NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
इराक में किसी ‘दबंग इंसान’ की वापसी की साज़िश रच रहा है अमेरिका
मौजूदा खालीपन के हालात में इराक के कुर्द क्षेत्रीय सरकार के नेता नेचिरवन बरज़ानी के बारे में यह मशहूर है कि वे अमेरिकियों के लिए खुद को सबसे काम का साबित करने में जुटे हुए हैं।
एम. के. भद्रकुमार
24 Jan 2020
Protest in Iran
सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने बगदाद शहर के मध्य वाले इलाके में आगजनी और तोड़फोड़ को अंजाम दिया है (फाइल फोटो)

इराक में पूर्व क़ुद्स बल के कमांडर कासिम सोलेमानी की विदाई को अब महसूस किया जाने लगा है। विश्व आर्थिक मंच में भाग लेने के साथ ही बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इराक के कुर्द क्षेत्रीय सरकार के नेता नेचिरवन बरजानी और इराक के राष्ट्रपति बारहेम सालेह के साथ दो बैठकें की हैं। इस बैठक का मकसद इराक में ईरानी प्रभाव को कम करने के वाशिंगटन के एजेंडा को आगे ले जाने के लिए किये जाने की संभावना है।

नई परिस्थितियों में बरज़ानी की भूमिका वाशिंगटन के लिए एक प्रमुख वार्ताकार की हो जाती है, जिसकी मुख्य भूमिका उत्तरी सीरिया में कुर्द क्षेत्रों की स्वायत्तता को और मजबूती प्रदान करने में होने जा रही है। वास्तव में यदि वाशिंगटन के दृष्टिकोण से देखें तो इराकी हिस्से वाला कुर्दिस्तान अभी भी स्थिरता का नायाब नमूना बना हुआ है और इस क्षेत्र में खुली अमेरिकी सैन्य उपस्थिति के लिए एक मजबूत चट्टान की भूमिका अदा करने वाली हो सकती है। इराकी कुर्दिस्तान के माध्यम से पूर्वी सीरिया से तेल निकासी भी कहीं अधिक उपयोगी हो सकती है।

हाल-फिलहाल के लिए कार्यवाहक प्रधान मंत्री के पद पर अब्दुल-महदी के बने रहने से बग़दाद की स्थिति बदहाल बनी हुई है, और वह इस हालत में नहीं है कि उत्तरी कुर्दिस्तान क्षेत्र पर अपना किसी प्रकार का दबाव डाल सके। इसके अलावा सालेह भी, जो खुद एक जनजातीय कुर्द हैं, के बारे में मशहूर है कि वर्तमान राजनीतिक शून्यता को देखते हुए अमेरिकियों के प्रति स्वंय को उपयोगी साबित करने को लेकर वे बेहद उत्सुक हैं।

शिया दलों के बीच कुल मिलकर चल रही इस अव्यवस्था और उनमें से कईयों के साथ अमेरिकी डीलिंग को देखते हुए, शिया समुदाय के सामने कोई ऐसा केंद्र बिंदु नजर नहीं आ रहा है, जिसके माध्यम से जो अव्यक्त अमेरिका विरोधी भावनाओं को एकजुट किया जा सके। यहीं पर सोलेमानी की कमी को बेहद शिद्दत से महसूस किया जा रहा है। उसने पूरे क्षेत्रों में तमाम जातीय समूहों की बाधाओं को परे हटाकर अपना वृहद जाल बुना था और अपने इराकी सहयोगियों के भरोसे और विश्वास को जीतने में कामयाबी हासिल की थी। और कुछ हो न हो लेकिन जो भरोसा टूट चुका है उसे एक बार फिर से जोड़ने में समय लगने वाला है।

