अपने ख़ास कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह बता रही हैं कि कैसे मोदी सरकार और उसकी जनविरोधी नीतियों को किसानों ने एक बार फिर चुनौती और चेतावनी दी है। किसान आज 6 महीने बाद भी पहले दिन की तरह डटकर खड़े हैं। इस मुद्दे पर भाषा सिंह ने बात की, किसान नेता दर्शन पाल, उग्राहा, अमोलक सिंह से और साथ ही अर्थशास्त्री-नारीवादी नवशरण कौर तथा गुजरात के सामाजिक कार्यकर्ता देव देसाई से।