NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
सुपर पावर भारत की कुपोषित संतानें और अंधी संसद!
विश्व में सबसे ज़्यादा कुपोषण के शिकार बच्चे हिंदुस्तान में हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल लगभग 3 लाख बच्चों की भूख से मौत होती है। 
राज कुमार
03 Aug 2019
 Malnourished
image courtesy: Development News

जून बीत चुका है। वही जून जिसमें जापानी बुखार ने 600 से ज़्यादा बच्चों की जान ले ली थी। अब अगस्त है। अब बच्चों के स्वास्थ्य और मौतों को लेकर वो आक्रोष नहीं है। इस आक्रोष को जगाने के लिये एक महीने में कम से कम 600 बच्चों की मौत अपरिहार्य हो गई है। अन्यथा दुनिया बहुत सुंदर है और बागों में बहार है। हमें ठंडी मौत मर रहे बच्चे दिखाई नहीं देते। एक रिपोर्ट के अनुसार हिंदुस्तान में हर महीने 833 बच्चे भूख से मर जाते हैं। वही बच्चे जिन्हें हम भगवान का रूप कहते हैं और देखकर लाड़-दुलार करने लगते हैं।

विश्व में सबसे ज़्यादा कुपोषण के शिकार बच्चे हिंदुस्तान में हैं। ग्लोबल न्यूट्रिशन रिपोर्ट 2018 के अनुसार विश्व के कुल अविकसित बच्चों का एक तिहाई हिंदुस्तान से है। कुपोषण का सीधा सा मतलब है कि खाने को भोजन नहीं है। ना बच्चे के लिये और ना ही उस मां के लिए जो ख़ून और भोजन की कमी के बावजूद बच्चा पैदा कर लेती है। ये भारत माता है। जो ख़ुद भी कुपोषित है और जिसकी संतानें भी भात-भात कहके भूख से मर जाती है। उस देश में जहां ना सिर्फ संसद लगती है बल्कि संसद में भारत माता के जयकारे भी लगते हैं। जहां पोषण के लिए कई योजनाएं हैं और खाद्य सुरक्षा की गारंटी है। ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2018 के हिसाब से भारत 119 देशों में103वें नंबर पर है। विश्व शक्ति बनने का एक रूप ये भी है।

नीति आयोग के आंकड़ों के अनुसार जिन पांच राज्यों में सबसे ज़्यादा बच्चे अंडरवेट हैं उनमें हैं पहले नंबर पर झारखंड दूसरे पर बिहार तीसरे पर मध्य प्रदेश चौथे पर उत्तर प्रदेश और पांचवें पर गुजरात है।

उत्तर प्रदेश मे मात्र आक्सिज़न की कमी से ही बच्चों की मौत नहीं होती बल्कि कुपोषण और भूख से भी बच्चे मरते हैं। राज्य पोषण मिशन की एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पांच वर्ष तक के 54 लाख बच्चे कुपोषण से ग्रस्त हैं।

नेशनल फैमली हैल्थ सर्वे-4 के मुताबिक़, आज़मगढ़ में 61 फ़ीसदी बच्चे कुपोषण का शिकार हैं, जबकि दूसरे नंबर पर शाहजहांपुर है, जहां 54 फ़ीसदी बच्चे कुपोषित हैं। 

रिपोर्ट कहती है कि इसके अलावा 33 जिले ऐसे हैं, जहां लगभग 30 फ़ीसदी बच्चे कुपोषण का शिकार हैं. इनमें मुख्यमंत्री का गोरखपुर भी शामिल है। 

हालांकि सरकार की तरफ़ से राज्य के 39 जिलों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए शबरी संकल्प योजना संचालित कर रही है।

इसके अलावा 1368734 बच्चे अति कुपोषित हैं, लिहाजा इन्हें रेड कैटेगरी में रखा गया है। इन पर तत्काल ध्यान देने की ज़रूरत होती है, वरना इनकी मौत भी हो सकती है।

एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल लगभग 3 लाख बच्चों की भूख से मौत होती है। 

