NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कृषि
विज्ञान
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
कीटनाशक प्रदूषण के जोखिम की ज़द में विश्व के 64% कृषि क्षेत्र
जिन क्षेत्रों को ज़्यादा ख़तरा है, उनमें 34% क्षेत्र उच्च जैव विविधता वाले क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा, उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों का 19% निम्न और निम्न मध्यम आय वाले देशों में हैं। जबकि पांच प्रतिशत उन क्षेत्रों से सम्बन्धित हैं जहाँ पानी की ज़्यादा कमी है।
संदीपन तालुकदार
03 Apr 2021
कीटनाशक प्रदूषण के जोखिम की ज़द में विश्व के 64% कृषि क्षेत्र
प्रतीकात्मक फ़ोटो: साभार: पिनटेरेस्ट

कीटनाशक न सिर्फ़ स्वास्थ्य से जुड़ी समस्यायें पैदा करते हैं बल्कि ये पर्यावरण के लिए भी ख़तरा हैं। नेचर जियोसाइंस में प्रकाशित एक अध्ययन का मानना है कि खेतीबाड़ी में कीटनाशकों के इस्तेमाल के चलते प्रदूषण का ख़तरा बढ़ गया है। इस अध्ययन में कहा गया है कि दुनिया की तक़रीबन 64% कृषि क्षेत्र कीटनाशक प्रदूषण के चलते ख़तरे में हैं और उस भूमि का 31% क्षेत्र ज़्यादा जोखिम की ज़द में है। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के एक समूह द्वारा आयोजित इस अध्ययन में 168 देशों को शामिल किया गया था।

ख़ास तौर पर एशिया में इस प्रदूषण के उच्च जोखिम वाले सबसे ज़्यादा कृषि क्षेत्र है। चीन, जापान, मलेशिया, फ़िलीपींस जैसे एशियाई देश, जिनमें से कुछ देश खाद्य कटोरे माने जाते हैं और एक बड़ी आबादी का पेट भरते हैं, वे कीटनाशक प्रदूषण के उच्च जोखिम वाले देशों में शामिल हैं।

द नेचर के इस अध्ययन में यह भी कहा गया है कि उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में 34% उच्च जैव विविधता से जुड़े हुए क्षेत्र हैं। इसके अलावा, उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों का 19% निम्न और निम्न मध्यम आय वाले देशों में है, जबकि पांच प्रतिशत उन क्षेत्रों से सम्बन्धित हैं, जहाँ पानी की ज़्यादा कमी है।

इस अध्ययन में 168 देशों को शामिल किया गया है और कीटनाशक प्रदूषण के जोखिम का सामना कर रहे देशों को चिह्नित करते हुए एक वैश्विक मानचित्र तैयार किया गया है।

फ़ोटो: साभार: डाउन टू अर्थ

इस अध्ययन के अग्रणी लेखक और सिडनी विश्वविद्यालय में एक रिसर्च एसोसिएट फ़ियोना तांग को उद्धृत करते हुए कहा गया है, “हमारे अध्ययन से पता चला है कि दुनिया की 64% कृषि योग्य भूमि पर कीटनाशक प्रदूषण का ख़तरा है। यह इसलिए अहम है क्योंकि इस व्यापक वैज्ञानिक अध्ययन में पाया गया है कि कीटनाशक प्रदूषण का मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।”

कृषि क्षेत्रों में इस्तेमाल किये जाने वाले कीटनाशक सतह और भू-जल दोनों में मिल जाते हैं जिससे जल निकाय प्रदूषित हो जाते हैं। इसका लगातार होता इस्तेमाल जल निकायों से मिलने वाले पानी की उपयोगिता को कम कर देता है।

इस अध्ययन में इस बात की चेतावनी दी गयी है कि कीटनाशकों के बेहद इस्तेमाल से पारिस्थितिक तंत्र असंतुलित हो सकता है और वे जल स्रोत तबाह हो सकते हैं जिन पर मनुष्यों और अन्य जानवरों का अस्तित्व निर्भर है।

