NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
‘विशालतम’ प्रतिमा की क़ीमत गुजरात के आदिवासी चुका रहे हैं
आदिवासियों की भूमि चली गई और वे विस्थापन का सामना कर रहे हैं, कुछ गांवों में आदिवासी अपनी तैयार फसल को बचाने में लगे हैं क्योंकि क़रीब 3,000 करोड़ रुपए की लागत से बनी 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की पृष्ठभूमि की सुंदरता बढ़ाने के लिए बांध से पानी छोड़ा गया था ताकि वीआईपी को दृश्य आकर्षक दिखे।
दमयन्ती धर
31 Oct 2018
statue of unity

नर्मदा ज़िले में क़रीब 3,000 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' से महज़ 500 मीटर की दूरी पर पांच झोपड़ियां मौजूद हैं। इनमें से एक 60 वर्षीय महिला अंबाबेन पुनाभाई का घर है जो कभी नवागम गांवों और लिम्डी के लिम्डी समूह ग्राम पंचायत की सरपंच थीं।

नवागम उन गांवों में से एक है जहां नर्मदा नदी के बांध में पानी बढ़ने से ये इलाक़ा डूब जाएगा। चूंकि 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का अनावरण 31अक्टूबर होना है, इससे पहले बांध से पानी नदी में छोड़ी जाएगी ताकि वीआईपी और मेहमान नदी में पानी के भरे होने के साक्षी बन सकें।

अंबाबेन ने न्यूज़़क्लिक को बताया, "नवागम में लगभग 40 एकड़ जमीन 31 अक्टूबर तक डूब जाएगा। किसानों ने सब्जियों की खेती की जो लगभग तैयार है। किसी ने हमें नहीं बताया कि बांध से पानी छोड़ा जा रहा है। हम समय के साथ पानी के स्तर में वृद्धि देख रहे हैं और भूमि धीरे-धीरे डूब रहा है।"

अंबाबेन कहती हैं, "किसान खेतों में काम कर रहे हैं जितना वे कर सकते हैं उतना बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं," वे नवागम के अन्य आदिवासी लोगों के साथ मौजूद हैं, उनके ज़मीन धीरे-धीरे डूब रहे हैं।

अंबाबेन के पुत्र संजय तदवी और नवगम के निवासी कहते हैं, "एक परिवार के पास 2-4 एकड़ ज़मीन है। ग़रीब आदिवासी परिवार हैं जो जीने के लिए ज़मीन के छोटे टुकड़े पर फसल और सब्जियां उगाते हैं। अब जब ये ज़मीन डूब जाएगा तो उनमें से ज्यादातर लोगों को खुद को या अपने परिवार को खिलाने पिलाने का कोई साधन नहीं होगा।"

केवडिया कॉलोनी में मजदूरी करने वाले संजय जो 200 रुपए प्रतिदिन कमा लेते हैं, कहते हैं, "सरदार सरोवर बांध को जाने वाली सड़क का निर्माण होने पर हम पहले से ही अपनी भूमि का एक बड़ा हिस्सा खो चुके हैं। गुजरात सरकार ने हमें प्रति परिवार 5 एकड़ भूमि और 18 साल से ऊपर की उम्र के लोगों के लिए नौकरियों का वादा किया था। लेकिन न ही हमें ज़मीन का कोई टुकड़ा आवंटित किया गया और न ही हमें कोई नौकरी मिली। हमने ज़िला अधिकारियों को गांधीनगर में मुख्यमंत्री के कार्यालय भेजने के लिए ज्ञापन और पत्र प्रस्तुत किए हैं, लेकिन सब व्यर्थ हो गया। लंबी चुप्पी के बाद, उन्होंने हमें बताया कि ये परियोजना हमें पीड़ित सूची में शामिल करने से चूक गई और आश्वासन दिया कि बांध बनने पर नाम शामिल किए जाएंगे। पुनर्वास के बजाय हमने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के लिए सड़क को चौड़ा करने के लिए अधिग्रहित शेष भूमि भी मैंने गंवा दिया और शेष भूमि पानी के स्तर में वृद्धि के कारण डूब जाएगा।"

छह गांव - नवागम, वाघारीया, लिम्डी, केवडिया, कोठी और गोरा - साधू बेट के बिल्कुल पास हैं जो 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का क्षेत्र है जो बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इनमें से, वाघारीया ने अपनी सारी भूमि खो दी है, जबकि केवडिया गांव ने लगभग 90% भूमि गंवाई है।

