NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
क्या दिल्ली में अनधिकृत कालोनियां फिर चुनावी मुद्दा बनने जा रही हैं?
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को लोकसभा में ‘राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र दिल्ली (अप्राधिकृत कॉलोनी निवासी संपत्ति अधिकार मान्यता) विधेयक, 2019’ चर्चा और पारित करने के लिए रखा।
मुकुंद झा
28 Nov 2019
unauthorized colonies

दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है। इससे पहले एक बार फिर इस चुनाव में भी अनधिकृत कालोनियों का मुद्दा सबसे अहम है। बीजेपी, कांग्रेस और आप समेत सभी राजनीतिक दल इन कालोनियों में रहने वाले लोगों की हितैषी बनने में लगे हुए हैं।

लोकसभा में इन कालोनियों को नियमित करने का विधेयक प्रस्तावित कर दिया गया है। इस पर अभी चर्चा जारी है। लेकिन इस विधेयक के पेश होने के दूसरे दिन बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रेस वार्ता कर जनता को बताने की कोशिश की उन्होंने इनके लिए कितना काम किया हैं। उन्होंने केंद्र की प्रक्रिया पर संदेह जाहिर करते हुए सभी लोगों को जल्दी से जल्दी रजिस्ट्री देने की मांग की।  

कांग्रेस ने गुरुवार को संसद में केंद्र सरकार से राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र में अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का काम दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पूरा करने की मांग की, वहीं भाजपा ने अनधिकृत कॉलोनियों की मौजूदा स्थिति के लिए दिल्ली में पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकारों और मौजूदा आप सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को लोकसभा में ‘राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र दिल्ली (अप्राधिकृत कॉलोनी निवासी संपत्ति अधिकार मान्यता) विधेयक, 2019’ चर्चा और पारित करने के लिए रखा।  विधेयक पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस के एआर रेड्डी ने कहा कि अगले कुछ महीने में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सरकार का यह फैसला केवल राजनीतिक कदम बनकर नहीं रह जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को अधिकार दे देना चाहिए तथा चुनाव के बाद के लिए नहीं टालना चाहिए।

रेड्डी ने आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले इन राज्यों के लिए कई वादे किये गये थे और इसी तरह बिहार चुनाव से पहले राज्य को विशेष पैकेज देने की घोषणा की गयी थी लेकिन चुनाव होने के बाद ‘ये वादे पूरे होते नहीं दिखे।’

उन्होंने कहा कि राजधानी में रहने वाले गरीब लोगों के लिए लाये गये इस विधेयक का हाल भी इस तरह नहीं होना चाहिए।

रेड्डी ने मांग की कि इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के मकानों की रजिस्ट्री निशुल्क होनी चाहिए क्योंकि इनमें देशभर से आये गरीब लोग रहते हैं।उन्होंने अनधिकृत कॉलोनियों के विकास के लिए विशेष निधि के प्रावधान की भी मांग की।

भाजपा के रमेश विधूड़ी ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले कई साल में कभी दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों में छोटे-छोटे मकानों में रहने वाले लोगों की चिंता नहीं की और मौजूदा आम आदमी पार्टी सरकार ने भी इस दिशा में कुछ नहीं किया।

चर्चा में भाग लेते हुए द्रमुक के दयानिधि मारन ने आरोप लगाया कि दिल्ली में चुनाव से कुछ महीने पहले यह विधेयक लाया गया है जो राजनीति से प्रेरित लगता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कई कदम उठाए हैं, लेकिन यहां भी मुख्यमंत्री को उसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है जिस स्थिति का सामना पुडुचेरी के मुख्यमंत्री को करना पड़ रहा है।

तृणमूल कांग्रेस की प्रतिमा मंडल ने कहा कि सरकार को पूरा ध्यान रखना चाहिए कि मैपिंग में गलती होने या किसी और वजह से कोई एक भी घर रजिस्ट्री से नहीं छूटे।उन्होंने सवाल किया कि यह विधेयक दिल्ली में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले क्यों लाया गया?

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के रघु राम कृष्ण राजू ने विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित होना चाहिए कि गरीब बस्तियों में सभी सुविधाएं जल्द पहुंचाई जाएं।  जदयू के डीसी गोस्वामी ने कहा कि दिल्ली की अनाधिकृत कालोनियों को नियमित करने को लेकर वर्षों तक राजनीति होती रही, लेकिन मोदी सरकार यह काम पूरा करने जा रही है।

बसपा के कुंवर दानिश अली ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 2015 में इसको लेकर अनुशंसा कर दी थी तो यह विधेयक लाने में चार साल की देरी नहीं होनी चाहिए थी। कांग्रेस के डीके सुरेश ने कहा कि देश के दूसरे शहरों में भी अनाधिकृत कालोनियों में रहने वालों के लिए भी इस तरह का कदम उठाया जाना चाहिए।

उत्तर पूर्व दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लोगों का दिल एक बार फिर जीत लिया और आने वाली पीढ़ियां उन्हें याद रखने वाली हैं।

उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार केंद्र की ओर से दो बार कहने के बाद भी चार वर्षों में मैपिंग का काम नहीं करा पाई और इस साल पत्र लिखकर कह दिया कि इसमें अभी दो साल लग जाएंगे।

आपको बता दें कि ये कॉलोनियां देश की राजधानी में होकर भी मूलभूत सुविधाओं से  कोसों दूर हैं। आज भी इन इलाकों में पीने के पानी, गंदे पानी की निकासी, प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा और सार्वजनिक परिवहन का घोर अभाव है।
 
इसके अलावा यहां रहने वाले लोगों की सबसे बड़ी समस्या है कि उनके पास ज़मीन का मालिकाना हक नही है। जिस कारण उन्हें हमेशा ही इस बात का डर लगा रहता है कि उनका आशियाना उजाड़ जायेगा।

समय-समय पर राजनीतिक दलों ने कॉलोनियों को नियमित करने का चुनावी वादा कई बार किया। दिल्ली के इतिहास में जितने भी चुनाव हुए,सभी चुनावों में यह मुद्दा जोर शोर से उठता रहा है।  लेकिन कितनी सरकारें आईं और गईं आज तक ये मुद्दा जस का तस रह गया।

लोग केंद्र सरकार के इस बात पर भी विश्वास नहीं कर रहे हैं क्योंकि उनके साथ इतनी बार विश्वासघात हो चुका है कि अब किसी पर भी विश्वास करना मुश्किल है। दिल्ली के स्थानीय लोगों का कहना है जब तक उन्हें उनकी ज़मीन का मालिकाना हक नहीं मिल जाता उनके लिए राजनीतिक दलों के दावों पर विश्वास करना कठिन है।

एक अनुमान के मुताबिक इन कॉलोनियों में 40 लाख से अधिक लोग रहते हैं, जो किसी भी चुनाव में निर्णायक होंगे। यह भी एक कारण है कि चुनाव से ठीक पहले अनधिकृत कॉलोनियों का मुद्दा फिर से चर्चा का मुद्दा बना हुआ हैं। फिलहाल हमें यह देखना होगा की क्या यह एक बार फिर राजनीतिक मुद्दा बनकर रह जाता है या इसका कोई समाधान होता है।  

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Unauthorised Colonies In Delhi
delhi election
hardeep singh puri
Assembly elections
BJP
Congress
AAP
Arvind Kejriwal

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

मुंडका अग्निकांड: 'दोषी मालिक, अधिकारियों को सजा दो'

मुंडका अग्निकांड: ट्रेड यूनियनों का दिल्ली में प्रदर्शन, CM केजरीवाल से की मुआवज़ा बढ़ाने की मांग


बाकी खबरें

  • bhasha singh
    न्यूज़क्लिक टीम
    खोज ख़बर : मस्जिद दर मस्जिद भगवान की खोज नहीं, नफ़रत है एजेंडा, हैदराबाद फ़र्ज़ी एनकाउंटर के बड़े सवाल
    24 May 2022
    खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने एक के बाद एक मस्जिद में भगवान की खोज के नफ़रती एजेंडे को बेनक़ाब करते हुए सरकारों से पूछा कि क्या उपलब्धियों के नाम पर मुसलमानों के ख़िलाफ उठाए गये कदमों को…
  • abhisar
    न्यूज़क्लिक टीम
    ज्ञानव्यापी- क़ुतुब में उलझा भारत कब राह पर आएगा ?
    24 May 2022
    न्यूज़चक्र में आज वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा बात कर रहे हैं कि सत्ता पक्ष आखिर क्यों देश को उलझा रहा है ज्ञानवापी, क़ुतब मीनार, ताज महल जैसे मुद्दों में। महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों की बात कब होगी…
  • अब्दुल अलीम जाफ़री
    यूपी: भारी नाराज़गी के बाद सरकार का कहना है कि राशन कार्ड सरेंडर करने का ‘कोई आदेश नहीं’ दिया गया
    24 May 2022
    विपक्ष का कहना है कि ऐसे समय में सत्यापन के नाम पर राशन कार्ड रद्द किये जा रहे हैं जब महामारी का समय अधिकांश लोगों के लिए काफी मुश्किलों भरे रहे हैं।
  • सोनिया यादव
    देश में लापता होते हज़ारों बच्चे, लड़कियों की संख्या लड़कों की तुलना में 5 गुना तक अधिक: रिपोर्ट
    24 May 2022
    ये उन लापता बच्चों की जानकारी है जो रिपोर्ट हो पाई हैं। ज़्यादातर मामलों को तो पुलिस मानती ही नहीं, उनके मामले दर्ज करना और उनकी जाँच करना तो दूर की बात है। कुल मिलाकर देखें तो जिन परिवारों के बच्चे…
  • भाषा
    ज्ञानवापी मामला : मुकदमे की पोषणीयता पर सुनवाई के लिए 26 मई की तारीख नियत
    24 May 2022
    मुकदमा चलाने लायक है या नहीं, इस पर अदालत 26 मई को सुनवाई करेगी। 
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License