जेल में सज़ा काट रहे दिल्ली विश्वविद्यालय के अंग्रेजी के प्रोफ़ेसर जीएन. साईबाबा की पत्नी वंसता किस तरह से संघर्ष चला रही हैं, क्या कुछ सीख रही हैं--इस बारे में जानने के लिए वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह पहुंची वंसंता के घर उनसे बात करने।
जेल में सज़ा काट रहे दिल्ली विश्वविद्यालय के अंग्रेजी के प्रोफ़ेसर जीएन. साईबाबा की पत्नी वंसता किस तरह से संघर्ष चला रही हैं, क्या कुछ सीख रही हैं--इस बारे में जानने के लिए वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह पहुंची वंसंता के घर उनसे बात करने। माओवादी होने के आरोप में सेशन कोर्ट से सज़ा पाए साईबाबा नागपुर के अंडा सेल में बंद हैं। 90 फीसदी से अधिक विकलांग साईबाबा की रिहाई के लिए, ज़मानत के लिए वसंता बाक़ी एक्टिविस्ट के साथ लगातार संघर्षरत हैं। आंध्र प्रदेश की रहने वाली, तेलुगू भाषी वसंता ने हंसते-हंसते लड़ना सीखा और हिंदी बोलनी भी सीखी।
VIDEO