NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
घटना-दुर्घटना
भारत
राजनीति
उत्तरकाशी; बेटियों के जन्म का मामला : सवाल तो हैं, लेकिन क्या सच सामने आएगा?
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अभी तैयार नहीं हो सकी है। इसकी वजह खराब मौसम और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियां बतायी गईं। जबकि इन्हीं हालात में महिला और बाल विकास विभाग ने अपनी सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार कर ली है!
वर्षा सिंह
31 Jul 2019
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर। साभार : काफल ट्री

सच्चाई को स्वीकार करके ही स्थिति बदलने के प्रयास किये जा सकते हैं। उत्तरकाशी के 133 गांवों में एक भी लड़की के न जन्मने की बात सामने आई तो मंत्री से लेकर अधिकारी तक हरकत में आ गए। इस रिपोर्ट को सत्यापित करने के लिए रेड जोन में डाले गए इन 133 गांवों में दोबारा सर्वेक्षण कराया जा रहा है। एक सप्ताह से अधिक समय गुज़र जाने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट तैयार नहीं हो सकी है। इसकी वजह खराब मौसम और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियां बतायी गईं। जबकि इसी खराब मौसम और दुर्गम परिस्थितियों में महिला और बाल विकास विभाग ने अपनी सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार कर ली! 

स्वास्थ्य विभाग से अलग, महिला और बाल विकास विभाग ने भी आंगनबाड़ी केंद्रों के ज़रिये इन 133 गांवों में दोबारा सर्वेक्षण कराया। पिछले तीन महीने में यहां सिर्फ लड़कों के जन्म होने के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को उत्तराखंड के महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग के ताजा सर्वेंक्षण ने झुठला दिया। साथ ही दावा किया है कि इस अवधि में इन गांवों में 62 लड़कियां भी पैदा हुईं। ये सर्वेंक्षण राज्य की महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के निर्देश पर कराया गया। 

इसे पढ़ें : उत्तरकाशी : 133 गांवों में सिर्फ़ बेटों का जन्म संयोग या भ्रूण हत्या का परिणाम?

मंत्री रेखा आर्य ने ख़ारिज की कन्या भ्रूण हत्या की आशंका 

महिला और बाल विकास विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तरकाशी के 6 विकास खंडों में आने वाले इन 133 गांवों में संचालित 158 आंगनबाड़ी केंद्रों में पिछले तीन महीने में कुल 222 बच्चे पैदा हुए जिनमें से 160 लड़के और 62 लड़कियां हैं। रिपोर्ट के मुताबिक भटवाड़ी और डुंडा विकास खंड में इस अवधि में 12-12 लड़कियां, चिन्यालीसौड़ में आठ, नौगांव में 19, पुरोला में दो और मोरी में नौ लड़कियां पैदा हुईं। 
इन नतीजों के बाद मंत्री रेखा आर्य ने कन्या भ्रूण हत्या की आशंका को नकार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘इन विकास खंडों में कन्या भ्रूण हत्या की आशंका भी निराधार साबित हुई है क्योंकि वहां बालिकाओं ने भी जन्म लिया।’’ हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले की तह तक जाने के लिए अपनी जांच जारी रखेगी और यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि इन विकास खंडों में पिछले तीन माह में भ्रूण लिंगानुपात इतना कम क्यों रहा। 

उत्तरकाशी के ज़िलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने इस मुद्दे पर बात करने से इंकार किया है। उनका कहना है कि जब तक स्वास्थ्य विभाग अपनी रिपोर्ट तैयार नहीं कर लेता, वे इस पर कुछ नहीं कहेंगे।

गलत नहीं थी पहली रिपोर्ट- स्वास्थ्य विभाग 

उत्तरकाशी की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीपी जोशी ने इस मुद्दे पर सवाल करने पर अपने अधीनस्थ एडिशनल सीएमओ डॉ. श्रीश रावत से बात करायी। डॉ. रावत ने बताया कि अभी पूरी रिपोर्ट नहीं आई है। इसमें अभी दो-चार दिन का समय और लगेगा। उनके मुताबिक आसपास के गांवों की रिपोर्ट आ गई है। लेकिन खराब मौसम के चलते दूरस्थ गांवों की रिपोर्ट नहीं आ सकी है। एक अधिकारी के पास 3-4 गांव हैं। दुर्गम  भौगोलिक परिस्थिति और बरसात के चलते सर्वेक्षण कार्य पूरा नहीं हो सका है। उनका कहना है कि रिपोर्ट पहले भी गलत नहीं थी। अब भी गलत नहीं होगी। दिक्कत ये हुई कि पहले सिर्फ उस डाटा को उठाया किया गया जहां सिर्फ लड़के हुए। जिन 129 गांवों में सिर्फ लड़कियां पैदा हुईं उस डाटा को नहीं दिखाया गया। इसके साथ ही उन्होंने बिजली की किल्लत के चलते डाटा कम्पाइल न हो पाने की मजबूरी भी बतायी।

