NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
'सुशासन' में हिन्दू-मुसलमान, ब्राह्मण-दलित बच्चों के लिए अलग-अलग कक्षाएं
बिहार का ये विद्यालय अन्य विद्यालयों से बहुत अलग है, यहाँ जातिगत और धार्मिक आधार पर कक्षाओं का वर्गीकरण किया गया है। और यह काफी लंबे समय से चल रहा है।
मुकुंद झा
18 Dec 2018
जी.ए उच्च माध्यमिक (+2) विद्यालय
फोटो साभार : प्रभात खबर

बिहार के वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड का  जी.ए उच्च माध्यमिक (+2) विद्यालय। यह सरकारी विद्यालय है। 1932 से स्थापित। यह स्कूल, राज्य के अन्य सरकारी स्कूलों के मुकाबले सुविधा के मामले में कुछ अलग नहीं है। यहाँ शिक्षक छात्र का अनुपात 80:1 (अस्सी छात्रों पर एक शिक्षक) है जो शिक्षा के अधिकार अधिनयम 30:1 से बहुत ही कम है। लेकिन यह एक मामले में अन्य विद्यालयों से बहुत अलग है, यहाँ जातिगत और धार्मिक आधार पर कक्षाओं का वर्गीकरण किया गया है। और यह काफी लंबे समय से चल रहा है |

यह कोई सामान्य घटना नहीं है। भाजपा और जदयू शासित बिहार राज्य का यह एक सरकारी विद्यालय है। इनकी स्थापना बच्चों के शैक्षिक विकास के साथ शिक्षा के माध्यम से समाज में व्याप्त जातिगत और धार्मिक असामनता के उन्मूलन के लिए  है। लेकिन जब  ये  ही इन असमानताओं और भेदभाव को बढ़ावा दे रहे हैं तो हमें एक बार फिर से सोचने कि जरूरत है।  ऐसी घटना हमारी शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है कि हम ऐसी शिक्षा से कैसे समाज का निर्माण कर रहे हैं?

यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व में भी ऐसी घटनाएं सामने आई हैं। अभी कुछ महीने पूर्व ही भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम के विद्यालय में कक्षाओ का वर्गीकरण धर्म के आधार पर किया गया था। जब यह मीडिया के सामने आया तब लोगों को पता चला कि जो बच्चे पिछले दिनों तक एक साथ पढ़ते थे, अचानक ही उन्हें उनके नामों के आधार पर अलग-अलग कर दिया गया है। इस पर तब स्कूल की तरफ से सफाई दी गई थी कि “सेक्शन का बदलाव एक मानक प्रक्रिया है। सभी स्कूलों में होता है। यह प्रबंधन का फैसला था कि जो सबसे अच्छा हो किया जाए ताकि शांति बनी रहे, अनुशासन हो और पढ़ने का अच्छा माहौल हो। बच्चों को धर्म का क्या पता, लेकिन वे दूसरी चीज़ों पर लड़ते हैं। कुछ बच्चे शाकाहारी हैं इसलिए अंतर हो जाता है। हमें सभी शिक्षकों और छात्रों के हितों का ध्यान रखना होता है।”

क्या यह सफाई पर्याप्त है? इस लिहाज़ से धर्म ही नहीं, शाकाहारी और मांसाहारी के नाम पर बच्चों को बांट देना चाहिए? ठीक इसी तरह  की बेतुकी  सफाई बिहार के वैशाली के मामले में वहाँ  की प्रधानाचार्या मीना कुमारी द्वारा मीडिया में दी गई है कि हमने बच्चों का वर्गीकरण शिक्षा में सुविधा एवं अलग-अलग योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक से हो इसलिए किया है। इसका कोई भी विरोध नहीं कर रहा है। बच्चों के साथ कोई जातिगत भेदभाव नहीं किया जाता है।

मीना जी की इस सफाई से ही कई अन्य सवाल खड़े हो रहे हैं जिनके जबाब उन्हें देने चाहिए। पहला क्या देश में केवल इसी स्कूल में योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ? जिस कारण इन्हें कक्षाओं का वर्गीकरण जाति और धर्म आधारित करना पड़ा। दूसरा वो कह रही हैं कि इसका कोई विरोध नहीं कर रहा है। इसका अर्थ अगर कोई विरोध न करे तो हर कृत्य उचित है।

यह पूरा प्रकरण साफ तौर पर जाहिर करता है कि ये योजनाओं के किर्यान्वयन का सवाल नहीं है, ये इनकी छोटी और सांप्रदायिक सोच का परिणाम है।

इस पूरे मामले में न्यूज़क्लिक से बात करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, लालगंज अरविंद कुमार तिवारी ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिलने के बाद  वह विद्यालय के निरीक्षण के लिए गए। उन्होंने कहा “प्रथमदृष्टया मामला सत्य प्रतीत होता है। जब वो वहाँ पहुंचे तो बच्चो से तो नहीं मिले लेकिन उन्होंने छात्रों की हाज़िरी वाले रजिस्टर (उपस्थिति पंजिका) देखे जिससे साफ दिख रहा था कि कक्षाओं का वर्गीकरण जाति के आधार पर किया गया है।”

