NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
सरकार एयर इंडिया सहित 30 सार्वजनिक औद्योगिक इकाइयों के निजीकरण को तैयार
मुनाफे वाली और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सरकार पूरी तरह विनिवेश के लिए तैयार हैं।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
11 Jan 2018
air india

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय कैरियर एयर इंडिया सहित कम से कम 30 केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) को बेचने की कोशिश तेज़ कर दी है I

आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीईए) ने नीति आयोग की सिफारिशों के आधार पर शेयरों की बिक्री के लिए सिद्धांत रूप से मंजूरी दे दी है।

एयर इंडिया

निजीकरण में तेज़ी लाने के इरादे से यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि केंद्र सरकार ने बुधवार को एयर इंडिया में विदेशी एयरलाइंस द्वारा निवेश की मंजूरी दे दी है।

नए नियमों के अनुसार एयर इंडिया में "सरकारी अनुमोदन मार्ग" के तहत 49% तक ही विदेशी एयरलाइन के निवेश करने की अनुमति होगी।

नागरिक उड्डयन सचिव राजीव नयन चौबे ने मिंट से कहा कि, "हम फरवरी में निश्चित रूप से अभिव्यक्ति की (निवेश कि चाहत) मांग करेंगे।" चौबे ने कहा कि एयर इंडिया के लिए संभावित बोलीदाताओं से अभिव्यक्ति की (निवेश कि चाहत) मांग के लिए निमंत्रण तैयार किया जा रहा है और यह एक मंत्री समूह को सौंप दिया जाएगा जो राष्ट्रीय वाहक के निजीकरण का रास्ता प्रशस्त करेगा।

मिंट की रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व में जिसे अर्न्स्ट एंड यंग के रूप में जाना जाता है, उसे निजीकरण के प्रयासों पर सलाह देने के लिए सरकार द्वारा नियुक्त किया गया है। एक अधिकारी ने द टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "हम जून तक इस प्रक्रिया को पूरा करेंगे।"

संसदीय पैनल की सिफारिश पर सरकार ने यह कदम उठाया है कि एयर इंडिया के विनिवेश के निर्णय को पांच साल तक स्थगित किया जाना चाहिए।

परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी संसदीय स्थायी समिति ने अपनी मसौदा रिपोर्ट में कहा है कि एयर इंडिया को इसके टर्नअराउंड लक्ष्य हासिल करने के लिए पांच साल का समय दिया जाना चाहिए और सरकार को अपने ऋण को माफ़ कर देना चाहिए। समीति ने सिफारिश की है कि सरकार को एयर इंडिया के निजीकरण के अपने फैसले की समीक्षा करनी चाहिए और साथ ही "हमारे राष्ट्रीय वाहक के विनिवेश के विकल्प" की संभावना का पता लगाना चाहिए जो कि हमारे लिए राष्ट्रीय गौरव का प्रतिक है।

हालांकि, नीति आयोग ने सिफारिश की कि एयरलाइन में रणनीतिक रूप से विनिवेश किया जाना चाहिए, संसदीय पैनल ने यह भी कहा कि यह नीति आयोग द्वारा केवल बिजनेस प्वाइंट से एयर इंडिया का मूल्यांकन करना सही नहीं होगा।

राष्ट्रीय खनिज विकास निगम

राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) में 2.52 प्रतिशत सरकारी हिस्सेदारी के दो दिवसीय ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) 9 और 10 जनवरी को हुआ था, जबकि 2016-17 में इसने 2589.14 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था। संस्थागत निवेशकों ने 6.36 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई थी - उनके लिए 3.79 करोड़ शेयरों से 1.68 गुना को आरक्षित किया गया, जबकि खुदरा निवेशकों ने 8.58 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई थी - उनके लिए सिर्फ आरक्षित 1.59 करोड़ शेयरों में से 5.4 गुना को आरक्षित किया गया।

भारी निजीकरण की ओर

मोदी सरकार कथित रूप से रुपये इकट्ठा करने का लक्ष्य है वित्त वर्ष 2018-19 में पीएसयू स्टॉक बिक्री के माध्यम से 55,000 करोड़ का है।

इस वर्ष केंद्र ने सार्वजनिक क्षेत्र के शेयर बिक्री के माध्यम से 52,500 करोड़ रुपये इकठ्ठा किये। 2017-18 के लिए 72,500 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है।

वित्त मंत्रालय ने एयर इंडिया, ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और इंडियन मेडिसिन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड सहित छह सार्वजनिक उपक्रमों के रणनीतिक विनिवेश के लिए योजना तैयार की है, इसमें आईआरसीटीसी, आईआरसीओएन लिमिटेड, मिश्रा धातु निगम और माजगन डॉक लिमिटेड जैसे कई अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के शेयर शामिल हैं जिन्हें प्रारंभिक और अधिक सार्वजनिक पेशकश के माध्यम से बाजार में बिक्री के लिए रखा जाएगा।

द हिन्दू बिजनेस लाइन में एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, "भारत-22 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड, जिसने केंद्र को 14,500 रूपए की बढ़ोतरी करने में मदद की, वह 2018-19 के लिए एक विकल्प भी है।" केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 1 फरवरी को केन्द्र बजट में केंद्र की विनिवेश योजना की घोषणा की थी, अखबार ने कहा।

वित्त राज्य मंत्री, पौन राधाकृष्णन द्वारा राज्यसभा में दिए गए जवाब के मुताबिक सरकार ने अब तक 24 केंद्रीय पीएसयू या उनके इकाइयों के रणनीतिक विनिवेश के लिए 'सिद्धांततः' अनुमोदन दे दिया है। और ये निम्नानुसार हैं:

इसमें स्कूटर इंडिया लिमिटेड, ब्रिज एंड रूफ इंडिया लिमिटेड, प्रोजेक्ट एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड, पवन हंस लिमिटेड, भारत पंप कंप्रेसर्स लिमिटेड, सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, हिंदुस्तान प्रीफैब लिमिटेड, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड, हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट लिमिटेड (सहायक कंपनी), फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड एनएसडीसी, एनएसडीसी, एनएसडीसी, एनएसडीसी, एनएसडीसी, एनएसडीसी, एनएसडीसी, एनएसडीसी, एनएसडीआई, लिमिटेड, एयर इंडिया, ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड, इंडियन मेडिसिंस एंड फार्मास्युटिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड, कर्नाटक एंटीबायोटिक्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और आईटीडीसी के यूनिट्स / जेवी आदि शामिल हैं।

सरकार ने बीईएमएल के रणनीतिक विनिवेश को स्थगित कर दिया है, एक रक्षा पीएसयू जोकि निजीकरण के खतरे के तहत आ गया है।

AIR India
privatization
BJP
PSU
Narendra modi
NITI Aayog

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License