“स्कूल ऑफ़ सिविल इंजीनियरिंग और सिडनी इंस्टीट्यूट ऑफ़ एग्रीकल्चर में एक एसोसिएट प्रोफ़ेसर और इस अध्ययन के लेखकों में से एक फेडेरिको मैगी का कहना है, “हालांकि, ओशिनिया के कृषि क्षेत्र कीटनाशक प्रदूषण के सबसे कम जोखिम वाले क्षेत्र हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया का मर्रे-डार्लिंग बेसिन इस लिहाज़ से एक उच्च जोखिम वाला क्षेत्र माना जाता है। दोनों क्षेत्र पानी की कमी की समस्याओं से जूझ रहे हैं और दोनों ही उच्च जैव विविधता वाले क्षेत्र हैं।”

वैश्विक आबादी में वृद्धि और इसकी वजह से होने वाली वैश्विक खाद्य मांग में होने वाली बढ़ोत्तरी के चलते वैश्विक स्तर पर कीटनाशक के इस्तेमाल के बढ़ने की संभावना है। यह ग्लोबल वार्मिंग और मानव निर्मित जलवायु परिवर्तन से भी जुड़ा हुआ है। ग्लोबल वार्मिंग में हो रही बढ़ोत्तरी के साथ कीटों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने जा रही है और इससे कृषि क्षेत्रों पर इन कीटों के हमले भी बढ़ने जा रहे हैं। कीटों के इस बढ़ते हमले से निपटने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा कीटनाशकों के इस्तेमाल किये जाने की संभावना है।

इस अध्ययन के लेखकों ने एक ज़्यादा स्थायी कृषि मॉडल को लेकर एक ऐसी वैश्विक रणनीति का आह्वान किया है, जो कि कीटनाशक के इस्तेमाल को रोक पाये और उन्होंने खाद्य अपव्यय पर लगाम लगाने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया है।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे

Study Says 64% of World’s Farmland at Risk of Pesticide Pollution

Pesticide Pollution
climate change
Pesticide Pollution in Farm Land
Asia at High Risk of Pesticide Pollution
global warming
Food Insecurity and Pesticide Use

Related Stories

कभी कृषि, रोज़गार और जलवायु परिवर्तन को आपस में मिलाकर सोचा है?


बाकी खबरें

  • कुशाल चौधरी, गोविंद शर्मा
    बिहार: रोटी-कपड़ा और ‘मिट्टी’ के लिए संघर्ष करते गया के कुम्हार-मज़दूर
    21 May 2022
    गर्मी के मौसम में मिट्टी के कुल्हड़ और मिट्टी के घड़ों/बर्तनों की मांग बढ़ जाती है, लेकिन इससे ज्यादा रोज़गार पैदा नहीं होता है। सामान्य तौर पर, अधिकांश कुम्हार इस कला को छोड़ रहे हैं और सदियों पुरानी…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में ओमिक्रॉन के स्ट्रेन BA.4 का पहला मामला सामने आया 
    21 May 2022
    देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 2,323 नए मामले सामने आए हैं | देश में अब कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख 34 हज़ार 145 हो गयी है। 
  • विनीत तिवारी
    प्रेम, सद्भाव और इंसानियत के साथ लोगों में ग़लत के ख़िलाफ़ ग़ुस्से की चेतना भरना भी ज़रूरी 
    21 May 2022
    "ढाई आखर प्रेम के"—आज़ादी के 75वें वर्ष में इप्टा की सांस्कृतिक यात्रा के बहाने कुछ ज़रूरी बातें   
  • लाल बहादुर सिंह
    किसानों और सत्ता-प्रतिष्ठान के बीच जंग जारी है
    21 May 2022
    इस पूरे दौर में मोदी सरकार के नीतिगत बचकानेपन तथा शेखचिल्ली रवैये के कारण जहाँ दुनिया में जग हंसाई हुई और एक जिम्मेदार राष्ट्र व नेता की छवि पर बट्टा लगा, वहीं गरीबों की मुश्किलें भी बढ़ गईं तथा…
  • अजय गुदावर्ती
    कांग्रेस का संकट लोगों से जुड़ाव का नुक़सान भर नहीं, संगठनात्मक भी है
    21 May 2022
    कांग्रेस पार्टी ख़ुद को भाजपा के वास्तविक विकल्प के तौर पर देखती है, लेकिन ज़्यादातर मोर्चे के नीतिगत स्तर पर यह सत्तासीन पार्टी की तरह ही है। यही वजह है कि इसका आधार सिकुड़ता जा रहा है या उसमें…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License