NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
धन्यवाद... शुक्रिया... थैंक यू--मोदी जी
बड़ा वाला थैंक यू--भक्तों को थैंक यू करने का मौका देने के लिए। वर्ना आप से क्या छुपा है कि कोरोना की महामारी ने कैसा हाल-बेहाल कर रखा था।
राजेंद्र शर्मा
28 Jun 2021
धन्यवाद... शुक्रिया... थैंक यू--मोदी जी
फ़ोटो साभार: सोशल मीडिया

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद--मोदी जी!

शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया--मोदी जी!

थैंक यू, थैंक यू, थैंक यू--मोदी जी!

हार्दिक धन्यवाद--सारे इंडिया वालों को टीका लगाने का और वह भी मुफ्त में टीका लगाने का वादा करने के लिए।

तहेदिल से शुक्रिया--कश्मीर को खुली जेेल बनाने के दो साल भी पूरे होने का इंतजार किए बिना, कश्मीरी नेताओं को बातचीत के लिए बुलाने और वह भी अपनेे घर बुलाने और दिल्ली तो दिल्ली, दिल से दूरी भी दूर करने का वादा करने के लिए।

बड़ा वाला थैंक यू--भक्तों को थैंक यू करने का मौका देने के लिए। वर्ना आप से क्या छुपा है कि कोरोना की महामारी ने कैसा हाल-बेहाल कर रखा था। महामारी के चक्कर में हाल तो सब का ही बुरा था, पर भक्तों का हाल सबसे बुरा था। देख रहे थे कि कोरोना के नाम लेकर, तरह-तरह की बीमारियों से बीमार पड़कर झुंड के झुंड अस्पतालों पर टूट रहे थे और अस्पतालों में बैड से लेकर वेंटीलेटर तक की कमी पैदा कर के, आपकी सरकार की बदनामी करा रहे थे। पर सिर्फ चुपचाप देखते रहने को मजबूर थे। देख रहे थे कि दवाओं से लेकर, आक्सीजन तक के बिना जान देने से पहले, लोग कैमरों पर तड़प-तड़प कर भी दिखा रहे थे और आत्मनिर्भर भारत का दुनिया भर में मजाक उड़वा रहे थे। पर भक्त बेचारे खून का घूंट पीने को मजबूर थे।

भक्त देख रहे थे कि कैसे कोविड के झूठे-सच्चे शिकार, मुर्दे बनकर श्मशानों/ कब्रिस्तानों में लाइनें लगा रहे थे और बहुत से तो नदियों के तट पर रेत में लेेटे-लेटे या नदियों में तैरते-तैरते ही, सरकारी गिनती को मुंह चिढ़ा रहे थे और दुनिया भर में महानुभाव की छवि की लुगदी बना रहे थे। फिर भी आपके भक्त बेचारे सिर्फ तमाशबीन बनकर बैठे रहने पर मजबूर थे। दबी-जुबान में कभी इसकी शिकायत भी करते कि हालात इतने खराब भी नहीं हैं जितने बताए जा रहे हैं, तो इसके उलाहनों की बाढ़ का ही सामना करना पड़ता कि तड़पते लोग जब मदद के लिए पुकार रहे थे, तब आप लोग कहां थे? मदद करने जाते तो यह भी तो मानना पड़ता कि कुछ कमी थी। खामखां में कोई मदद नहीं मांगता। योगी जी की तरह हर कोई मदद मांगने वालों पर मुकद्दमा तो कर नहीं सकता था, सो चुप ही भली थी।

खैर बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने वो वाले बुरे दिन खत्म कराए और फिर से हम भक्तों के अच्छे दिन आए। आपके टीके वाले मास्टर स्ट्रोक ने हम भक्तों के सारे दु:ख-दलिद्दर दूर कर दिए। आपकी मेहरबानी कि हमें एक बार फिर इसका मौका मिला कि आपके लख-लख धन्यवाद कर सकें। सुबह के सारे अखबारों में मुखपृष्ठ पर आपकी तस्वीरें देखकर जाग सकें और टीवी पर दिन भर आपकी ही तस्वीरें देखने के बाद थककर सो सकें। चाहेे टीके का भारी टोटा हो, चाहे टीका सबके लिए न हो, चाहे चार में से एक टीका तीन गुने-चार गुने दाम का हो, फिर भी उसे सबके लिए मुफ्त टीका बता सकें और इसके लिए हजारों करोड़ रुपये के विज्ञापनों से आपकी छवि की मरम्मत कर सकें। और मोदी जी के मुफ्त टीके के ईवेंट के प्रचार की आंधी से इस तरह की नामाकूल सच्चाइयों को सात फुट नीचे गाढ़ सकें कि पुराने भारत में भी टीके तो हमेशा मुफ्त ही थे और बाकी ज्यादातर देशों में भी, शुरू में तो इस बार न्यू इंडिया का भी टीका मुफ्त ही था, बाद में आपको ख्याल आया कि टीका सब को मुफ्त क्यों देना तो पैसा लगा दिया, सुप्रीम कोर्ट ने डंडा चलाया तो अब राज्यों के लिए टीका मुफ्त करा दिया। सवाल-ववाल सब फिजूल हैं, आप जो भी करते हैं, मास्टर स्ट्रोक ही होता है।