बहुत कुछ शुक्रवार को बगदाद में "मिलियन स्ट्रांग मार्च" की सफलता पर निर्भर करेगा। इस मार्च का आह्वान मौलाना अल-सदर की ओर किया गया है, जो वैसे तो राष्ट्रवादी हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने खुद को ईरान के साथ और अधिक करीब से जोड़ लिया है। रैली का उद्द्येश्य हाल के महीनों में अमेरिका-समर्थित विरोध प्रदर्शनों को कमतर करने और हाशिए पर धकेल देने के लिए किया गया है, जिसका उद्देश्य इराक में ईरान के प्रभाव को कम करना रहा था।

सबसे बड़ा सवाल तो उस अर्धसैनिक बल पर बना हुआ है, जिसकी कमान अभी तक शक्तिशाली शिया मिलिशिया नेता अबू महदी अल-मुहन्दिस (जो उसी अमेरिकी हमले में मारा गया था, जिसमें सोलेमानी को निशाना बनाया गया था) के हाथ में थी। पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेस (पीएमएफ) के नाम से मशहूर इस अर्धसैनिक बल में 100000 की संख्या में मजबूत सैन्य बल है, जिसमें कुछ पचास अलग-अलग मिलिशिया सम्बद्ध हैं, जिनमें से सभी तो नहीं लेकिन अधिकतर शिया लड़ाके हैं। जिसके भीतर वास्तव में ईरान-गुटों की संख्या अल्पसंख्यक वाली स्थिति में होने की संभावना है। पीएमएफ के इन प्रतिस्पर्धी गुटों के बीच में एक-दूसरे के खिलाफ संघर्ष का इतिहास रहा है जो कई प्रकार की निष्ठाओं के प्रति सामंती वचनबद्धता की वजह से है।

सोलेमानी की प्रत्यक्ष देख-रेख में अल-मुहन्दिस वह प्रमुख कर्ता-धर्ता था जिसने पीएमएफ के निर्माण की आधारशिला रखी थी। ईरान के लिए यह लगभग असंभव सा है कि वह इन दो बेजोड़ हस्तियों के मुकाबले एक बार फिर से इराक में रेजिस्टेंस फ्रंट के लिए नेतृत्व खड़ा कर पाने में समर्थ हो सके। क्या पीएमएफ एक शक्तिशाली राजनीतिक गुट बना रह सकेगा या उसके सामने भविष्य के गर्त में हिंसक ताकतों के शिकार बन जाने का खतरा है? एक प्रभावशाली केंद्रीय कमांड की गैरमौजूदगी में, ईरान समर्थक पीएमएफ के भीतर और अल-सद्र हिस्सों के बीच विवादास्पद उत्तराधिकार की लड़ाई भी फूट सकती है।

इराक में जिस प्रकार की अराजकतापूर्ण स्थिति पैदा होती जा रही है, उससे ऐसा लगता है कि इराकी राजनीति के लिए यथास्थिति की ओर लौटना अब नामुमिकन हो चुका है। ऐसा भी जान पड़ता है कि अमेरिका की भी यही मंशा रही है। अमेरिका द्वारा समर्थित प्रदर्शनकारियों ने प्रधान मंत्री पद के नए उम्मीदवारों के नामों को खारिज कर दिया है और वे संप्रदायों के आधार पर विभाजित, भ्रष्ट राजनीतिक व्यवस्था के खात्मे की मांग कर रहे हैं। इसने एक नए प्रधान मंत्री के चयन को अनंतकाल के लिए जटिल बना दिया है। यह गतिरोध अमेरिका के मनमुताफिक है क्योंकि वर्तमान में जो राजनीतिक व्यवस्था चल रही है उसमें दबदबा उन बदनाम भ्रष्ट दलों का है जो ईरान समर्थक है। यह दूसरी बात है कि यह ईजाद भी कब्जे की अवधि के दौरान वाशिंगटन के ही खुराफात का कमाल था।