नाम न छापने की शर्त पर गांव का दौरा करने वाले एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने 133 में से 3 गांव का सर्वेक्षण किया। इसमें एक गांव में 7 लड़के और 2 लड़कियां दिखाई गई थीं, लेकिन जब वे वहां गए तो उन्हें 2 लड़के और 2 लड़कियां मिलीं। उनके मुताबिक दूसरे गांव में जन्मे बच्चों की संख्या इस गांव के नाम पर शिफ्ट हो गई थी। दूसरा गांव, जहां सिर्फ 3 लड़कों का जन्म दिखाया गया, वो दोबारा सर्वेक्षण में सही पाया गया। तीसरा गांव, जहां सिर्फ 5 लड़कों का जन्म दिखाया गया, वहां 5 लड़कों के साथ एक लड़की का जन्म भी पाया गया।

उत्तरकाशी में क्यों गिर रहा लिंगानुपात

ये तो तय है कि उत्तरकाशी में लैंगिक अनुपात में जबरदस्त गिरावट आई है, जबकि एक समय ये जिला लैंगिक अनुपात के लिए राज्य में अव्वल स्थान पर हुआ करता था।

वर्ष 2001 के जनगणना आंकड़ों के मुताबिक यहां 6 वर्ष तक के आयु वर्ग में लैंगिक अनुपात प्रति हज़ार लड़कों पर 942 लड़कियों का था। उत्तराखंड के ज़िलों में इस लैंगिक अनुपात के साथ उत्तरकाशी शीर्ष पर था। हालांकि यह स्थिति भी कोई अच्छी नहीं थी, लेकिन वर्ष 2011 के जनगणना आंकड़ों के मुताबिक तो प्रति हज़ार लड़कों पर यहां लड़कियों की संख्या गिरकर 916 हो गई। हालांकि अब भी यह अन्य ज़िलों में शीर्ष पर है।

वर्ष 2019 में आर्थिक सर्वेक्षण के दौरान राज्य सरकार ने पर्वतीय जिलों में शिशु लिंगानुपात में तेजी से गिरावट और राज्य के औसत से कम होने पर चिंता जतायी। साथ ही ये माना गया कि लिंगानुपात में गिरावट की वजह शिक्षा, रोजगार या पलायन तो नहीं हो सकता।

लैंगिक विकास सूचकांक में उत्तरकाशी पहले स्थान पर कैसे

इस वर्ष तैयार उत्तराखण्ड की पहली मानव विकास रिपोर्ट- 2019 के मुताबिक राज्य का ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स 0.718 है। इस रिपोर्ट में ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स, लैंगिक विकास सूचकांक, बहुआयामी गरीबी सूचकांक जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य और जीवन स्तर के साथ राज्य में जन्म पर जीवन प्रत्याशा का आंकलन किया गया है। मानव विकास सूचकांक में देहरादून पहले, हरिद्वार दूसरे और उधमसिंह नगर तीसरे स्थान पर रहे। लैंगिक विकास सूचकांक में उत्तरकाशी पहले, रूद्रप्रयाग दूसरे और बागेश्वर तीसरे स्थान पर रहा। बहुआयामी गरीबी सूचकांक में उत्तरकाशी पहले,  हरिद्वार दूसरे और चम्पावत तीसरे स्थान पर रहा। ये रिपोर्ट इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट नई दिल्ली के सहयोग से तैयार की गई है।

सिर्फ उत्तराखंड में नवजातों की मौत के मामले बढ़े - नीति आयोग

यहां नीति आयोग की रिपोर्ट भी देखी जा सकती है। नीति आयोग की वर्ष 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2013-15 के बीच उत्तराखंड का लैंगिक अनुपात 844 रहा। उत्तराखंड से पीछे 831 के साथ सिर्फ हरियाणा है। बाकी सभी राज्यों की स्थिति उत्तराखंड से बेहतर है। 

