NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
साहित्य-संस्कृति
भारत
राजनीति
तिरछी नज़र : श्राप देने की कला
आज भी हमारे देश में एक से बढ़कर एक साधु साध्वी हैं जो श्राप देने की कला में पारंगत हैं। वे किसी को भी श्राप दे कर उसे स्वर्ग, ओह सॉरी नरक, पहुंचा सकते हैं।
डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
16 Jun 2019
सांकेतिक तस्वीर
Image Courtesy : News18.com

प्राचीन भारत में एक कला होती थी जिसे श्राप देने की कला कहा जाता था। उस समय यह कला कुछ तपस्वी, मुनियों आदि को ही उपलब्ध होती थी। प्राचीन ग्रंथों में ऐसे बहुत सारे दृष्टांत उपलब्ध हैं, जिनमें ऋषि गण किसी को भी श्राप दे कर उसका अहित कर देते थे। उसके उलट भी एक कला होती थी जिसे वर या वरदान देने की कला कहा जाता था।

ये दोनों कलायें बहुत ही कठिनाई से, लम्बी तपस्या के बाद प्राप्त होती थी। मुनिवर कठिन और लम्बी तपस्या कर अपने इष्टदेव को प्रसन्न किया करते थे। जब इष्टदेव प्रसन्न हो प्रकट होते थे तो तपस्या रत मुनि उनसे फलस्वरूप श्राप देने या वर देने की कला मांग लेते थे। पुराने ग्रंथों में श्राप देने की या वर देने के बहुत से दृष्टांत मिलते हैं। जब भी श्राप दिया जाता था, साथ ही उससे निजात पाने का उपाय भी बता दिया जाता था।

tirchi najar after change new_18.png

यह आवश्यक नहीं होता था कि जिसे श्राप दिया जाये उसकी गलती ही हो। भगवान राम के काल में अहिल्या को श्राप मिला था और वह पत्थर की बन गई थी। उसके श्राप मिलने में उसकी क्या गलती थी यह तो गौतम ऋषि को भी नहीं पता था। पर उन्हें क्रोध आ गया था और वह श्राप दिये बिना शांत नहीं हो सकता था। साथ ही उसकी काट भी बता दी। देवराज इंद्र के छूने के पाप से मिले श्राप के कारण पत्थर बनी अहिल्या, राम के छूने से फिर महिला बन गयी। वह तो भगवान राम की कृपा से राम जी ने वनवास के समय वह रास्ता चुना जिसमें अहिल्या शिला बनी पड़ी थी। अन्यथा अहिल्या अभी तक पड़ी रहती।

महाभारत में भी श्राप और वरदान देने के बहुत से किस्से वर्णित हैं। यहां हम पांडवों की मां कुन्ती को मिले वर की बात करते हैं। कुन्ती को कुंवारेपन में ही महाऋषि दुर्वासा ने वर दिया था। वैसे ऐसा कम ही होता था कि दुर्वासा ऋषि वर दें। वे तो श्राप देने के लिए प्रसिद्ध थे। पर इस बार वर दे दिया। वर भी क्या दिया। जिसका स्मरण करोगी, उससे गर्भवती हो जाओगी। यह वर था या श्राप! खैर जो भी रहा हो, कुन्ती ने अपने कुंवारेपन में ही सूर्य का स्मरण किया और गर्भवती हो गई। उस समय के वर में इतनी शक्ति होती थी कि सिर्फ स्मरण करने भर से गर्भाधान हो जाता था। विवाह के बाद भी कुन्ती ने अपने पति से इसी प्रकार गर्भाधान किया। बाद में उसने अपने को मिले वर को अपनी सौत माद्री को भी ट्रांसफर कर दिया और माद्री भी इसी तरह से दो बार गर्भवती हुई। सारा विज्ञान एक तरफ और वरदान की शक्ति एक तरफ।

परन्तु ऐसा नहीं है कि यह कला काल के गर्त में समा गयी है। आज भी हमारे देश में एक से बढ़कर एक साधु साध्वी हैं जो श्राप देने की कला में पारंगत हैं। वे किसी को भी श्राप दे कर उसे स्वर्ग, ओह सॉरी नरक, पहुंचा सकते हैं। आजकल श्राप देने की शक्ति प्राप्त करने के लिए कठिन तप नहीं करना पड़ता है। आजकल तो कुछ आतंकवादी गतिविधियां कर और मुसलमानों को गाली दे कर यह शक्ति प्राप्त की जा सकती है।

