NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
विडंबना : स्कूल में यौन शोषण की शिकार लड़कियों का पढ़ाई जारी रखना मुश्किल
छात्रा की मां स्कूल में बच्ची का रजिस्ट्रेशन नंबर लेने के लिए भटक रही है। सीबीएसई कार्यालय से पता चला कि स्कूल प्रबंधन ने दाखिले के बावजूद बच्ची का सीबीएसई में रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया।
वर्षा सिंह
15 Jan 2019
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर। साभार : गूगल

स्कूल में यौन शोषण की शिकार हुई नौवीं की छात्रा का इस साल प्री बोर्ड इग्ज़ाम होना था। उसकी मां लगभग रुआंसे स्वर में, एक पल को कहती है कि वो तो कमरे से बाहर ही नहीं निकलना चाहती है, और दूसरे पल को कहती है कि लेकिन उसका मन स्कूल जाने को करता है। अभी वो इस हादसे से उबर नहीं पायी है। उसकी मनस्थिति भी संतुलन में नहीं। हम दूसरा स्कूल ढूंढ़ेंगे। अब उस स्कूल में बच्ची को नहीं पढ़ाएंगे। स्कूल वाले पूरी कोशिश में जुटे रहे कि किसी तरह मामले की एफआईआर दर्ज न हो। उन्होंने हमें 25 लाख रुपये देकर मामले को रफा-दफा करने को भी कहा। उन्हें स्कूल की बदनामी की चिंता है, जबकि उन्हें हमारे साथ खड़ा होना चाहिए था।

छात्रा की मां स्कूल में बच्ची का रजिस्ट्रेशन नंबर (पंजीकरण संख्या) लेने के लिए भटक रही है। सीबीएसई कार्यालय से पता चला कि स्कूल प्रबंधन ने दाखिले के बावजूद बच्ची का सीबीएसई में रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराया। जिससे उसकी पढ़ाई का पूरा साल बिगड़ सकता है।

ये मामला देहरादून के पेस्टलवीड स्कूल का है। जहां छात्रा और उसके भाई का बीच सत्र में इसी वर्ष दाखिला कराया गया था। दोनों बच्चों के दाखिले के लिए मां-बाप ने स्कूल को मोटी रकम भी अदा की। दिसंबर के पहले हफ्ते में स्कूल के स्वीमिंग पूल कोच ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ की। घरवालों की शिकायत पर 13 दिसंबर को पुलिस ने मामला दर्ज किया।

पीड़ित छात्रा की मां कहती हैं कि जिस कोच पर छेड़छाड़ के आरोप लगे और उसे 14 दिसंबर को स्कूल से गिरफ़्तार किया गया, स्कूल ने कागजों में फेरबदल कर 6 दिसंबर को उसे रिलीज करने का पत्र दिखाया है। मां कहती हैं कि मेरी बेटी के बारे में भी उनकी सोच अच्छी नहीं है। हम पंजाब से यहां आए। पेस्टल वीड स्कूल पिछले स्कूल में भी फोन कर लड़की के बारे में पड़ताल कर रहा था। हमने उन्हें एडमिशन के समय सारे मूल दस्तावेज दिखाये। अब वे कह रहे हैं कि मूल दस्तावेज लेकर फिर स्कूल आओ। मां कहती है कि जब मामला पुलिस में दर्ज है, तो स्कूल कोई भी सवाल हमसे सीधे न करके, विवेचना अधिकारी के ज़रिये ही करे।

सवाल है कि पहले ही शारीरिक और मानसिक रूप से पीड़ित नौवीं की छात्रा की पढ़ाई का क्या होगा?

