NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
SC ST OBC
नज़रिया
भारत
राजनीति
यूपी चुनाव और दलित: फिर पकाई और खाई जाने लगी सियासी खिचड़ी
चुनाव आते ही दलित समुदाय राजनीतिक दलों के लिए अहम हो जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। उनके साथ बैठकर खाना खाने की राजनीति भी शुरू हो गई है। अब देखना होगा कि दलित वोटर अपनी पसंद किसे बनाते हैं, तो चलिए जानते हैं कि कहां-कितने दलित वोटर...
रवि शंकर दुबे
16 Jan 2022
यूपी चुनाव और दलित: फिर पकाई और खाई जाने लगी सियासी खिचड़ी

देश का सबसे बड़ा सियासी कुनबा उत्तर प्रदेश.. जहां राजनीतिक दिग्गजों ने अपने-अपने मोहरे तैनात कर दिए हैं। सही मायने में इन मोहरों के हाथ में प्रदेश के लिए विकास का खाका होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है। कोई हिन्दुत्व के नाम पर वोट मांग रहा है, तो कोई ओबीसी के नाम पर, कोई दलित के नाम पर। हालांकि गठबंधन के जरिये अलग-अलग सामाजिक समीकरण साधने की भी कोशिश की जा रही है। देखना होगा इसमें किसको कितनी सफलता मिलती है।

1990 तक 8 बार ब्राह्मण, 3 बार राजपूत मुख्यमंत्री

मोटा-माटी नज़र डालें तो 1990 से पहले के लोकसभा और विधानसभा चुनावों पर राजपूत और ब्राह्मण जातियों का खासा प्रभाव हुआ करता था। आजादी से लेकर 1990 तक यूपी में 8 बार ब्राह्मण और तीन बार राजपूत मुख्यमंत्री हुए हैं। मंडल कमीशन की रिपोर्ट के बाद राजनीति में पिछड़ा और दलित समुदाय का दबदबा बढ़ गया। राजनीति में फिर ‘जिस जाति की जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी’ का फॉर्मूला लागू हो गया।

दलित वोट के लिए मुख्यमंत्री का खिचड़ी भोज

उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनावों की घोषणा होते ही हाल ही में हमने बहुत दुर्लभ तस्वीरें देखी, जिसमें एक तस्वीर गोरखपुर से थी, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दलित के घर बैठकर खिचड़ी खा रहे थे, एक लिहाज़ से देखा जाए तो आज के दौर में दलित को दलित कहकर उसके घर खिचड़ी खाना, अपमान जैसा मालूम होता है, लेकिन ये उत्तर प्रदेश की राजनीति है, यहां जातियां ही देखी जाती हैं। यही कारण है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वहां जाने पर मजबूर होना पड़ा। जैसे 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले प्रयागराज कुंभ के दौरान प्रधानमंत्री ने सफाईकर्मियों के पांव धोए थे।

अखिलेश यादव के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य

वहीं दूसरी तस्वीर देखने को मिली लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर से, जहां अखिलेश यादव के साथ एक मंच पर बीजेपी छोड़ने वाले तमाम दलित नेता मौजूद थे, इसमें स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी भी शामिल थे... कुल मिलाकर सभी राजनीतिक पार्टियां सिर्फ धर्म के आधार पर ही नहीं बल्कि ज़ातियों के आधार पर भी वोट बैंक तैयार कर रही हैं।

जब सुरक्षित सीटों से जीतकर पूर्ण बहुमत से बनी सरकार

उत्तर प्रदेश में 21 फीसदी दलित वोटरों ने जिस पार्टी का दामन थामा है, चुनावों में उसका बेड़ा पार हुआ ही है। यानी दलित साइलेंट वोटर ज़रूर है, लेकिन निर्णायक है।

2007 में बीएसपी ने सबसे ज्यादा सुरक्षित सीटों पर जीत हासिल की वो पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई, 2012 में सुरक्षित सीटों पर समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा और वो भी पूर्ण बहुमत से सत्ता में आई, यही हाल 2017 में हुआ जब बीजेपी ने सुरक्षित सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल की।

आंकड़ों के लिहाज़ से समझें तो प्रदेश की 403 सीटों में करीब 300 सीटें ऐसी हैं जहां दलित असरदार भूमिका में होता है, 20 जिलों में तो 25 प्रतिशत से ज्यादा अनुसूचित जाति-जनजाति की आबादी है।

प्रदेश में दलितों का वोट प्रतिशत

उत्तर प्रदेश का करीब 21 प्रतिशत दलित वोटर जाटव और गैर जाटव में बंटा हुआ है, अगर जाटव दलित की बात करें तो वो 11.70 प्रतिशत है, जो की बीएसपी का कोर वोटर माना जाता है, उसके बाद 3.3 प्रतिशत पासी हैं। बात अगर कोरी, वाल्मीकि की करें तो वो 3.15 प्रतिशत हैं, वहीं धानक गोंड और खटीक 1.05 प्रतिशत हैं। अन्य दलित जातियां भी 1.57 प्रतिशत हैं। उत्तर प्रदेश की कुल 403 सीटों में 84 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा सीटें हैं।