आगे वो कहते हैं कि “इस पूरे मामले की जानकारी  डीईओ को रिपोर्ट भेजी जा रही है। उच्च पदाधिकारियों के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।”

समाचार एजंसियों के अनुसार इस विद्यालय में मुस्लिम और हिंदू छात्रों को विभिन्न वर्गों और कमरों में बैठने के लिए बनाया जाता है। दलितों, ओबीसी और ऊपरी जाति के लिए अलग-अलग कक्षाएं हैं। यह इतना व्यवस्थित है कि दलितों और मुस्लिम छात्रों को शायद ही कभी अन्य कक्षाओं में जाने का कोई मौका मिलता है। स्कूल के बाहर, हालांकि, धर्म और जाति रेखाओं में कटौती करने वाले सभी छात्र एक साथ खेलते हैं, स्कूल में एक साथ आते हैं और अपने साथियों के साथ घर लौटते हैं।

इस पूरे मामले में औपचारिकता पूरा करते हुए शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने एक रटा रटाया बयान मीडिया को दिया जिसमें वो कह रहे हैं कि  “अगर किसी विद्यालय में ऐसी व्यवस्था है तो वह पूर्णत गलत है, जाति और धर्म  के आधार पर बच्चों को वर्गों में बांटा जाना स्वीकार नहीं किया जा सकता है।  इसकी जांच करायी जायेगी, दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। किसी को भी नहीं बख़्शा जाएगा।”

पूरा मामला बेहद ही आपत्तिजनक है। विवाद इसी को लेकर है। और होना भी चाहिए। ये वर्गीकरण  की मानसिकता बता रहा है और ये भी बता रहा है कि हम कैसा शैक्षिक माहौल तैयार कर रहे हैं।

G.a. high school
Lalganj
Vaishali
Bihar
Discrimination
caste discrimination
Religious discrimination
education
Education crises
Nitish Kumar
jdu-bjp

Related Stories

बिहार: पांच लोगों की हत्या या आत्महत्या? क़र्ज़ में डूबा था परिवार

बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

बिहारः नदी के कटाव के डर से मानसून से पहले ही घर तोड़कर भागने लगे गांव के लोग

कर्नाटक पाठ्यपुस्तक संशोधन और कुवेम्पु के अपमान के विरोध में लेखकों का इस्तीफ़ा

विचारों की लड़ाई: पीतल से बना अंबेडकर सिक्का बनाम लोहे से बना स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी

मिड डे मिल रसोईया सिर्फ़ 1650 रुपये महीने में काम करने को मजबूर! 

जौनपुर: कालेज प्रबंधक पर प्रोफ़ेसर को जूते से पीटने का आरोप, लीपापोती में जुटी पुलिस

बच्चे नहीं, शिक्षकों का मूल्यांकन करें तो पता चलेगा शिक्षा का स्तर


बाकी खबरें

  • रवि कौशल
    डीयूः नियमित प्राचार्य न होने की स्थिति में भर्ती पर रोक; स्टाफ, शिक्षकों में नाराज़गी
    24 May 2022
    दिल्ली विश्वविद्यालय के इस फैसले की शिक्षक समूहों ने तीखी आलोचना करते हुए आरोप लगाया है कि इससे विश्वविद्यालय में भर्ती का संकट और गहरा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    पश्चिम बंगालः वेतन वृद्धि की मांग को लेकर चाय बागान के कर्मचारी-श्रमिक तीन दिन करेंगे हड़ताल
    24 May 2022
    उत्तर बंगाल के ब्रू बेल्ट में लगभग 10,000 स्टाफ और सब-स्टाफ हैं। हड़ताल के निर्णय से बागान मालिकों में अफरा तफरी मच गयी है। मांग न मानने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल का संकेत दिया है।
  • कलिका मेहता
    खेल जगत की गंभीर समस्या है 'सेक्सटॉर्शन'
    24 May 2022
    एक भ्रष्टाचार रोधी अंतरराष्ट्रीय संस्थान के मुताबिक़, "संगठित खेल की प्रवृत्ति सेक्सटॉर्शन की समस्या को बढ़ावा दे सकती है।" खेल जगत में यौन दुर्व्यवहार के चर्चित मामलों ने दुनिया का ध्यान अपनी तरफ़…
  • आज का कार्टून
    राम मंदिर के बाद, मथुरा-काशी पहुँचा राष्ट्रवादी सिलेबस 
    24 May 2022
    2019 में सुप्रीम कोर्ट ने जब राम मंदिर पर फ़ैसला दिया तो लगा कि देश में अब हिंदू मुस्लिम मामलों में कुछ कमी आएगी। लेकिन राम मंदिर बहस की रेलगाड़ी अब मथुरा और काशी के टूर पर पहुँच गई है।
  • ज़ाहिद खान
    "रक़्स करना है तो फिर पांव की ज़ंजीर न देख..." : मजरूह सुल्तानपुरी पुण्यतिथि विशेष
    24 May 2022
    मजरूह सुल्तानपुरी की शायरी का शुरूआती दौर, आज़ादी के आंदोलन का दौर था। उनकी पुण्यतिथि पर पढ़िये उनके जीवन से जुड़े और शायरी से जुड़ी कुछ अहम बातें।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License