NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के समर्थन में वाम दलों का बिहार बंद
जहानाबाद में इंटरसिटी एक्सप्रेस को माले समर्थकों ने रोका, दरभंगा में बंद समर्थकों पर भाजपा का हमला। दरभंगा, आरा, गया, अरवल, सिवान, नालंदा, जमुई, भागलपुर में बंद का व्यापक असर।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
09 Jan 2019
बिहार बंद

ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर दो दिवसीय आम हड़ताल के दूसरे दिन वाम दलों के बिहार बंद का आज सुबह से ही व्यापक असर देखा जा रहा है। भाकपा-माले समर्थकों ने जहानाबाद में इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोककर गया-पटना रेलखंड पर यातायात बाधित कर दिया है। आरा, दरभंगा, सिवान, अरवल, गया, नालंदा, भागलपुर आदि तमाम जगहों पर सड़क यातायात को बाधित किया गया है। भाकपा-माले समेत अन्य वाम दलों के बंद के समर्थन को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) व अन्य दूसरी पार्टियों ने भी समर्थन किया है। संगठित क्षेत्र के मजदूरों-कर्मचारियों के साथ-साथ आज बड़ी संख्या में स्कीम वर्कर, खेत मजदूर, निर्माण मजदूर, मनरेगा मजदूर, शिक्षक, छात्र-नौजवान आदि भी सड़क पर उतर रहे हैं। बंद के समर्थन में किसान संगठन भी एकजुटता मार्च आयोजित कर रहे हैं।

bihar band 2_0.jpg

हड़ताल के समर्थन में बिहार बंद की प्रमुख मांगों में श्रम कानूनों में मालिक पक्षीय सुधारों को वापस लेने, सभी के लिए न्यूनतम वेतन 18 हजार का प्रावधान करने, समान काम के लिए समान वेतन लागू करने, पुरानी पेंशन नीति बहाल करने, महंगाई पर रोक लगाने, धान खरीद की गारंटी करने, मनरेगा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी देने, भावंतर योजना लागू करने, किसानों के सभी कर्जे माफ करने, अपराध पर रोक लगाने, शेल्टर होम मामले में राजनीतिक संरक्षण की जांच कराने, बेरोजगारी भत्ता देने आदि मांगें शामिल हैं।

bihar band 4.jpg

पटना में सुबह-सुबह बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे के नेतृत्व में सैंकड़ों रसोइयों ने बंद के समर्थन में पटना रेलवे स्टेशन से मार्च आरंभ किया और डाकबंगला चैराहा, रेडिया स्टेशन होते हुए शहर के विभिन्न इलाकों में मार्च किया। विदित हो कि रसोइया संघ 7 जनवरी से ही आम हड़ताल पर है। पटना में टैंपो चालकों की हड़ताल प्रभावी रूप से दिखलाई पड़ रही है। टैंपो यूनियन के नेता मुर्तजा अली व नवीन मिश्रा इसका नेतृत्व कर रहे हैं।

आरा में भाकपा-माले विधायक सुदामा प्रसाद, केंद्रीय कमेटी के सदस्य राजू यादव व मनोज मंजिल, ऐपवा नेत्री संगीता सिंह, राज्य कमेटी के सदस्य कयामुद्दीन अंसारी, नगर सचिव दिलराज प्रीतम, अधिवक्ता अमित कुमार बंटी, शोभा मंडल, सुरेश पासवान, शशि नाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में बंद समर्थकों ने आरा बस स्टैंड को जाम कर दिया और पटना-आरा यातायात सेवा को बाधित कर दिया। आरा के जगदीशपुर में भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने एनएच 30 को नयकाटोला, जगदीशपुर में जाम कर यातायात को बाधित कर दिया। बिहिया में भी यातायात ठप रहा। 

दरभंगा में एनएच 57 को सिमरी में जाम किया गया, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने माले समर्थकों पर हमला किया और मारपीट की। इसके खिलाफ बंद समर्थकों ने सिमरी थाने पर प्रदर्शन किया। दरभंगा-बहेड़ी पथ मिर्जापुर पर सुबह 7 बजे से जाम है। बहादुरपुर के तारालाही में दरभंगा-समस्तीपुर रोड जाम है। एनएच 57 में भी यातायात बाधित है। दरभंगा-जयनगर एनएच 105 भी पूरी तरह जाम है। दरभंगा-बिरौल रोड को माले कार्यकर्ताओं ने बेनीपुर में जाम कर ठप कर दिया है। सड़क जाम का नेतृत्व भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य सह प्रखंड सचिव अभिषेक कुमार, खेग्रामस प्रखण्ड अध्यक्ष गणेश महतो, विनोद सिंह रामबाबू साह, रामचंद्र राम, मुंशी यादव, सुनीता देवी, उत्तम पासवान, लखिया देवी आदि ने किया।

bihar band 3.jpg

गया में माले कार्यकर्ताओं ने सुबह 7 बजे से ही टिकारी-कुर्था रोड को जाम कर दिया। गया-इसलामपुर रोड शांतिनगर में जाम है। अरवल में माले जिला सचिव महानंद के नेतृत्व में गया-औरंगाबाद एनएच 82 को भगत सिंह चौक पर जाम कर दिया गया है। जहानाबाद-अरवल रोड पर भी परिचालन बाधित है। जहानाबाद में ट्रेन यातायात बाधित करने के उपरांत माले जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा व राज्य कमेटी के सदस्य रामबलि सिंह यादव के नेतृत्व में शहर में मार्च निकला। पटना ग्रामीण के दुल्हिन बाजार व पालीगंज में भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने पटना-औरंगाबाद रोड पर जाम लगा रखा है। 