पिछले वर्ष देहरादून के जीआरडी बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के साथ बलात्कार हुआ। स्कूल प्रबंधन ने मामले को छिपाते हुए लड़की का गर्भपात तक करा दिया। जब ये मामला खुला और बच्ची के मां-बाप ने उसे दूसरे स्कूल में दाखिला दिलाने की कोशिश की तो आरोप लगे कि कई स्कूलों ने रेप-पीड़ित बच्ची को एडमिशन देने से इंकार किया।

हालांकि उस मामले की जांच कर रही तत्कालीन एसपी ग्रामीण सरिता डोभाल का कहना है कि जांच में ये बात पुष्ट नहीं हुई। स्कूल वालों ने अभिवावकों से कुछ कागजात मांगे, जिसे अभिवावक दिखा नहीं पाए, इसलिए एडमिशन में दिक्कत आई।

देहरादून स्थित नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स के अध्यक्ष आरिफ ख़ान बताते हैं की जीआरडी स्कूल के मामले में दून के कई स्कूलों ने एडमिशन देने से इंकार किया था। फिर हमने मुख्य शिक्षा अधिकारी से बात की थी। तब सीईओ ने कहा था कि यदि कोई स्कूल एडमिशन नहीं देता है तो उसकी एनओसी रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद काफी सारे स्कूल एडमिशन के लिए आगे आए। उनका कहना है कि इस तरह के मामलों में पीड़ित छात्रा को पढ़ाई जारी रखने में काफी मुश्किल होती है। ऊपर बताए गये दोनों ही मामलों में एसोसिएशन सक्रिय रहा है।

एनएपीएसआर के अध्यक्ष आरिफ ऐसे ही एक और मामले में बताते हैं कि पिछले वर्ष देहरादून के इंडियन एकेडमी स्कूल में भी छात्राओं के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया था। जिसके विरोध में अभिवावकों ने कैंडल मार्च निकाला था। उस मामले की सुनवाई में एक साल बाद पीड़ित बच्चियों ने अपने बयान बदल दिये और कहा कि उन्हें अब कुछ भी याद नहीं।

आरिफ कहते हैं कि ऐसे मामले कोर्ट में इतने लंबे खिंचते हैं कि बच्चियां उस मानसिक शोषण से मुक्त नहीं हो पातीं। उनकी पढ़ाई भी बाधित होती है। इसलिए वे इस तरह के मामलो को फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द से जल्द निपटाने की वकालत करते हैं।

देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल में मनोवैज्ञानिक डॉ. प्रीति मिश्रा कहती हैं कि यौन शोषण के मामलों में बच्चा शारीरिक तौर पर ही नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी दबाव में आ जाता है। वो अंदर ही अंदर बहुत सी दिक्कतों से गुजरता है। जिसका असर उसकी पढ़ाई पर पड़ना लाजिमी है।

डॉ. प्रीति कहती हैं कि ऐसे मामलों में सबसे अहम भूमिका परिवार की होती है। घरवालों को बच्चे को लगातार समझाना होता है कि जो कुछ भी हुआ है उसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं है। क्योंकि अक्सर ऐसे मामलों में बच्चे खुद को गलत मानने लग जाते हैं, जैसे कि हमने कुछ गलती की, हमने सही कपड़े नहीं पहने, हमारी बॉडी लैंग्वेज सही नहीं थी, इस वजह से मेरे साथ ऐसी घिनौनी घटना हुई।

मनोवैज्ञानिक डॉ. प्रीति कहती हैं कि मेरे पास आए इस तरह के मामलों में मैंने ऐसा ही पाया कि बच्चे खुद को उस घटना का जिम्मेदार मानने लगते हैं। घरवाले भी सामाजिक भय से मामले को दबाने की कोशिश करते हैं। उनका कहना है कि अब भी यौन शोषण के मामलों के बाद बच्ची को मानसिक दबाव से मुक्त करने के लिए किसी मनोवैज्ञानिक के पास नहीं लाया जाता। उसे किसी और दिक्कत की वजह से लाया जाता है। पूछताछ में पता चलता है कि उसकी इस मानसिक स्थिति के पीछे ऐसी ही कोई घटना जिम्मेदार है। परिवार बच्ची का साथ देने के बजाय सामाजिक भय से मामले को दबाने में जुट जाता है।

आखिर में 17 साल की एक अन्य लड़की की भी बात। बलात्कार पीड़ित इस बच्ची ने देहरादून के एक अस्पताल में 14 जनवरी को बच्ची को जन्म दिया है। जब तक उसे गर्भ में पलते शिशु का पता चला, गर्भपात कराना जानलेवा हो चुका था। बलात्कार की बात पता चलने पर उसके मां-बाप ने भी साथ छोड़ दिया। गोद में एक नन्ही बच्ची लिए ये युवती अब अजनबियों के भरोसे है। क्या वो वापस अपने स्कूल में, अपनी सामान्य ज़िंदगी में लौट सकेगी?