अभी हाल में ही सांसद बनी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को तो श्राप देने में इतनी महारत हासिल है कि वे हेमंत करकरे को भी श्राप देकर मार सकती हैं। और उधर दूसरी ओर पुनर्निवाचित सांसद साक्षी महाराज हैं, जिन्होंने हारने की स्थिति में अपने इलाके के सभी वोटरों को श्राप देने की धमकी दे डाली थी। वह तो मोदी जी और चुनाव आयोग की कृपा से वह जीत गये अन्यथा उन्नाव चुनाव क्षेत्र के सारे वोटरों को श्राप झेलना पड़ता। इसके अतिरिक्त अवश्य ही और भी ऐसे सांसद,  एम एल ए आदि होंगे जिनमें श्राप देने की प्रतिभा होगी।

पर हमारे प्रधानमंत्री हैं, आजकल जगह जगह जा कर पाकिस्तान की, आतंकवाद की भत्सर्ना करते हैं। पहले भी मोहम्मद मसूद अजहर को सुरक्षा परिषद से विश्व आतंकवादी घोषित करवाने के लिए चीन की खुशामद करते रहे। अरे, साध्वी प्रज्ञा से कहा होता, वे श्राप दे मोहम्मद मसूद को वहीं का वहीं भस्म कर देतीं। न रहता बांस और न बजती बांसुरी। न बचता मसूद न सुरक्षा परिषद में पापड़ बेलने पड़ते।

अंतिम सलाहः प्रधानमंत्री जी को मेरी सलाह है कि विश्व नेताओं के सामने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर जी की श्राप देने की कला का प्रदर्शन करवा दें। सभी, इमरान तो क्या, पुतिन, डोनाल्ड और शी जिनपिंग भी, सभी कांपते कांपते भारत के चरणों में झुक जायेंगे।

(लेखक पेशे से चिकित्सक हैं।)

tirchi nazar
Satire
Political satire
dron sharma
Curse
Cursed
Pragya Singh Thakur
sadhvi pragya thakur
hemant karkare
sakshi maharaj
Narendra modi

Related Stories

तिरछी नज़र: सरकार-जी, बम केवल साइकिल में ही नहीं लगता

विज्ञापन की महिमा: अगर विज्ञापन न होते तो हमें विकास दिखाई ही न देता

तिरछी नज़र: बजट इस साल का; बात पच्चीस साल की

…सब कुछ ठीक-ठाक है

तिरछी नज़र: ‘ज़िंदा लौट आए’ मतलब लौट के...

बना रहे रस: वे बनारस से उसकी आत्मा छीनना चाहते हैं

तिरछी नज़र: ओमीक्रॉन आला रे...

तिरछी नज़र: ...चुनाव आला रे

चुनावी चक्रम: लाइट-कैमरा-एक्शन और पूजा शुरू

कटाक्ष: इंडिया वालो शर्म करो, मोदी जी का सम्मान करो!


बाकी खबरें

  • भाषा
    बच्चों की गुमशुदगी के मामले बढ़े, गैर-सरकारी संगठनों ने सतर्कता बढ़ाने की मांग की
    28 May 2022
    राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, साल 2020 में भारत में 59,262 बच्चे लापता हुए थे, जबकि पिछले वर्षों में खोए 48,972 बच्चों का पता नहीं लगाया जा सका था, जिससे देश…
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: मैंने कोई (ऐसा) काम नहीं किया जिससे...
    28 May 2022
    नोटबंदी, जीएसटी, कोविड, लॉकडाउन से लेकर अब तक महंगाई, बेरोज़गारी, सांप्रदायिकता की मार झेल रहे देश के प्रधानमंत्री का दावा है कि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे सिर झुक जाए...तो इसे ऐसा पढ़ा…
  • सौरभ कुमार
    छत्तीसगढ़ के ज़िला अस्पताल में बेड, स्टाफ और पीने के पानी तक की किल्लत
    28 May 2022
    कांकेर अस्पताल का ओपीडी भारी तादाद में आने वाले मरीजों को संभालने में असमर्थ है, उनमें से अनेक तो बरामदे-गलियारों में ही लेट कर इलाज कराने पर मजबूर होना पड़ता है।
  • सतीश भारतीय
    कड़ी मेहनत से तेंदूपत्ता तोड़ने के बावजूद नहीं मिलता वाजिब दाम!  
    28 May 2022
    मध्यप्रदेश में मजदूर वर्ग का "तेंदूपत्ता" एक मौसमी रोजगार है। जिसमें मजदूर दिन-रात कड़ी मेहनत करके दो वक्त पेट तो भर सकते हैं लेकिन मुनाफ़ा नहीं कमा सकते। क्योंकि सरकार की जिन तेंदुपत्ता रोजगार संबंधी…
  • अजय कुमार, रवि कौशल
    'KG से लेकर PG तक फ़्री पढ़ाई' : विद्यार्थियों और शिक्षा से जुड़े कार्यकर्ताओं की सभा में उठी मांग
    28 May 2022
    नई शिक्षा नीति के ख़िलाफ़ देशभर में आंदोलन करने की रणनीति पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सैकड़ों विद्यार्थियों और शिक्षा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने 27 मई को बैठक की।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License