NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
वाराणसी के गाँव में कोका कोला फैक्ट्री के खिलाफ फिर से हुआ विरोध प्रदर्शन
ये कहानी यह साफ़ कर रही है कि लोगों की जिंदगी में ख़ुशियाँ  पहुँचाने  का दवा  करने  वाली कम्पनी सालों से हज़ारों  लोगों के जीवन में अंधकार लाने का मुख्य कारण बनी हुई है।  
ऋतांश आज़ाद
11 Jun 2018
coca cola
image courtesy: DNA India

उत्तर प्रदेश के वाराणसी ज़िले में स्थित आदर्श गाँव नागेपुर में रविवार को लोगों ने पास में स्थित कोका कोला फैक्टरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन  किया।  ये गाँव खुद प्रधानमंत्री के कार्य क्षेत्र में आता है और यहाँ के लोग कई सालों से पास में स्थित कोका कोला फैक्ट्री का विरोध कर रहे हैं। रविवार को इलाके के लोगों ने यहाँ  कोका कोला  फैक्ट्री के विरोध में नारे लगाए और सरकार से फैक्ट्री को बंद करने की माँग की । 

 स्थानीय लोगों का कहना  है कि ये कोका कोला फैक्ट्री लाखों लीटर भूजल का दोहन कर रही है जिससे इलाके का जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है। इसका असर आस पास के दर्जनों गॉंवों पर हो रहा है और वहाँ पर कुंएं, तालाब और हैंडपंप सूख गए हैं।  गाँव वालों का आरोप है कि जल स्तर गिरने  की वजह से  खेती और पीने के लिए पानी तक नहीं मिलता और गर्मियों में ये फैक्ट्री पहले से भी ज़्यादा भूजल का दोहन कर रही है। इस आंदोलन  में सालों ने जुड़े हुए नंदलाल  लाल मास्टर ने आरोप लगाया है कि फैक्ट्री की वजह से इलाके का भूजल स्तर इतना  गिर गया है कि भूजल विभाग ने इस ब्लॉक को अतिद्रोहित क्षेत्र  घोषित  कर दिया है और किसानों के हैंड हैंडपंप और बोरवेल  लगाने पर प्रतिबंध  लगा दिया है , लेकिन फैक्ट्री  फिर भी चल रही है।  गाँव वालों ने ये चेतावनी दी  है कि अगर इस फैक्ट्री को जल्द ही बंद  नहीं किया गया तो वह सड़कों  पर एक बड़े आंदोलन  की तैयारी  करेंगे। 

इस फ़ैक्टरी के विरोध की कहानी बहुत पुरानी  है। ग़ौरतलब है कि 1999 में वाराणसी शहर से 25 किलोमीटर दूर मेंहदीगंज में  शुरू हुई ये कोका कोला की फैक्ट्री शुरू से ही स्थानीय विरोध का कारण रही है। ये  कोका  कोला की काँच की बोतलें बनाने वाली सबसे बड़ी  फैक्ट्री है और Hindustan Coca-Cola Beverages Pvt Ltd के अंतर्गत आती है। 2014 की एक रिपोर्ट के मुताबिक फैक्ट्री शुरू होने के 11  साल बाद तक इस इलाके का जल स्तर करीब 26 फ़ीट तक कम हो गया था।  इसके अलावा ये भी आरोप है कि फ़ैक्टरी द्वारा  ज़हरीला  कचरा  फेंकने  की वजह से ज़मीन में ज़हर घुल गया है जिससे आस पास की फ़सलों, पेड़ पौधों और दर्जनों गाँवों के लोगों की सेहत पर भयानक असर पड़ा  है। लेकिन शुरू से ही कोका  कोला कम्पनी इन सभी मुद्दों को बेबुनियाद बताती रही है। 

10 मई  2003  को फैक्ट्री के सामने  करीब 100 लोगों ने विरोध प्रदर्शन  किया जिसे पुलिस ने लाठीचार्ज करके दबाया। इसके बाद लगातार  लोगों के बढ़ते  आक्रोश  की वजह से Central Pollution Control Board (CPCB) ने इस मामले में जाँच  के आदेश  दिए। 14 नवंबर 2004 में भी इसी  तरह का एक विरोध प्रदर्शन हुआ जिसमें 300 लोगों ने हिस्सा  लिया। इसके बाद 2008  में  नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर और मेग्सेसे अवार्ड विजेता सनदीप पांडेय ने हाई कोर्ट के आर्डर  की अवेहलना करते हुए फैक्ट्री के सामने  प्रदर्शन  किया और गिरफ्तारी  दी थी। उनका भी यही आरोप था कि फैक्ट्री पर्यावरण  को भयानक नुकसान पहुँचा रही है। 

