NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
यूपी: दाग़ी उम्मीदवारों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी, लेकिन सच्चाई क्या है?
सत्ताधारी बीजेपी खुद को जहां सबसे ज्यादा स्वच्छ और ईमानदार छवि वाली पार्टी तो वहीं विरोधियों को गुंडाराज वाली पार्टी बता रही है। हालांकि अगर आंकड़ों पर नज़र डालें तो इनके दावों से उलट 'हम्माम में सब नंगे' ही नज़र आते हैं।
सोनिया यादव
19 Jan 2022
up elections

वही क़ातिल, वही शाहिद, वही मुंसिफ़ ठहरे

अक़रबा मेरे करें क़त्ल का दावा किस पर

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे चुनावी रण और भीषण होता जा रहा है। चुनावी मैदान में अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही पार्टियां एक दूसरे पर दागी उम्मीदवारों को टिकट देने का आरोप लगा रही हैं। सत्ताधारी बीजेपी खुद को जहां सबसे ज्यादा स्वच्छ और ईमानदार छवि वाली पार्टी तो वहीं विरोधियों को गुंडाराज वाली पार्टी बता रही है। हालांकि अगर आंकड़ों पर नज़र डालें तो इनके दावों से उलट 'हम्माम में सब नंगे नज़र आते हैं।

'फर्क साफ है, बेहतर कानून व्यवस्था, न्यूनतम अपराध, मंदिर-मस्जिद, और हिंदुओं के पलायन’ सहित तमाम मुद्दों के बाद अब इस घमासान में दंगाई और दागी नेताओं पर सियासत तेज़ हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ और दिल्ली दंगे में खुद भड़काऊ भाषण देने का आरोप झेल रहे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी पर दंगा आरोपियों को टिकट देने का आरोप लगाया तो वहीं इसके जवाब में पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आईपीएस असीम अरुण के बीजेपी में शामिल होने पर सवाल उठा दिया। हालांकि यूपी चुनाव के मैदान में अब तक उतरने वाले उम्मीदवारों की कुंडली देखें तो लगभग सभी पार्टियों ने ही दागी उम्मीदवारों पर दांव चला है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने सभी दलों के लिए प्रत्याशी घोषित करने के 48 घंटे के भीतर उनका पूरा आपराधिक इतिहास (अगर है तो) सार्वजनिक करना जरूरी कर दिया है। दलों को यह भी बताना होगा कि आपराधिक छवि का उम्मीदवार क्यों चुना? अब तमाम राजनीतिक दल कोर्ट के आदेश के तहत अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने के संबंध में सफाई दे रहे हैं।

सभी पार्टियों में हैं दाग़ी उम्मीदवार

बहरहाल, चुनाव आयोग के निर्देश के बाद बीजेपी, सपा-रालोद गठबंधन और कांग्रेस ने मंगलवार, 18 जनवरी को अपने-अपने प्रत्याशियों (अब तक घोषित) का आपराधिक ब्योरा जारी कर दिया है। आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी ने अब तक 29, सपा ने 21, रालोद ने छह और कांग्रेस ने 10 प्रत्याशियों का आपराधिक इतिहास सार्वजनिक किया है।

बीजेपी की बात करें, तो आपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों में सबसे बड़ा नाम डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी संगीत सोम और सुरेश राणा का नाम भी शामिल है। पार्टी ने आपराधिक इतिहास होने के बावजूद प्रत्याशियों को टिकट देने के पीछे जिला इकाई की संस्तुति के साथ उनके लोकप्रिय होने को बड़ी वजह बताई है। वहीं, सपा ने कहा है कि दागी नेताओं को टिकट इसलिए दिया गया, क्योंकि ये समाजसेवी हैं, गरीबों की मदद करते हैं और दूसरों के मुकाबले ज्यादा बेहतर हैं।

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के नतीजे देखें तो 403 सीटों वाली विधानसभा में से बीजेपी को 312, सपा को 47, बसपा को 19, कांग्रेस को 7 और अपना दल को 9 सीटें मिली थीं। तीन निर्दलीय भी चुनाव में जीते थे। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म यानी एडीआर के मुताबिक इनमें से 143 ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए थे। इन सभी दागी नेताओं ने अपने चुनावी हलफनामे में मुकदमों की जो जानकारी दी थी, उससे राजनीति में बढ़ती अपराध की गर्मी को मापा जा सकता है।

आधी कैबिनेट में दाग़ी छवि वाले मंत्री मौजूद

प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने वाली बीजेपी के 37 फीसदी विधायकों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं। 2017 की विधानसभा में पहुंचे बीजेपी के 312 विधायकों में से 114 पर आपराधिक मामले दर्ज पाए गए थे। इनमें से 83 विधायकों ने अपने ऊपर संगीन आपराधिक मामले दर्ज होने का खुलासा अपने हलफनामे में किया था। 20 ऐसे विधायकों को मंत्री बनाया गया, जिनपर क्रिमिनल केस थे। ये संख्या 45 प्रतिशत थी। यानी करीब आधी कैबिनेट में दागी छवि वाले मंत्री मौजूद थे।