इस बात का जोखिम बढ़ता जा रहा है कि कहीं इराकी राज्य के इस प्रकार से टूटकर बिखर जाने से कहीं एक बार फिर से इतिहास को न दोहरा दिया जाये। उस समय भी इसी प्रकार की अराजकतापूर्ण स्थितियां थीं, जिसने फरवरी 1963 में रमज़ान (रमदान) क्रांति को जन्म दिया था (बाथ पार्टी की इराकी विंग द्वारा सैन्य तख्तापलट), और जिसे कथित तौर पर अमेरिकी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) का समर्थन हासिल था। अगर इस प्रकार कोई परिणाम देखने को मिलते हैं तो निश्चित तौर पर ट्रम्प को ख़ुशी होगी।

अंग्रेजी में लिखा मूल आलेख आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

US Plotting Return of ‘Strongman’ in Iraq

Iraq
IRAN
USA
Donald Trump
Iraq-Iran Crisis

Related Stories

युवा श्रमिक स्टारबक्स को कैसे लामबंद कर रहे हैं

बढ़ती बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ इराक़ में विरोध प्रदर्शन, प्रमुख तेल रिफ़ाइनरी बंद

कट, कॉपी, पेस्ट: राष्ट्रवादी एजेंडे के लिए भारतीय खिलाड़ियों के सोशल मीडिया का इस्तेमाल

ट्रंप की विदाई के अंतिम मुहर के दिन ट्रंप समर्थकों ने किया अमेरिका को शर्मसार!

अमेरिकी नागरिक समाज समूह ने "प्रोटेक्ट द रिज़ल्ट" के लिए देशव्यापी प्रदर्शन की योजना बनाई

इराक़ः विरोध की सालगिरह के मौक़े पर हज़ारों लोग सड़कों पर उतरे

अमेरिका में नस्लवाद-विरोध तेज़ होने के साथ प्रदर्शनकारियों पर हिंसा बढ़ी

अमेरिका को जो चिंगारी जला रही है उसका बारूद सदियों से तैयार होते आ रहा है

Black Lives Matter और अन्य अधिकार  संगठनों ने प्रदर्शनकारियों पर हमले के लिए ट्रंप पर मुक़दमा दायर किया

जॉर्ज फ़्लॉयड हत्या मामला : चारों आरोपी पुलिस अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज


बाकी खबरें

  • समीना खान
    विज्ञान: समुद्री मूंगे में वैज्ञानिकों की 'एंटी-कैंसर' कम्पाउंड की तलाश पूरी हुई
    31 May 2022
    आख़िरकार चौथाई सदी की मेहनत रंग लायी और  वैज्ञानिक उस अणु (molecule) को तलाशने में कामयाब  हुए जिससे कैंसर पर जीत हासिल करने में मदद मिल सकेगी।
  • cartoon
    रवि शंकर दुबे
    राज्यसभा चुनाव: टिकट बंटवारे में दिग्गजों की ‘तपस्या’ ज़ाया, क़रीबियों पर विश्वास
    31 May 2022
    10 जून को देश की 57 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी पार्टियों ने अपने बेस्ट उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। हालांकि कुछ दिग्गजों को टिकट नहीं मिलने से वे नाराज़ भी हैं।
  • एम. के. भद्रकुमार
    यूक्रेन: यूरोप द्वारा रूस पर प्रतिबंध लगाना इसलिए आसान नहीं है! 
    31 May 2022
    रूसी तेल पर प्रतिबंध लगाना, पहले की कल्पना से कहीं अधिक जटिल कार्य साबित हुआ है।
  • अब्दुल रहमान
    पश्चिम बैन हटाए तो रूस वैश्विक खाद्य संकट कम करने में मदद करेगा: पुतिन
    31 May 2022
    फरवरी में यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका और उसके सहयोगियों ने रूस पर एकतरफा प्रतिबंध लगाए हैं। इन देशों ने रूस पर यूक्रेन से खाद्यान्न और उर्वरक के निर्यात को रोकने का भी आरोप लगाया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट
    31 May 2022
    देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,338 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 30 मई को कोरोना के 2,706 मामले सामने आए थे। 
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License