'हफ्ते की बात, उर्मिलेश के साथ' के इस एपिसोड में उर्मिलेश ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल में दिए गए अनेक फैसलों पर चर्चा की। उर्मिलेश के अनुसार अयोध्या फैसले पर भाजपा द्वारा मनाया गया जश्न दर्शाता है कि पार्टी जनता को मंदिर मस्जिद की राजनीति में फँसाकर रखना चाहती है। वहीं भीमा कोरेगाँव पर आये फैसले से सरकार, शोषितों के लिए आवाज़ उठाने वालों को स्पष्ट चेतावनी दे रही है।