ज़ाहिर है, केवडिया के ग्रामीणों को सिर्फ एक हफ्ते पहले विस्थापित कर दिया गया था जब साधु बेट को जाने वाली सड़क को दो लेन से बढ़ाकर चार लेन किया जा रहा था। तीव्र प्रतिरोध के बीच, पुलिस ने अंधाधुंध लाठी बरसाई जिसमें महिलाएं भी घायल हो गईं और ग्रामीणों को 24 घंटे तक हिरासत में रखा गया। जब ग्रामीण लोग अपनी रिहाई के बाद गांव लौटे तो देखा कि सड़क से लगे सभी घर ध्वस्त थे। केवडिया के निवासी अब कुछ किलोमीटर दूर पथरीली जमीन पर रह रहे हैं। सरोजबेन जिन्होंने इस विरोध का नेतृत्व किया था और कुछ अन्य लोग लगातार पुलिस की निगरानी में हैं और इस मुद्दे पर बात करने से इनकार कर दिया।

उद्घाटन से पहले पुलिस की तैनाती

इस इलाके में आदिवासियों के साथ काम कर रहे एक कार्यकर्ता लखनभाई ने न्यूज़़क्लिक को बताया, "30 अक्टूबर की शाम तक साधु बेट के आस-पास के गांवों के चारों तरफ प्रत्येक घर के सामने पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा, स्थानीय लोगों को उनके घरों से बाहर निकलने से रोक दिया जाएगा।"

उन्होंने कहा, "इस तरह वीआईपी के इस क्षेत्र में आने पर स्थानीय लोगों को अपनी ज़मीन पर स्वतंत्र रूप से चलने से प्रतिबंधित कर दिया जाता है।"

वाघरीया गांव के सरपंच गोविंद भाई तदवी कहते हैं, "सड़क को चौड़ा करते समय पानी की पाइपलाइन और क्षेत्र के कई हैंडपंप को नष्ट कर दिया गया है। क्षेत्र के छह गांवों में पीने के पानी का कोई साधन नहीं है। जब हमने ज़िला अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने आँखें बंद कर ली। बाद में इस परियोजना के लिए काम कर रही है कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने टैंकरों द्वारा पानी वितरित करने की व्यवस्था की। टैंकर सड़क के किनारे रहने वाले लोगों को दिन में दो बार पानी देते हैं। लेकिन जिन ग्रामीणों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया था और वे सड़क से दूर जाने को मजबूर हुए हैं उनके पास टैंकर का पानी तक पहुंचता है। ऐसी स्थिति को अब एक महीने हो गए हैं।"

वे कहते हैं, "टैंकर के माध्यम से प्रत्येक परिवार को मिलने वाला पानी पर्याप्त नहीं है।"

'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की परियोजना के कारण वाघरीया के सभी निवासियों को विस्थापित कर दिया गया है। पूरे गांव में से लगभग 1,500 लोगों की आबादी में सिर्फ 15 विस्थापित परिवारों को एक क्षेत्र में मिट्टी की झोपड़ियों में पुनर्वास किया गया है जहां बिजली या पेयजल जैसी सुविधाएं नहीं हैं। शेष परिवार को अपने घरों से बहुत दूर भूमि स्वीकार करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

गोविंदभाई कहते हैं, "हमारे परिवार को हमारे घर से करीब 60 किलोमीटर दूर दाभोई के पास पंसोली गांव में एक आवासीय प्लॉट की पेशकश की गई थी, और आवासीय प्लॉट से करीब 10 किलोमीटर दूर तेल तालव में खेती की भूमि आवंटित की गई थी। कैसे कोई किसान रोज़ाना अपने खेत पर खेती के लिए 10 किलोमीटर का सफर कर सकता है?"

गोविंदभाई आगे कहते हैं, "हमने अपने मूल घर से इतनी दूरी पर ज़मीन स्वीकार करने से इंकार कर दिया। बाद में हमें 5 लाख रुपए की पेशकश की गई लेकिन हमने उनसे इनकार कर दिया क्योंकि मेरे परिवार के पास जो ज़मीन है उसका बाजार मूल्य क़रीब 1 करोड़ रुपए से ज्यादा है।"

वह कहते हैं, "छह एकड़ भूमि जो कि हमारे परिवार के पास बांध के तट पर अभी भी है वह दो दिनों में डूब जाएगा। मुझे नहीं लगता कि हमने जिस कपास की खेती की है उसे हम बचा सकते हैं। कपास के कई बोरे की ओर इशारा करते हुए वे कहते हैं, यह फसल जिसे वह अब तक बचा पाए हैं।

'हम अपनी भूमि नहीं छोड़ेंगे'