इस वर्ष जून में आई नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में देश के 21 राज्यों में उत्तराखंड पिछले वर्ष की 15वीं रैकिंग से फिसलकर 17वें स्थान पर आ गया। इस रिपोर्ट के मुताबिक भी लैंगिक अनुपात, शिशु मृत्युदर और नवजात शिशु मृत्यु दर के मामले में उत्तराखंड का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। नवजात मृत्युदर (एनएमआर) यानी प्रति एक हज़ार डिलिवरी पर जन्म से 28 दिन के भीतर होने वाली मौत है। वर्ष 2015 से 2016 के बीच देश के ज्यादातर राज्यों में एनएमआर में गिरावट आई है। सिर्फ उत्तराखंड में नवजातों की मौत के मामले बढ़े हैं। प्रति हज़ार बच्चों के जन्म पर इस दौरान ये 28 से बढ़कर 32 पर पहुंच गया।

रिपोर्ट बताती है कि स्वास्थ्य सुविधाओं के 23 इंडिकेटर्स में से तकरीबन सभी में राज्य का प्रदर्शन बेहद निराशा जनक रहा है। 

तो इन आंकड़ों से जूझते हुए ये बात समझ आती है कि कुदरत तो ऐसा नहीं कर सकती, जिससे साल दर साल किसी एक जिले में लड़कियों की संख्या कम होती जाए। इस सदी की शुरुआत में उत्तरकाशी में जितनी लड़कियां जन्मीं, एक दशक के सफ़र के बाद ये संख्या और कम हो गई। महिला और बाल विकास विभाग की हालिया रिपोर्ट में तो संदेहास्पद 133 गांवों में 160 लड़के और 62 लड़कियां जन्मीं। इसके आधार पर वर्ष 2021 के जनगणना सूची से कितनी ही लड़कियां जन्म लेने से पहले ही बाहर हो जाएंगी। प्रकृति के आंकड़े इतने कठोर नहीं हो सकते और कन्या भ्रूण हत्या से इंकार नहीं किया जा सकता।

UTRAKHANAD
uttarkashi
sex ratio
feticide
gender inequality
Newborn Baby
Girl child
BJP government

Related Stories

बिहार बाढ़ : हर साल के नुक़सान के साथ बेसहारा, बेघर होने की कहानी


बाकी खबरें

  • corona
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में क़रीब 25 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई
    04 May 2022
    देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,205 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कल 3 मई को कुल 2,568 मामले सामने आए थे।
  • mp
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    सिवनी : 2 आदिवासियों के हत्या में 9 गिरफ़्तार, विपक्ष ने कहा—राजनीतिक दबाव में मुख्य आरोपी अभी तक हैं बाहर
    04 May 2022
    माकपा और कांग्रेस ने इस घटना पर शोक और रोष जाहिर किया है। माकपा ने कहा है कि बजरंग दल के इस आतंक और हत्यारी मुहिम के खिलाफ आदिवासी समुदाय एकजुट होकर विरोध कर रहा है, मगर इसके बाद भी पुलिस मुख्य…
  • hasdev arnay
    सत्यम श्रीवास्तव
    कोर्पोरेट्स द्वारा अपहृत लोकतन्त्र में उम्मीद की किरण बनीं हसदेव अरण्य की ग्राम सभाएं
    04 May 2022
    हसदेव अरण्य की ग्राम सभाएं, लोहिया के शब्दों में ‘निराशा के अंतिम कर्तव्य’ निभा रही हैं। इन्हें ज़रूरत है देशव्यापी समर्थन की और उन तमाम नागरिकों के साथ की जिनका भरोसा अभी भी संविधान और उसमें लिखी…
  • CPI(M) expresses concern over Jodhpur incident, demands strict action from Gehlot government
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    जोधपुर की घटना पर माकपा ने जताई चिंता, गहलोत सरकार से सख़्त कार्रवाई की मांग
    04 May 2022
    माकपा के राज्य सचिव अमराराम ने इसे भाजपा-आरएसएस द्वारा साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करार देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं अनायास नहीं होती बल्कि इनके पीछे धार्मिक कट्टरपंथी क्षुद्र शरारती तत्वों की…
  • एम. के. भद्रकुमार
    यूक्रेन की स्थिति पर भारत, जर्मनी ने बनाया तालमेल
    04 May 2022
    भारत का विवेक उतना ही स्पष्ट है जितना कि रूस की निंदा करने के प्रति जर्मनी का उत्साह।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License