पहले राज्य पैसा भर रहे थे, वह भी मास्टर स्ट्रोक था, अब मोदी जी का मुफ्त टीका तो खैर मास्टर स्ट्रोक है ही, जिसने ट्रोल सेनाओं को फिर से जगा दिया। एक बार फिर धन्यवाद कि फिर से संघ परिवार का कारोबार चलवा दिया। योगी जी, येद्दि जी से सबसे जोरों से धन्यवाद करा दिया, यह दूसरी बात है कि वे लहक-लहक कर मुफ्त टीके के लिए धन्यवाद दे रहे थे और पब्लिक गद्दी के अभयदान के लिए धन्यवाद सुन रही थी।

अब जब हम भक्तों का कारोबार फिर से चल निकला है, आप को भी यूपी वगैरह की बहुत फिक्र करने की जरूरत नहीं है। आप देख लेना, हम एक-एक कर सब को जगा लेंगे मंदिर भी, मुल्ला मुलायम भी, धर्मांतरण भी, लव जेहाद भी, गोरक्षा भी, मुसलमानों की बढ़ती आबादी भी, मदरसे की पढ़ाई भी, विदेशी घुसपैठ भी। बस शाह साहब योगी जी को और छोटी जातियों के समीकरणों को संभाले रहें। और आप धुआंधार, यूपी के टूर मारते रहें। माना कि बंगाल वालों ने जो किया है, उसके बाद दिल में एक डर सा बैठ गया है, फिर भी यूपी में रामजी भी तो हैं हमारा बेड़ा पार कराने के लिए। बस मंदिर के लिए जमीन खरीद में घोटालों का रामजी सीरियसली बुरा नहीं मान जाएं। खैर! आप का इसलिए भी धन्यवाद कि आपने जून लगते-लगते हमारा सामान्य कारोबार चलवा दिया। अब से लगेंगे तभी तो अगले फरवरी-मार्च तक पब्लिक का दिमाग फिरा पाएंगे। और किसानों का भी जरूर आप कुछ न कुछ कर ही लेंगे, सो उसके लिए भी एडवांस में धन्यवाद।

आखिर में एक स्पेशल धन्यवाद। देश को इमर्जेंसी-2 देने के लिए। सन सतहत्तर से देश उसी पचहत्तर वाली इमर्जेंसी पर अटका हुआ था। आप आए तो देश में इमर्जेंसी-2 आयी। आपकी वाली को अभी से इमर्जेंसी का डेल्टा प्लस वेरिएंट कहा जा रहा है--पहले से ज्यादा मारक, पहले से ज्यादा संक्रामक। सत्तर वाली इमर्जेंसी में जो नहीं हुआ, वह सब भी अब हो रहा है। एक बार फिर धन्यवाद।

(इस व्यंग्य आलेख के लेखक वरिष्ठ पत्रकार और लोकलहर के संपादक हैं।) 

Coronavirus
COVID-19
Modi poster
Thank You Modi ji Poster
Free vaccines
sarcasm

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत

आर्थिक रिकवरी के वहम का शिकार है मोदी सरकार

कोरोना अपडेट: देश में 84 दिन बाद 4 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 

कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,706 नए मामले, 25 लोगों की मौत

कटाक्ष:  …गोडसे जी का नंबर कब आएगा!

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 2,685 नए मामले दर्ज


बाकी खबरें

  • भाषा
    ईडी ने फ़ारूक़ अब्दुल्ला को धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया
    27 May 2022
    माना जाता है कि फ़ारूक़ अब्दुल्ला से यह पूछताछ जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) में कथित वित्तीय अनिमियतता के मामले में की जाएगी। संघीय एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    एनसीबी ने क्रूज़ ड्रग्स मामले में आर्यन ख़ान को दी क्लीनचिट
    27 May 2022
    मेनस्ट्रीम मीडिया ने आर्यन और शाहरुख़ ख़ान को 'विलेन' बनाते हुए मीडिया ट्रायल किए थे। आर्यन को पूर्णतः दोषी दिखाने में मीडिया ने कोई क़सर नहीं छोड़ी थी।
  • जितेन्द्र कुमार
    कांग्रेस के चिंतन शिविर का क्या असर रहा? 3 मुख्य नेताओं ने छोड़ा पार्टी का साथ
    27 May 2022
    कांग्रेस नेतृत्व ख़ासकर राहुल गांधी और उनके सिपहसलारों को यह क़तई नहीं भूलना चाहिए कि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई कई मजबूरियों के बावजूद सबसे मज़बूती से वामपंथी दलों के बाद क्षेत्रीय दलों…
  • भाषा
    वर्ष 1991 फ़र्ज़ी मुठभेड़ : उच्च न्यायालय का पीएसी के 34 पूर्व सिपाहियों को ज़मानत देने से इंकार
    27 May 2022
    यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की पीठ ने देवेंद्र पांडेय व अन्य की ओर से दाखिल अपील के साथ अलग से दी गई जमानत अर्जी खारिज करते हुए पारित किया।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    “रेत समाधि/ Tomb of sand एक शोकगीत है, उस दुनिया का जिसमें हम रहते हैं”
    27 May 2022
    ‘रेत समाधि’ अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाला पहला हिंदी उपन्यास है। इस पर गीतांजलि श्री ने कहा कि हिंदी भाषा के किसी उपन्यास को पहला अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार दिलाने का जरिया बनकर उन्हें बहुत…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License