लखनभाई कहते हैं, "स्थानीय लोगों को कभी विश्वास में नहीं लिया गया या नहीं कहा गया कि इस तरह के बड़े पैमाने के पर्यटक स्थान उनके घरों के आसपास बनाए जाएंगे। सरदार सरोवर बांध के आरंभ के बाद से इलाके के आदिवासी अपनी भूमि गंवा रहे हैं। अब उन्होंने इस तरह की एक विशाल प्रतिमा का निर्माण कर दिया है, फूलों की घाटी और भारत श्रेष्ठ भवन (हर राज्य के गेस्ट हाउस) का निर्माण इसके साथ होगा। क्या सरकार कभी सोचती है कि किसकी ज़मीन पर वे परियोजनाएं बना रहे हैं? यहां स्थानीय लोग पूरी तरह से कृषि पर निर्भर हैं। अगर उनकी भूमि छीन ली जाती है तो वे कैसे जीवित रहेंगे। हम अपनी ज़मीन नहीं छोड़ेंगे।"

एक स्थानीय आदिवासी नेता प्रफुल वासव द्वारा इस ज़िले में विरोध और बंद का आह्वान किया गया है। गुजरात के 15 जनजातीय बहुल जिलों के लगभग 100 जनजातीय संगठनों ने इस मुद्दे का समर्थन किया है। इस परियोजना को लेकर बनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी की तस्वीर वाली पोस्टर्स को आदिवासी फाड़ रहे हैं।

नर्मदा ज़िले में आदिवासियों के प्रतिरोध को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। ज़ाहिर है, पोस्टर्स की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है।

वसावा कहते हैं, "नर्मदा ज़िले की 85% आबादी आदिवासी हैं। ज़िले की भूमि पांचवीं सूची के तहत संरक्षित है। विधि के अनुसार, यदि भूमि अधिग्रहण की जानी है तो ग्राम सभा को इसे देने के लिए सहमत होना चाहिए। लेकिन नर्मदा बांध या 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के निर्माण के लिए गुजरात सरकार ने संबंधित गांवों के ग्राम सभा की अनुमति लेने को ज़रूरी नहीं समझा। बांध के लिए 13 गांवों से भूमि अधिग्रहित की गई है। इन गांवों के जनजातियों को बांध के चलते खोई भूमि के लिए न तो पैसा मिला है और न ही कहीं ज़मीन।"

वसावा कहते हैं, "कुल 72 गांवों में 75,000 आदिवासी ग्रामीण 'स्टैच्यू ऑप यूनिटी' की परियोजना से प्रभावित हुए हैं। सरकार हमारे घरों, भूमि और संस्कृति को नष्ट कर रही है। यह जल, जंगल, ज़मीन की लड़ाई है।" 

statue of unity
Gujarat
Narendra modi
SARDAR PATEL
sardar patel statue
tribals in gujarat

Related Stories

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?

PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

भाजपा के लिए सिर्फ़ वोट बैंक है मुसलमान?... संसद भेजने से करती है परहेज़


बाकी खबरें

  • hafte ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोदी सरकार के 8 साल: सत्ता के अच्छे दिन, लोगोें के बुरे दिन!
    29 May 2022
    देश के सत्ताधारी अपने शासन के आठ सालो को 'गौरवशाली 8 साल' बताकर उत्सव कर रहे हैं. पर आम लोग हर मोर्चे पर बेहाल हैं. हर हलके में तबाही का आलम है. #HafteKiBaat के नये एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार…
  • Kejriwal
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: MCD के बाद क्या ख़त्म हो सकती है दिल्ली विधानसभा?
    29 May 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस बार भी सप्ताह की महत्वपूर्ण ख़बरों को लेकर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन…
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष:  …गोडसे जी का नंबर कब आएगा!
    29 May 2022
    गोडसे जी के साथ न्याय नहीं हुआ। हम पूछते हैं, अब भी नहीं तो कब। गोडसे जी के अच्छे दिन कब आएंगे! गोडसे जी का नंबर कब आएगा!
  • Raja Ram Mohan Roy
    न्यूज़क्लिक टीम
    क्या राजा राममोहन राय की सीख आज के ध्रुवीकरण की काट है ?
    29 May 2022
    इस साल राजा राममोहन रॉय की 250वी वर्षगांठ है। राजा राम मोहन राय ने ही देश में अंतर धर्म सौहार्द और शान्ति की नींव रखी थी जिसे आज बर्बाद किया जा रहा है। क्या अब वक्त आ गया है उनकी दी हुई सीख को अमल…
  • अरविंद दास
    ओटीटी से जगी थी आशा, लेकिन यह छोटे फिल्मकारों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा: गिरीश कसारावल्ली
    29 May 2022
    प्रख्यात निर्देशक का कहना है कि फिल्मी अवसंरचना, जिसमें प्राथमिक तौर पर थिएटर और वितरण तंत्र शामिल है, वह मुख्यधारा से हटकर बनने वाली समानांतर फिल्मों या गैर फिल्मों की जरूरतों के लिए मुफ़ीद नहीं है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License