‘हफ्ते की बात, उर्मिलेश के साथ’ के इस अंक में चर्चा हुई मोदी के नेतृत्त्व वाली भाजपा सरकार की असफलताओं की और उन्हें छिपाने के हो रहे प्रयासों कीI उर्मिलेश के मुताबिक सवर्णों द्वारा किये गये भारत बंद के पीछे यही साज़िश थी कि असल मुद्दों से लोगों को भटका दिया जायेI