जेएनयू में 5जनवरी को छात्रों-शिक्षकों पर हुए जानलेवा हमले पर दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को अपनी शुरुआती पड़ताल का खुलासा करने के लिए बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
जेएनयू में 5जनवरी को छात्रों-शिक्षकों पर हुए जानलेवा हमले पर दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को अपनी शुरुआती पड़ताल का खुलासा करने के लिए बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। नकाबपोश गिरोह की शिनाख्त और उस पर कार्रवाई करने के बजाय पुलिस ने हमले में बुरी तरह घायल छात्रों को ही हिंसा का जिम्मेदार बताया! स्वयं रिटायर पुलिस अफसर भी इस पर अचरज जता रहे हैं, आम लोग भी चकित हैं! दिल्ली पुलिस किसके दबाव में है? वह इस कदर बेबस और दयनीय क्यों दिख रही है? JNU मामले में उसकी पड़ताल पर 10 सवाल उठा रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश
VIDEO