उत्तर प्रदेश के कुछ दलित आबादी वाले जिलों पर नज़र डालें:

सोनभद्र में 41.92%, कौशाम्बी में 36.10%, सीतापुर में 31.87%, हरदोई में 31.36% उन्नाव में 30.64%, रायबरेली में 29.83%, औरैया में 29.69%, झांसी में 28.07%, जालौन में 27.04%, बहराइच में 26.89%, चित्रकूट में 26.34%, महोबा में 25.78%, मिर्जापुर में 25.76%, आजमगढ़ में 25.73%, लखीमपुर-खीरी में 25.58%, हाथरस में 25.20%, फतेहपुर में 25.04%, ललितपुर में 25.01%, कानपुर देहात में 25.08%, अम्बेडकर नगर में 25.14%

इन वोट प्रतिशत के जरिए साल 2007 में मायावती ने 206 सीटों और 30.43 प्रतिशत वोट बैंक के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी, हालांकि साल 2012 में उनका जादू फीका पड़ा गया और लगातार वोट बैंक गिरने लगा, वजह साफ थी, बीजेपी की सेंधमारी।

राजनीति में वोट बैंक के रूप में मुस्लिम का हुआ प्रयोग

उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समुदाय भी पिछड़ा है, उत्तर प्रदेश की जनसंख्या के लिहाज से मुस्लिमों की आबादी लगभग 20 फ़ीसदी है, 1990 से पहले जहां मुस्लिमों के वोट बैंक पर कांग्रेस पार्टी की मजबूत पकड़ हुआ करती थी लेकिन 1990 के बाद सपा और बसपा ने इस जाति पर मजबूत पकड़ बना ली। वहीं प्रदेश में आजादी के बाद से ही इस जाति को केवल वोट बैंक समझा जाता रहा है।

चंद्रशेखर की नहीं बनी अखिलेश से बात

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भले ही स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी को सफलता पूर्वक अपने साथ जोड़ लिया है, लेकिन आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आज़ाद उनके साथ नहीं जुड़ पाए। हालांकि अंत समय तक बात चली, लेकिन बन नहीं पाई। चंद्रशेखर ने ये आरोप लगाया है कि अखिलेश यादव को दलित वोटरों का ज़रूरत नहीं है। जबकि दूसरी ओर अखिलेश यादव 80 और 15 का गेम समझाने में लगे हुए हैं।

भीम आर्मी प्रमुख और आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद की बात करें तो वे भी पश्चिम उत्तर प्रदेश के दलितों में अच्छी पकड़ रखते हैं, यानी ये कहना ग़लत नहीं होगा कि अगर उनका अखिलेश से गठबंधन होता तो बीजेपी के लिए और बड़ी चुनौती होती।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश का समीकरण

साल 2017 विधानसभा चुनावों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुल 136 सीटों में से 109 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी, जबकि 20 सीटें सपा के खाते में आई थीं, वहीं कांग्रेस को 2 और बसपा को 3 सीटें मिली थीं। लेकिन इस बार माहौल अलग है, क्योंकि किसान आंदोलन के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी का रुतबा बढ़ा है, और वो सपा के साथ हैं, लेकिन इसी बीच चंद्रशेखर की भीम आर्मी के सदस्यों ने भी इलाकों में घूम-घूमकर खुद को स्थापित करने की कोशिश की है।

आपको बता दें कि पश्चिमी यूपी में 136 में 95 सीटें ऐसी हैं, जहां जाट-मुस्लिम-दलित को मिलाकर 60 फीसदी से ज्यादा का आंकड़ा तैयार होता है। जिस पर हर पार्टी की नज़र है।

इसे भी देखें:

CM Yogi Adityanath
Dalits
UP ELections 2022
UP Government

Related Stories

विचारों की लड़ाई: पीतल से बना अंबेडकर सिक्का बनाम लोहे से बना स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी

दलितों पर बढ़ते अत्याचार, मोदी सरकार का न्यू नॉर्मल!

बच्चों को कौन बता रहा है दलित और सवर्ण में अंतर?

मुद्दा: आख़िर कब तक मरते रहेंगे सीवरों में हम सफ़ाई कर्मचारी?

#Stop Killing Us : सफ़ाई कर्मचारी आंदोलन का मैला प्रथा के ख़िलाफ़ अभियान

सिवनी मॉब लिंचिंग के खिलाफ सड़कों पर उतरे आदिवासी, गरमाई राजनीति, दाहोद में गरजे राहुल

बागपत: भड़ल गांव में दलितों की चमड़ा इकाइयों पर चला बुलडोज़र, मुआवज़ा और कार्रवाई की मांग

मेरे लेखन का उद्देश्य मूलरूप से दलित और स्त्री विमर्श है: सुशीला टाकभौरे

गुजरात: मेहसाणा कोर्ट ने विधायक जिग्नेश मेवानी और 11 अन्य लोगों को 2017 में ग़ैर-क़ानूनी सभा करने का दोषी ठहराया

मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में सैलून वाले आज भी नहीं काटते दलितों के बाल!


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License