NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
साहित्य-संस्कृति
भारत
राजनीति
तिरछी नज़र : लीजिए, मैं भी बन गया मोदी भक्त!
जब से राइट साइड का विजन ठीक हो गया है तब से मुझे मोदी जी से मोहब्बत हो गई है। मुझे लगता है कि मैं मोदी भक्त बन गया हूं…।
डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
21 Jul 2019
Symbolic Picture
प्रतीकात्मक तस्वीर। साभार : CNBC TV18

दायीं आंख का आपरेशन हो गया। दायीं आंख पर छाया जाला हट गया है और अब बिल्कुल साफ साफ दिखने लगा है। राइट आंख का विज़न अब राइट हो गया है और और अब बस राइट ओर ही देख पा रहा हूं क्योंकि लेफ्ट आंख अभी भी मोतियाबिंद की शिकार है। 

जब से राइट साइड का विजन ठीक हो गया है तब से मुझे मोदी जी से मोहब्बत हो गई है। मुझे लगता है कि मैं मोदी भक्त बन गया हूं।  ऐसा नहीं है कि मोदी जी से मोह सिर्फ मुझे ही हुआ है। मुझे तो मोह इसलिये हुआ है क्योंकि मेरी राइट आंख का आपरेशन हुआ है। पर और भी बहुत सारे लोगों को मोदी जी से मोह हो गया है और उन्हें मोदी जी से मोह इसलिये हुआ क्योंकि उनका कहीं से मोहभंग हो गया। हाल ही में तेलुगु देशम के चार राज्यसभा सदस्यों का अपने दल से मोहभंग हो गया। कर्नाटक के और गोवा के बहुत सारे एमएलए का अपनी पार्टी से मोहभंग हो गया। हाल ही में नीरज शेखर का समाजवादी पार्टी से मोहभंग हो गया। अपने दल से मोहभंग होकर सभी को मोदी जी से मोह हो गया और सभी भाजपा में शामिल हो गये। पर मेरे मोदी जी से मोह का कारण किसी से मोहभंग होना नहीं है। मुझे तो दायीं आंख के मोतियाबिंद के ठीक होने के कारण ही मोदी जी से मोह हुआ है।

tirchi najar after change new_23.png

जबसे मुझे मोदी जी से मोह हुआ है तबसे मुझे लगता है कि देश ने मोदी जी को उतना नहीं दिया जितना कि देश को उन्हें देना चाहिए था। मोदी जी देश के पहले प्रधानमंत्री बनने चाहिए थे। पर ऐसा न हो पाया क्योंकि देश मोदी जी के पैदा होने से पहले ही स्वतंत्र हो गया। अंग्रेजों को भी न जाने क्यों जाने की इतनी जल्दी पडी़ थी। कोई साठ सत्तर साल और रुक जाते तो मोदी जी ही देश के पहले प्रधानमंत्री बनते। और ये कांग्रेस ने भी, देश की आजादी के लिए पता नहीं क्यों इतनी जल्दी मचानी शुरू कर दी। देश के लिए प्रधानमंत्री अभी तैयार ही नहीं था कि देश स्वतंत्र हो गया। आरएसएस और हिन्दू महासभा को पता था कि अभी प्रधानमंत्री जी देश का भार वहन करने के लिए तैयार नहीं हैं । इसीलिए आरएसएस ने, हिन्दू महासभा ने कोई कोशिश ही नहीं की, देश की आजादी के लिए। बल्कि वे चाहते रहे कि अंग्रेज अभी और राज करते रहें। 1942 के अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन का आरएसएस और हिन्दू महासभा ने विरोध भी किया।

