न्यूज़क्लिक ने व्यापम घोटाले में व्हिसलब्लोअर, प्रशांत पाण्डेय, से बात कीI प्रशांत ने बताया कि कैसे इस मामले की जाँच को खुद सरकारी जाँच एजेंसियों ने ही बर्बाद कियाI प्रशांत पहले इस मामले की जाँच के लिए बनायी गयी एक स्पेशल टास्क फ़ोर्स के लिए काम कर रहे थे और उनके मुताबिक जब उन्होंने इससे जुड़े कुछ अहम सबूत सामने लाने की कोशिश की तो उन पर सबूतों से छेड़-छाड़ का आरोप लगा दिया गयाI