ग्राउंड रिपोर्ट में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने सिविल सोसायटी द्वारा तालिबान के ख़िलाफ़ और अफ़ग़ानी औरतों-जनता के पक्ष में आयोजित प्रदर्शन में शामिल लोगों से बात की। देश भर में आयोजित ऐसे विरोध प्रदर्शनों में भारत सरकार से अफ़ग़ानी जनता के पक्ष में खड़े होने की अपील की गई। तालिबान के नाम पर मुसलमानों के ख़िलाफ़ नफ़रती एजेंडे को त्यागने की भी अपील की गई।