सिवान में बंद के समर्थन में बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ व इंसाफ मंच के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। पूरे जिले में बंद का व्यापक असर दिख रहा है। सहरसा में माले जिला सचिव ललन यादव व खेग्रामस के जिलाध्यक्ष विक्की राम के नेतृत्व में सैंकड़ों बंद समर्थकों ने शहर के प्रमुख इलाकों में मार्च किया। सुपौल में त्रिवेणीगंज में बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है। पूर्णिया के रूपौली में भाकपा-माले सहित अन्य वाम दलों ने बिहार बंद का जुलूस नेतृत्व किया। बेगूसराय में भाकपा-माले व रसोइया संघ के नेतृत्व में एनएच 31 जाम किया है।

#WorkersStrikeBack
#श्रमिकहड़ताल
#BIHARBAND
#बिहारबंद
Left unity
CPI(ML)
CPI
CPI(M)

Related Stories

झारखंड-बिहार : महंगाई के ख़िलाफ़ सभी वाम दलों ने शुरू किया अभियान

केरल उप-चुनाव: एलडीएफ़ की नज़र 100वीं सीट पर, यूडीएफ़ के लिए चुनौती 

वाम दलों का महंगाई और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ कल से 31 मई तक देशव्यापी आंदोलन का आह्वान

बिहार : जन संघर्षों से जुड़े कलाकार राकेश दिवाकर की आकस्मिक मौत से सांस्कृतिक धारा को बड़ा झटका

दिल्ली: ''बुलडोज़र राजनीति'' के ख़िलाफ़ सड़क पर उतरे वाम दल और नागरिक समाज

जेएनयू: अर्जित वेतन के लिए कर्मचारियों की हड़ताल जारी, आंदोलन का साथ देने पर छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष की एंट्री बैन!

सिवनी : 2 आदिवासियों के हत्या में 9 गिरफ़्तार, विपक्ष ने कहा—राजनीतिक दबाव में मुख्य आरोपी अभी तक हैं बाहर

जोधपुर की घटना पर माकपा ने जताई चिंता, गहलोत सरकार से सख़्त कार्रवाई की मांग

LIC के कर्मचारी 4 मई को एलआईसी-आईपीओ के ख़िलाफ़ करेंगे विरोध प्रदर्शन, बंद रखेंगे 2 घंटे काम

जहाँगीरपुरी हिंसा : "हिंदुस्तान के भाईचारे पर बुलडोज़र" के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन


बाकी खबरें

  • विकास भदौरिया
    एक्सप्लेनर: क्या है संविधान का अनुच्छेद 142, उसके दायरे और सीमाएं, जिसके तहत पेरारिवलन रिहा हुआ
    20 May 2022
    “प्राकृतिक न्याय सभी कानून से ऊपर है, और सर्वोच्च न्यायालय भी कानून से ऊपर रहना चाहिये ताकि उसे कोई भी आदेश पारित करने का पूरा अधिकार हो जिसे वह न्यायसंगत मानता है।”
  • रवि शंकर दुबे
    27 महीने बाद जेल से बाहर आए आज़म खान अब किसके साथ?
    20 May 2022
    सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान अंतरिम ज़मानत मिलने पर जेल से रिहा हो गए हैं। अब देखना होगा कि उनकी राजनीतिक पारी किस ओर बढ़ती है।
  • डी डब्ल्यू स्टाफ़
    क्या श्रीलंका जैसे आर्थिक संकट की तरफ़ बढ़ रहा है बांग्लादेश?
    20 May 2022
    श्रीलंका की तरह बांग्लादेश ने भी बेहद ख़र्चीली योजनाओं को पूरा करने के लिए बड़े स्तर पर विदेशी क़र्ज़ लिए हैं, जिनसे मुनाफ़ा ना के बराबर है। विशेषज्ञों का कहना है कि श्रीलंका में जारी आर्थिक उथल-पुथल…
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: पर उपदेस कुसल बहुतेरे...
    20 May 2022
    आज देश के सामने सबसे बड़ी समस्याएं महंगाई और बेरोज़गारी है। और सत्तारूढ़ दल भाजपा और उसके पितृ संगठन आरएसएस पर सबसे ज़्यादा गैर ज़रूरी और सांप्रदायिक मुद्दों को हवा देने का आरोप है, लेकिन…
  • राज वाल्मीकि
    मुद्दा: आख़िर कब तक मरते रहेंगे सीवरों में हम सफ़ाई कर्मचारी?
    20 May 2022
    अभी 11 से 17 मई 2022 तक का सफ़ाई कर्मचारी आंदोलन का “हमें मारना बंद करो” #StopKillingUs का दिल्ली कैंपेन संपन्न हुआ। अब ये कैंपेन 18 मई से उत्तराखंड में शुरू हो गया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License