पर अब जब देश 2014 से पहले ही 1947 में आजाद हो गया था तो किसी न किसी को तो प्रधानमंत्री बनाना ही था। लोगों ने जवाहर लाल नेहरू को बना दिया। और उन्होंने क्या किया? देश का बेडा़ गर्क कर दिया! एम्स बनाया, आईआईटी बनाईं, आईआईएम बनाए। इसरो भी बनाया और एटोमिक रिसर्च सेंटर भी बनाया। बड़े बड़े बांध बनाए। और कहा कि ये बांध, ये आईआईटी, ये कारखाने, ये अनुसंधान संस्थान, ये ही आधुनिक भारत के मंदिर हैं। हम सब समझते हैं, राम मंदिर नहीं बनवा सकते थे इसीलिए इन सब चीजों को ही मंदिर कह दिया। मोदी जी इसीलिए सबसे ज्यादा बुराई नेहरू की ही करते हैं। नेहरू सत्रह साल देश के प्रधानमंत्री रहे पर एक भी ढंग के मंदिर का निर्माण नहीं करा सके। कहा देश के लोगों में साइंटिफिक टैंपरामेंट बनाना है। क्या हमारे देश में साइंटिफिक टैंपरामेंट नहीं था। ये जो हजारों लाखों साल से इतनी सारी वैज्ञानिक उन्नति देश ने की थी, जो कि महाभारत, रामायण और बाकी सारे ग्रंथों मे वर्णित है, क्या सब बिना वैज्ञानिक दृष्टिकोण के थी। नेहरू ने सचमुच ही देश को बर्बाद कर दिया, देश की सोच को बर्बाद कर दिया। व्हाट्सऐप यूनिवर्सिटी से तो मुझे यह भी पता चला है कि नेहरू मुसलमान थे, उनके मां-बाप, दादा-परदादा सब मुसलमान थे। व्हाट्सऐप यूनिवर्सिटी की नई खोज यह है कि ये जो ममता है न, ममता बनर्जी, ये भी मुसलमान है। ये जो व्हाट्सऐप यूनिवर्सिटी है न, यह भाजपा की है और इसे मोदी जी भी लाईक करते हैं। बिल्कुल ही सच्ची और अच्छी है, व्हाट्सऐप यूनिवर्सिटी।

नेहरू ही नहीं, नेहरू के बाद भी कोई भी प्रधानमंत्री काम का नहीं निकला, सिवाय शास्त्री जी के और बाजपेयी जी के। लेकिन वे भी बस ठीक ठाक, कामचलाऊ प्रधानमंत्री थे। इतना भी मैं, मजबूरी में सिर्फ इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि मोदी जी करीब करीब बाकी सब की बुराई करते रहते हैं सिवाय इन दोनों के। वैसे अच्छे ये दोनों भी नहीं थे क्योंकि मोदी जी ने दिल खोल कर तारीफ इन दोनों की भी कभी नहीं की। अब मैं ठहरा मोदी भक्त,  राइट आंख के मोतियाबिंद के आपरेशन के बाद तो मैं मोदी भक्त बन ही गया हूँ। मुझे पता है मोदी जी हमेशा सच ही बोलते हैं। सच कि सिवाय कुछ नहीं बोलते हैं। और अगर गलती से कुछ मुंह से झूठ निकल भी जाये तो वह, हम भक्तों के लिए तो, सच ही बन जाता है। अब मोदी जी जिसकी बुराई करें, वह गंदा। मोदी जी जिसकी बढाई करें वह अच्छा। अब मोदी जी ने, जहां तक मुझे याद आता है, सरदार पटेल को छोड़ कर किसी और की बढाई कभी की नहीं है। यहां तक कि बुराई करने में पिछले सत्तर साल में बनी किसी की भी सरकार को नहीं छोड़ते। जब भी बोलते हैं, बोलते हैं पिछले सत्तर साल में कोई काम नहीं हुआ। जब मोदी जी सत्तर साल का जिक्र करते हैं तो बाजपेयी जी की सरकार को भी नहीं छोड़ते। 