कई सालों तक स्थानीय लोगों, महिलाओं और समाजिक  संगठनों के विरोध के बाद जून 2014  में Uttar Pradesh Pollution Control Board  ने फ़ैक्टरी को बंद करने  के आदेश दिए। मीडिया को दिए अपने बयान में बोर्ड  के सचिव जे.ऐस यादव ने कहा था कि ये इसीलिए किया जा रहा है क्योंकि फ़ैक्टरी ने लाइसेंस के नियमों की अवहेलना की है, जल स्तर को बहुत कम किया है और ज़मीन को बेहिसाब प्रदूषित  किया है। कम्पनी को जल स्तर को दोबारा बेहतर करने और पानी की दो गुना भरपाई करने  के आदेश दिए गए।  इससे पहले 2014 में ही कम्पनी पर गाँव  की ज़मीन पर फ़ैक्टरी  बनाने  के आरोप लगे जिसके बाद उन्हें मुआवज़ा  देना  पड़ा था। Uttar Pradesh Pollution Control Board  के द्वारा  फैक्ट्री को बंद किये जाने  के निर्णय के खिलाफ कम्पनी  नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल  में गयी , जिसने  इस आदेश  पर रोक लगा दी। लेकिन National Green Tribunal ने अपने आदेश में ये कहा  कि फैक्ट्री को हर मिनट 600 बोतलों से कम उत्पादन  करना  होगा वार्ना  फैक्ट्री को बंद कर दिया जायेगा। 

लगातार विरोध के चलते कम्पनी ने जून 2014 में 168 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की और उसे अपनी योजना से पीछे हटना  पड़ा।  इस निर्णय को पर्यावरण  और समाजिक  कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों की जीत  बताया।  लेकिन ये समस्या  फिर भी नहीं सुलझी , क्योंकि फैक्ट्री तो अभी भी मौजूद थी ।  इसी के चलते 2015 मेहंदीगंज के 18 गॉंवों की ग्रामीण परिषदों ने फिर से State Pollution Control Board को इस फैक्ट्री को बंद करने  की माँग  करते हुए पत्र  लिखा।  

तबसे लगातार आस  पास के गाँवों  के लोगों की स्थिति बेहद ख़राब होती जा रही है। इन गर्मियों में पानी की किल्लत उसी आक्रोश को फिर से उभार रही है जो सालों से लोगों में मौजूद है । ये कहानी यह साफ़ कर रही है कि लोगों की जिंदगी में ख़ुशियाँ पहुँचाने  का दवा  करने  वाली कम्पनी सालों से हज़ारों  लोगों के जीवन में अंधकार लाने का मुख्य कारण बनी हुई है।  

mehandijang
varanasi
coca cola
BJP
Coca cola factory
Protest
water crises

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

ज्ञानवापी मस्जिद के ख़िलाफ़ दाख़िल सभी याचिकाएं एक दूसरे की कॉपी-पेस्ट!

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !


बाकी खबरें

  • रवि शंकर दुबे
    प्रभात हत्याकांड: बढ़ सकती हैं अजय मिश्र टेनी की मुश्किलें
    09 May 2022
    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। अब 22 साल पुराने प्रभात गुप्ता हत्याकांड पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने आख़िरी तारीख़ दे दी है।
  • कांचा इलैया शेफर्ड
    भारत में सामाजिक सुधार और महिलाओं का बौद्धिक विद्रोह
    09 May 2022
    ब्राह्मण महिला बुद्धिजीवियों द्वारा हाल में लिखी गई दो किताबें जाति आधारित व्यवस्था की जड़ों पर तीखा प्रहार किया है, उन्होंने बताया है कि कैसे परिवारों के भीतर इस व्यवस्था के लिए तैयारी की जाती है,…
  • सरोजिनी बिष्ट
    ग्राउंड रिपोर्ट: स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रचार में मस्त यूपी सरकार, वेंटिलेटर पर लेटे सरकारी अस्पताल
    09 May 2022
    एक तरफ़ योगी सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाने का प्रचार कर रही है। वहीं दूसरी तरफ़ की तस्वीरें कुछ और ही कह रही हैं। आइए उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित बड़े सरकारी अस्पतालों की…
  • सरिता पांडेय वाशिंगटन, DC
    भारत में ‘वेंटिलेटर पर रखी प्रेस स्वतंत्रता’, क्या कहते हैं वैकल्पिक मीडिया के पत्रकार?
    09 May 2022
    RSF की प्रेस फ़्रीडम रिपोर्ट के अनुसार, भारत में प्रेस की स्वतंत्रता(रैंक-150) का रिकॉर्ड अब इतना खराब है कि यह युगांडा (132) रवांडा (136), क़ज़ाकिस्तान (122), उज़्बेकिस्तान (133) और नाइज़ीरिया (129…
  • भाषा
    अतिक्रमण रोधी अभियान: बुलडोजर के साथ अधिकारी शाहीन बाग पहुंचे, स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन
    09 May 2022
    पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया जा रहा है, वहां पुलिस बल तैनात किया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि सुनिश्चित किया जाए कि संबंधित नगर निकाय बिना किसी परेशानी के और…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License