अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़े के बाद से ही दिल्ली में रह रहे अफ़ग़ान शरणार्थी गहरी चिंता में हैं, उनके लिए अपने देश वापस जाने और अपनों से मिलने की उम्मीद अब खत्म सी हो गयी है। भारत में वीज़ा और मौलिक सुविधाओं के अभाव में जीवन जीने को मजबूर, अफ़ग़ान नागरिकों को अब कोई रास्ता नज़र नहीं आ रहा है। न्यूज़क्लिक की इस ग्राउंड रिपोर्ट में हमने उनसे उनकी समस्याओं को समझने और उनकी दैनिक ज़िंदगी को क़रीब से जानने की कोशिश की।