आज के डेली राउंड-अप में नज़र रहेगी बिहार चुनाव से जुड़े कुछ कड़वे और मीठे सबकों पर, जहां यह पता लगता है की बिहार की जनता ने विपक्ष यानि महागठबंधन पर पर्याप्त भरोसा नहीं जताया | राजद (RJD) बिहार की सबसे पार्टी बनकर उभरी, तेजस्वी एक नेता बनके उभरे, लेकिन महागठबंधन के लोकप्रिय होने के बावजूद वह सत्ता तक क्यों नहीं पहुंच पाया? जानेंगे वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश से | आखिर में, मोदी सरकार के विरुद्ध होने जा रही आम हड़ताल पर एक अपडेट |