार्यान्वयन को अगले 3 वर्षों में प्राथमिकता दी जानी चाहिए। योजना के वर्तमान डिज़ाइन के अनुसार, श्रमिकों की न्यूनतम पात्रता निम्नानुसार होगी:
शहरी क्षेत्रों में रहने वाले और अकुशल मैनुअल काम करने के इच्छुक हर घर के वयस्क सदस्य नगरनिगम/नगर पालिका के साथ अपना नाम पंजीकृत कर सकते हैं, जिसके अधिकार क्षेत्र में वे रहते हैं। अय्यंकाली शहरी रोज़गार गारंटी योजना (AUEGS) के तहत प्रक्रिया के बाद, नगरपालिका या निगम सभी श्रमिकों को जॉब कार्ड जारी करेंगे जो पंजीकरण के 15 दिनों के भीतर योजना के तहत पंजीकृत होंगे। एक पंजीकृत घर का हर वयस्क सदस्य जिसका नाम जॉब कार्ड में दिखाई देगा, योजना के तहत अकुशल मैनुअल काम के लिए आवेदन करने का हक़दार होगा क्योंकि आवेदक किसी भी वर्ष में अधिकतम 100 दिन प्रति घर काम का अनुरोध कर सकता है। मनरेगा (MGNREGS) की तरह, आवेदक को आवेदन प्राप्त होने के 15 दिनों के भीतर या जिस तारीख़ को वह अग्रिम आवेदन के मामले में काम करना चाहता है, उसके बाद उसे अकुशल मैनुअल काम उपलब्ध कराया जाएगा। इस तरह से महिलाओं को भी प्राथमिकता दी जाएगी कि लाभार्थी में कम से कम 50 प्रतिशत महिलाएँ हों। काम के लिए आवेदक को एक दिनांकित रसीद दी जाएगी। आवेदक, जिसे काम दिया जाता है, उन्हें लिखित रूप में और शहरी स्थानीय निकाय के कार्यालय द्वारा सार्वजनिक नोटिस द्वारा सूचित किया जाएगा। जहाँ तक ​​संभव हो, आवेदक के निवास के 5 किलोमीटर के दायरे में रोज़गार उपलब्ध कराया जाएगा। यदि ऐसे दायरे के बाहर रोज़गार उपलब्ध कराया जाता है, तो श्रमिकों को अतिरिक्त मज़दूरी के रूप में मज़दूरी दर का 10 प्रतिशत भुगतान किया जाएगा।


अब तक, मनरेगा (MGNREGS) योजना में मज़दूरी दर (2018 में केरल में प्रति दिन 271 रुपये है) यह मज़दूरी इसी दर के बराबर होगी। हालांकि, चूंकि शहरी क्षेत्रों में रहने की औसत लागत अपेक्षाकृत अधिक है (यही कारण है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए राज्य में अलग-अलग दो ग़रीबी की रेखाएँ हैं), शहरी रोज़गार गारंटी कार्यक्रम के तहत मज़दूरी भी मनरेगा (MGNREGS) मज़दूरी से अधिक होनी चाहिए।
योजना का ध्यान निम्नलिखित कार्यों पर रहेगा:
जल संरक्षण और जल संचयन, सूखा से निजात का काम (इसके तहत वनीकरण, वृक्षारोपण और हरियाली गतिविधियों सहित), सूक्ष्म सिंचाई कार्य, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के परिवारों के स्वामित्व वाली भूमि की सिंचाई सुविधा का प्रावधान और बीपीएल और केंद्र प्रायोजित लाभार्थियों से संबंधित भूमि योजना, जल भराव क्षेत्रों में जल निकासी, भूमि विकास, बाढ़ नियंत्रण और जल संरक्षण कार्यों सहित जल भराव क्षेत्रों में जल निकासी, कलस्टर में अनुपूरक कार्य, कॉलोनियों में नवीकरण कार्य, सार्वजनिक स्थानों पर जमा मलबा/कचरे को हटाने सहित पारंपरिक जल निकायों का नवीनीकरण AUEGS के तहत सड़कों, भवनों और पुलों का निर्माण, धातुकरण, तारबंदी और मरम्मत प्रतिबंधित शामिल है।
हालांकि, इस योजना के तहत ज़रूरत से ज़्यादा काम लाने की तत्काल ज़रूरत है, जो शहरी क्षेत्रों के लिए अधिक अनुकूल हैं।


इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि पूरे देश में अय्यंकाली शहरी रोज़गार गारंटी योजना (AUEGS) जैसी शहरी (नगर निगम और निगम) क्षेत्रों में इस तरह के रोज़गार के अंतिम राहत कार्यक्रम की तत्काल आवश्यकता है। जब शहरी बेरोज़गारी बढ़ रही है, तो यह न केवल खाद्य सुरक्षा और आजीविका के लिए, बल्कि काम की मांग में आए अवसाद के दौरान कुल मांग से बेरोज़गारी कम होगी और मज़दूरी बेहतर होगी, तो स्वचालित रूप से इन नौकरियों की मांग में कमी आएगी। । कीन्स-कहन गुणक प्रक्रिया के माध्यम से, ये नौकरियाँ आगे रोज़गार के अवसर पैदा करती हैं।
केरल की वर्तमान एलडीएफ़ सरकार को इस अत्यंत महत्वपूर्ण योजना को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अधिक ध्यान देना चाहिए। केरल में शहरी बेरोज़गारी देश में सबसे ज़्यादा है। लेकिन अय्यंकाली शहरी रोज़गार गारंटी योजना (AUEGS) नौकरियों की मांग अब तक की तुलना में बहुत कम है। कम मज़दूरी की वजह से, योजना के वर्तमान डिज़ाइन और सभी निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में इसके कार्यान्वयन के बारे में गंभीर मुद्दे शामिल हैं। हालांकि, किसी योजना के सुधार के बारे में आगे की आलोचना और चर्चा केवल तभी संभव हो सकती है जब यह मौजूद हो। भारत में सभी राज्यों में इस तरह की योजना की आवश्यकता तब बढ़ जाती है जब ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बेरोज़गारी और कम मज़दुरी पर काम करने जैसे ठेका प्रथा वर्तमान संदर्भ में अधिक महत्वपूर्ण रूप से ज़्यादा है। लेकिन इसे आवश्यक राजनीतिक इच्छाशक्ति के बिना महसूस नहीं किया जा सकता है और आगे नव निर्वाचित केंद्र सरकार को प्राथमिकता के आधार पर इस तरह के कार्यक्रम को लागू करना होगा। राजनीतिक दलों को अपने चुनाव घोषणा पत्र में शहरी रोज़गार गारंटी योजना रखने की मांग को शामिल करना चाहिए।
 

Kerala
LDF Government
Left Democratic Front in Kerala
Urban Employment Guarantee Programme
urban poor
Urban Unemployment
MGNREGS
Ayyankali Urban Employment Guarantee Scheme
Modi government
UNEMPLOYMENT IN INDIA
Urban Unemployment in India
Employment Scheme under LDF Government

Related Stories

किसानों और सत्ता-प्रतिष्ठान के बीच जंग जारी है

ज़रूरी है दलित आदिवासी मज़दूरों के हालात पर भी ग़ौर करना

मई दिवस: मज़दूर—किसान एकता का संदेश

किसान-आंदोलन के पुनर्जीवन की तैयारियां तेज़

ग्राउंड रिपोर्टः डीज़ल-पेट्रोल की महंगी डोज से मुश्किल में पूर्वांचल के किसानों की ज़िंदगी

सावधान: यूं ही नहीं जारी की है अनिल घनवट ने 'कृषि सुधार' के लिए 'सुप्रीम कमेटी' की रिपोर्ट 

मोदी सरकार की वादाख़िलाफ़ी पर आंदोलन को नए सिरे से धार देने में जुटे पूर्वांचल के किसान

राजस्थान ने किया शहरी रोज़गार गारंटी योजना का ऐलान- क्या केंद्र सुन रहा है?

किसानों को आंदोलन और राजनीति दोनों को साधना होगा

किसान आंदोलन की जीत का जश्न कैसे मना रहे हैं प्रवासी भारतीय?


बाकी खबरें

  • srilanka
    न्यूज़क्लिक टीम
    श्रीलंका: निर्णायक मोड़ पर पहुंचा बर्बादी और तानाशाही से निजात पाने का संघर्ष
    10 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने श्रीलंका में तानाशाह राजपक्षे सरकार के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन पर बात की श्रीलंका के मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. शिवाप्रगासम और न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सत्यम् तिवारी
    रुड़की : दंगा पीड़ित मुस्लिम परिवार ने घर के बाहर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पुलिस-प्रशासन ने मिटाया
    10 May 2022
    गाँव के बाहरी हिस्से में रहने वाले इसी मुस्लिम परिवार के घर हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा में आगज़नी हुई थी। परिवार का कहना है कि हिन्दू पक्ष के लोग घर से सामने से निकलते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगाते…
  • असद रिज़वी
    लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी
    10 May 2022
    एक निजी वेब पोर्टल पर काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर की गई एक टिप्पणी के विरोध में एबीवीपी ने मंगलवार को प्रोफ़ेसर रविकांत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में घेर लिया और…
  • अजय कुमार
    मज़बूत नेता के राज में डॉलर के मुक़ाबले रुपया अब तक के इतिहास में सबसे कमज़ोर
    10 May 2022
    साल 2013 में डॉलर के मुक़ाबले रूपये गिरकर 68 रूपये प्रति डॉलर हो गया था। भाजपा की तरफ से बयान आया कि डॉलर के मुक़ाबले रुपया तभी मज़बूत होगा जब देश में मज़बूत नेता आएगा।
  • अनीस ज़रगर
    श्रीनगर के बाहरी इलाक़ों में शराब की दुकान खुलने का व्यापक विरोध
    10 May 2022
    राजनीतिक पार्टियों ने इस क़दम को “पर्यटन की आड़ में" और "नुकसान पहुँचाने वाला" क़दम बताया है। इसे बंद करने की मांग की जा रही है क्योंकि दुकान ऐसे इलाक़े में जहाँ पर्यटन की कोई जगह नहीं है बल्कि एक स्कूल…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License