खोज ख़बर के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने मोदी सरकार की मज़दूर-ग़रीब नीतियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब सरकार अमीरों को फायदा देने वाली नीतियों को कोरोना संकट में भी लागू करती है तो वह ठीक होता है
खोज ख़बर के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने मोदी सरकार की मज़दूर-ग़रीब नीतियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब सरकार अमीरों को फायदा देने वाली नीतियों को कोरोना संकट में भी लागू करती है तो वह ठीक होता है, लेकिन जैसे ही नेता प्रवासी मज़दूरों का दुख बांटते हैं, वैसे ही कहा जाता है कि पॉलिटिक्स न करो। ग़रीबों के हक़ में बात करने को DIRTY POLITICS बताना अपने आप में जनविरोधी राजनीति है। भाषा ने प्रवासी मज़दूरों और राशन पर भोजन के अधिकार अभियान से जुड़ी अंजलि भारद्वाज से बातचीत की और झारखंड के लातेहार में भूख से मारी गई 5 साल की बच्ची निमनी पर ज्यां द्रेज और रोड स्कॉलर्सज की रिपोर्ट को दिखाया।
VIDEO