खैर हम बात कांग्रेसी प्रधानमंत्रियों की ही करते हैं। उन्हीं की वजह से ही, जैसा हमारे मोदी जी बताते हैं, देश की यह दशा हुई है। कांग्रेसियों में से एक इंदिरा थी। हमारे मोदी जी उनकी भी सिर्फ एक ही अच्छाई याद करते हैं, इमरजेंसी की। मोदी जी हर बार 25 जून को, या फिर और अन्य मौकों पर, इमरजेंसी को जरूर याद कर लेते हैं। इंदिरा गांधी ने और भी कुछ बेकार के काम किये थे जैसे बैंकों का राष्ट्रीयकरण, प्रीवीपर्स समाप्त करना, पाकिस्तान पर विजय प्राप्त कर बांग्लादेश बनाना आदि। पर मेरे मोदी जी को बस इमरजेंसी ही याद आती है। मोदी जी जानते हैं, इंदिरा गांधी के राज में इमरजेंसी ही एकमात्र ऐसी घटना हुई, जो अनुकरणीय है। लेकिन मोदी जी का इंदिरा गांधी की आलोचना करना ठीक ही बनता है। इंदिरा गांधी को इमरजेंसी लगाने के लिए घोषणा करने की क्या आवश्यकता थी, बिना घोषणा के भी तो लगाई जा सकती थी।

एक और हुए, राजीव गांधी। लोग कहते हैं कि देश में कम्प्यूटर ये ही लेकर आये थे। पर इसका मतलब यह थोड़ी न है कि आप बोफोर्स घोटाले से बरी हो गये। कोर्ट ने बरी कर दिया हो पर मोदी जी ने तो बरी नहीं किया है न। हम भक्तों के लिए मोदी जी सबसे बड़े कोर्ट हैं। राजीव गांधी को कोर्ट ने बरी कर दिया फिर भी वह सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी है। प्रज्ञा ठाकुर को कोर्ट ने बरी नहीं किया है, फिर भी वह निर्दोष है क्योंकि मोदी जी उसे निर्दोष मानते हैं। हम मोदी जी के पीछे हैं। कोर्ट जो माने वो माने पर हम तो वही मानते हैं जो मोदी जी मानते हैं।

जो लोग थोड़े समय के लिए प्रधानमंत्री रहे, उनकी तो हम बात ही नहीं करते हैं। फिर नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री रहे पर उनके किये को सुलझाने के लिए बाजपेयी जी को आना पडा़। और ‘मौनमोहन सिंह’ के किये को सुलटाने मोदी जी को। ये दोनों ही इतना चुपचाप रहते थे कि इनके बाद बोलने वाला प्रधानमंत्री चाहिए था और आया भी। मोदी जी बताते हैं, मनमोहन सिंह शावर के नीचे बरसाती पहन कर नहाने की कला जानते थे। हमारे मोदी जी तो बाल्टी लोटा लेकर नहाते हैं। जिस अंग को चाहे भिगोते हैं, और जिस अंग को चाहे सूखा रखते हैं। 

मेरी सलाह : अब जबकि हमारा (भाजपा का) संसद में पूर्ण बहुमत है, मेरी सलाह है कि मोदीजी से पहले के सभी प्रधानमंत्रियों को कार्यवाहक प्रधानमंत्री घोषित कर, मोदी जी को देश का पहला प्रधानमंत्री घोषित कर देना चाहिए। इससे देश को पहला काम करने वाला प्रधानमंत्री मिल जायेगा।

(लेखक पेशे से चिकित्सक हैं।)

tirchi nazar
Political satire
Narendra modi
BJP
Hindutva Agenda

Related Stories

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने कथित शिवलिंग के क्षेत्र को सुरक्षित रखने को कहा, नई याचिकाओं से गहराया विवाद

उर्दू पत्रकारिता : 200 सालों का सफ़र और चुनौतियां

तिरछी नज़र: सरकार-जी, बम केवल साइकिल में ही नहीं लगता

विज्ञापन की महिमा: अगर विज्ञापन न होते तो हमें विकास दिखाई ही न देता

तिरछी नज़र: बजट इस साल का; बात पच्चीस साल की

…सब कुछ ठीक-ठाक है

तिरछी नज़र: ‘ज़िंदा लौट आए’ मतलब लौट के...

राय-शुमारी: आरएसएस के निशाने पर भारत की समूची गैर-वैदिक विरासत!, बौद्ध और सिख समुदाय पर भी हमला

बना रहे रस: वे बनारस से उसकी आत्मा छीनना चाहते हैं

तिरछी नज़र: ओमीक्रॉन आला रे...


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License