यौन शोषण की शिकार लड़कियों की जंग दोहरी हो जाती है। एक तो उन्हें आरोपियों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़नी होती है। फिर एक लड़ाई अंदर ही अंदर खुद से चल रही होती है। शारीरिक चोट से एक बार उबर भी जाएं, लेकिन मानसिक आघात ज्यादा मुश्किल पैदा करता है। ज़िंदगी सामान्य होने में समय लगता है। जबकि उस समय उन्हें अपनी किताबों के सबक याद करने होते हैं। जरूरी सवाल हल करने होते हैं। परीक्षाएं देनी होती हैं।

rape case
no rape
crimes against women
violence against women
Women Rights
UTTARAKHAND

Related Stories

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

मायके और ससुराल दोनों घरों में महिलाओं को रहने का पूरा अधिकार

विशेष: क्यों प्रासंगिक हैं आज राजा राममोहन रॉय

तेलंगाना एनकाउंटर की गुत्थी तो सुलझ गई लेकिन अब दोषियों पर कार्रवाई कब होगी?

उत्तराखंड के ग्राम विकास पर भ्रष्टाचार, सरकारी उदासीनता के बादल

यूपी : महिलाओं के ख़िलाफ़ बढ़ती हिंसा के विरोध में एकजुट हुए महिला संगठन

उत्तराखंड : ज़रूरी सुविधाओं के अभाव में बंद होते सरकारी स्कूल, RTE क़ानून की आड़ में निजी स्कूलों का बढ़ता कारोबार 

रुड़की : डाडा जलालपुर गाँव में धर्म संसद से पहले महंत दिनेशानंद गिरफ़्तार, धारा 144 लागू

कहिए कि ‘धर्म संसद’ में कोई अप्रिय बयान नहीं दिया जाएगा : न्यायालय ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव से कहा

इको-एन्ज़ाइटी: व्यासी बांध की झील में डूबे लोहारी गांव के लोगों की निराशा और तनाव कौन दूर करेगा


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    डिजीपब पत्रकार और फ़ैक्ट चेकर ज़ुबैर के साथ आया, यूपी पुलिस की FIR की निंदा
    04 Jun 2022
    ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर पर एक ट्वीट के लिए मामला दर्ज किया गया है जिसमें उन्होंने तीन हिंदुत्व नेताओं को नफ़रत फैलाने वाले के रूप में बताया था।
  • india ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट
    03 Jun 2022
    India की बात के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और भाषा सिंह बात कर रहे हैं मोहन भागवत के बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को मिली क्लीनचिट के बारे में।
  • GDP
    न्यूज़क्लिक टीम
    GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफ़ा-नुक़सान?
    03 Jun 2022
    हर साल GDP के आंकड़े आते हैं लेकिन GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफा-नुकसान हुआ, इसका पता नहीं चलता.
  • Aadhaar Fraud
    न्यूज़क्लिक टीम
    आधार की धोखाधड़ी से नागरिकों को कैसे बचाया जाए?
    03 Jun 2022
    भुगतान धोखाधड़ी में वृद्धि और हाल के सरकारी के पल पल बदलते बयान भारत में आधार प्रणाली के काम करने या न करने की खामियों को उजागर कर रहे हैं। न्यूज़क्लिक केके इस विशेष कार्यक्रम के दूसरे भाग में,…
  • कैथरिन डेविसन
    गर्म लहर से भारत में जच्चा-बच्चा की सेहत पर खतरा
    03 Jun 2022
    बढ़ते तापमान के चलते समय से पहले किसी बेबी का जन्म हो सकता है या वह मरा हुआ पैदा हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान कड़ी गर्मी से होने वाले जोखिम के बारे में लोगों की जागरूकता…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License