इसी तरह इस चुनाव में पार्टियों ने खूब दागी उम्मीदवारों को टिकट दिया था। साल 2017 में कुल 4853 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें से 4823 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों के विश्लेषण से पता चला कि 859 के ऊपर क्रिमिनल केस दर्ज थे। ये कुल उम्मीदवारों के करीब 18 प्रतिशत था। 15 प्रतिशत के ऊपर तो ऐसे थे जिनपर सीरियस क्रिमिनल केस दर्ज थे।

इतना ही नहीं एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2017 में संवेदनशील निर्वाचित क्षेत्रों में 3 या 3 से अधिक ऐसे उम्मीदवार थे, जिनके ऊपर क्रिमिनल केस दर्ज थे। रिपोर्ट में ऐसी 152 (38%) सीटें सामने आई। यानी चुनाव में लगभग आधी या कहें हर दूसरी सीट पर तीन या उससे ज्यादा क्रिमिनल केस वाले उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे।

उस चुनाव में सबसे ज्यादा बीएसपी ने दागी उम्मीदवार उतारे थे। उनके 400 में से 150 पर क्रिमिनल केस दर्ज था। दूसरे नंबर पर बीजेपी थी। उन्होंने 383 उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें से 137 पर केस दर्ज था। सपा के 307 में से 113 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस था। रालोद के 276 में से 56, कांग्रेस के 114 में से 36 और 1453 निर्दलीय में से 150 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस थे।

गौरतलब है कि देश के सबसे बड़े सूबे में सियासत एक बार फिर गरम होने लगी है। दागी नेताओें को लेकर आरोप- प्रत्यारोप के बीच राज्य में कोई भी राजनीतिक दल दूध का धुला नहीं है। ऐसी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है जो यह दावा कर सके कि आपराधिक छवि वाले लोग उनकी पार्टी में विधायक, सांसद या पार्टी कार्यकर्ता नहीं हैं। ज़ाहिर है, दाग़ी हैं तो क्या हुआ, सबके लिए अपनों-अपनों के ‘दाग़ अच्छे हैं’।

UttarPradesh
Assembly elections 2018
BJP
SAMAJWADI PARTY
BAHUJAN SAMAJ PARTY
RLD
candidates with criminal records
Yogi Adityanath
AKHILESH YADAV

Related Stories

बदायूं : मुस्लिम युवक के टॉर्चर को लेकर यूपी पुलिस पर फिर उठे सवाल

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !


बाकी खबरें

  • leather industry
    न्यूज़क्लिक टीम
    बंद होने की कगार पर खड़ा ताज नगरी का चमड़ा उद्योग
    10 Feb 2022
    आगरा का मशहूर चमड़ा उद्योग और उससे जुड़े कारीगर परेशान है। इनका कहना है कि सरकार इनकी तरफ ध्यान नही दे रही जिसकी वजह से पॉलिसी दर पॉलिसी इन्हें नुकसान पे नुक्सान हो रहा है।
  • Lakhimpur case
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    लखीमपुर कांड: मुख्य आरोपी और केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को मिली ज़मानत
    10 Feb 2022
    केंद्रीय मंत्री के बेटे की ओर से पेश वकील ने अदालत से कहा था कि उनका मुवक्किल निर्दोष है और उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है कि उसने किसानों को कुचलने के लिए घटना में शामिल वाहन के चालक को उकसाया था।
  • uttarakhand
    मुकुंद झा
    उत्तराखंड चुनाव : टिहरी बांध से प्रभावित गांव आज भी कर रहे हैं न्याय की प्रतीक्षा!
    10 Feb 2022
    उत्तराखंड के टिहरी ज़िले में बने टिहरी बांध के लिए ज़मीन देने वाले ग्रामीण आज भी बदले में ज़मीन मिलने की आस लगाए बैठे हैं लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
  •  Bangladesh
    पीपल्स डिस्पैच
    बांग्लादेश: सड़कों पर उतरे विश्वविद्यालयों के छात्र, पुलिस कार्रवाई के ख़िलाफ़ उपजा रोष
    10 Feb 2022
    बांग्लादेश में शाहजलाल विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्रों के खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई के बाद, देश के कई विश्वविद्यालयों में छात्र एकजुटता की लहर दौड़ गई है। इन प्रदर्शनकारी छात्रों ने…
  • Newsletter
    ट्राईकोंटिनेंटल : सामाजिक शोध संस्थान
    वैश्विक निरक्षरता के स्थिर संकट के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएँ
    10 Feb 2022
    संयुक्त राष्ट्र ने नोट किया कि 'दुनिया भर में 150 करोड़ से अधिक छात्र और युवा कोविड-19 महामारी के कारण बंद स्कूल और विश्वविद्यालयों से प्रभावित हो रहे हैं या प्रभावित हुए हैं'; कम से कम 100 करोड़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License