समझने की बात है कि भूख से मौत कब होती है। जब पैसे के नाम पर धेला और खाने के नाम पर पत्थर भी नहीं रहते। ग़ौरतलब है कि भूख से जिनकी मौतें हुईं वो सब के सब सरकारी योजनाओं के लिए इलिजिबल थे। हैरानी की बात ये है कि इस दौरान इन योजनाओं के लिए फ़ंड रीलिज़ भी हुआ है और ख़र्च भी हुआ है।

संवेदनहीनता के मामले में तो हम सुपर पावर बन ही चुके हैं। क्योंकि बच्चों की मौते हमें दहलाती नहीं हैं।

Malnourished
child hunger in India
children death
japani bukhar
chamki bukhar
children deaths
infant mortality rate
deaths due to hunger

Related Stories

बिहारः मुज़फ़्फ़रपुर में अब डायरिया से 300 से अधिक बच्चे बीमार, शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती

भूख लोगों को खा जाएगी, जागो सरकार!

दोहरा संकट : बिहार में कोरोना के साथ चमकी बुख़ार भी शुरू, लेकिन व्यवस्था वही बदहाल

आज तो मूल्यांकन का दिन था, लेकिन तमाशे में बीत गया...

कोरोना संकट से भारत में भुखमरी की समस्या कितनी बड़ी है?

चिंता : निमोनिया से बच्चों की मौत के मामले में भारत दूसरे स्थान पर

चमकी बुखार: बच्चों की मौत के लिए लीची से अधिक आर्थिक असमर्थता, सरकारी लापरवाही जिम्मेदार

बिहार ही नहीं पूरे देश में बीमार है स्वास्थ्य सेवा!

जश्न मनाते हुक्मरान और डली भर गुड़, ग्लास भर दूध के इन्तजार में मरते बच्चे

चमकी बुखार रोका जा सकता था इन मौतों को : डॉ. वंदना


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में फिर से हो रही कोरोना के मामले बढ़ोतरी 
    20 May 2022
    देश में दो दिनों तक गिरावट के बाद फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 2,259 नए मामले सामने आए हैं। 
  • पारस नाथ सिंह
    राज्यपाल प्रतीकात्मक है, राज्य सरकार वास्तविकता है: उच्चतम न्यायालय
    20 May 2022
    सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी हत्याकांड के एक दोषी एजी पेरारिवलन को रिहा कर दिया, क्योंकि तमिलनाडु के राज्यपाल ने राज्य मंत्रिमंडल की सज़ा को माफ़ करने की सलाह को बाध्यकारी नहीं माना।
  • विजय विनीत
    मुद्दा: ज्ञानवापी मस्जिद का शिवलिंग असली है तो विश्वनाथ मंदिर में 250 सालों से जिसकी पूजा हो रही वह क्या है?
    20 May 2022
    ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े सवालों का जवाब ढूंढने के लिए ‘न्यूज़क्लिक’ के लिए बनारस में ऐसे लोगों से सीधी बात की, जिन्होंने अपना बचपन इसी धार्मिक स्थल पर गुज़ारा।
  • पार्थ एस घोष
    पीएम मोदी को नेहरू से इतनी दिक़्क़त क्यों है?
    19 May 2022
    यह हो सकता है कि आरएसएस के प्रचारक के रूप में उनके प्रशिक्षण में ही नेहरू के लिए अपार नफ़रत को समाहित कर दी गई हो। फिर भी देश के प्रधानमंत्री के रूप में किए गए कार्यों की जवाबदेही तो मोदी की है। अगर…
  • abhisar
    न्यूज़क्लिक टीम
    ज्ञानवापी, ताज, क़ुतुब पर बहस? महंगाई-बेरोज़गारी से क्यों भटकाया जा रहा ?
    19 May 2022
    बोल के लब आज़ाद हैं तेरे के इस एपिसोड में अभिसार शर्मा सवाल उठा रहे हैं कि आखिर क्यों जनता को महंगाई, बेरोज़गारी आदि मुद्दों से भटकाया जा रहा है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License