NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
घटना-दुर्घटना
भारत
नूंह के रोहिंग्या कैंप में लगी भीषण आग का क्या कारण है?
हरियाणा के नूंह में लगी आग में रोहिंग्याओं की 32 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। उत्तर भारत के रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में इस साल इस तरह की यह तीसरी आग है
सबरंग इंडिया
18 Dec 2021
Nuh
Image courtesy: relief volunteers

घटनास्थल के फोटो और वीडियो देखने पर पता चल रहा है कि आग काफी भयानक थी और इसकी वजह से ठंड के मौसम में कई परिवारों का सबकुछ जलकर खाक हो गया और वे बेघर हो गए। जब भोर हुई तब तक जो कुछ दिखाई दे रहा था, वह राख रह गया था। बच्चों और उनके परिवारों ने कड़ाके की ठंड की रात और सुबह खुले में गुजारी है। समाचार रिपोर्टों के अनुसार, नूंह के दमकल प्रभारी सहून ने कहा, “तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और दो घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। प्रथम दृष्टया, झोंपड़ियों में एक तार के शॉर्ट सर्किट का कारण माना जा रहा है, लेकिन यह जांच के अधीन है।”
 
दिल्ली से पहुंचे एक एनजीओ, माइल्स2स्माइल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने पुष्टि की कि नूंह में रोहिंग्या के चंदेनी कैंप 2 में आग लगने से 32 झुग्गियां जल गई हैं। इसने 100 से अधिक लोगों को बेघर कर दिया है। उन्होंने ऊनी कंबल लिए, पीने के पानी और भोजन की व्यवस्था की, और अब उन परिवारों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने की व्यवस्था कर रहे हैं जिन्होंने अपना सारा सामान खो दिया है।
 
रोहिंग्या ह्यूमन राइटस इनिशिएटिव के फाउंडर सब्बीर अहमद का कहना है कि राहत कि बात ये रही कि इस आग में किसी को हताहत होने की खबर नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, "शिविर में रहने वाले बच्चों सहित 102 लोग विस्थापित हो गए हैं।" उन्हें "रात के लिए एक स्कूल और आस-पास के घरों में अस्थायी आवास" दिया गया था।
 
हालांकि संगठन ने पुष्टि की है कि, "दिल्ली में जून में आग लगने की घटना के बाद, रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में इस साल यह तीसरी आग की घटना है, जहां 55 परिवारों ने अपना आश्रय खो दिया और बाद में जम्मू में भी।" राहत प्रयासों में मदद करने वाले स्वयंसेवकों ने यह भी सोचा कि क्या रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों में आग की ऐसी घटनाओं का कोई पैटर्न था। जून में, दक्षिणपूर्व दिल्ली के कालिंदी कुंज में एक रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में भीषण आग लग गई। इसने 56 झोंपड़ियों को राख कर दिया और 300 से अधिक लोग बेघर हो गए।
 
समाचार रिपोर्टों के अनुसार, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को शाम 7:50 बजे के आसपास नूंह में आग लगने की सूचना मिली थी, और तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था, “सभी झोंपड़ियां पूरी तरह से खाक हो गई थीं, क्योंकि झोपड़ियों में बांस और प्लास्टिक सामग्री की वजह से आग फैल गई थी।” यह बताया गया है कि जिला अधिकारियों ने कहा कि वे "विस्थापित परिवारों के लिए अस्थायी आवास" की व्यवस्था करेंगे। दमकल विभाग ने कहा कि "प्रथम दृष्टया, झोंपड़ियों में एक तार के शॉर्ट सर्किट का कारण होने का संदेह है," लेकिन यह भी कहा कि यह "जांच के अधीन है।"


 
समाचार रिपोर्टों में नूंह के उपायुक्त शक्ति सिंह के हवाले से कहा गया है कि प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के लिए आस-पास के घरों और झोंपड़ियों में अस्थायी आवास की व्यवस्था की थी और कंबल और भोजन की व्यवस्था की थी। सिंह ने संवाददाताओं से कहा, "कम से कम 28-30 झोपड़ियां पूरी तरह जल गईं। एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। कैंप में रहने वाले सभी 102 लोगों का लेखा-जोखा किया जा चुका है। हमने प्रभावित परिवारों के लिए आश्रय की अस्थायी व्यवस्था की है और कंबल, सूखे राशन किट और भोजन की व्यवस्था की है। कुछ लोग सड़क के उस पार घरों में रह रहे हैं ताकि वे अपने खोए हुए घरेलू आवश्यक सामान को पुनः प्राप्त कर सकें। हमने शिविर स्थल पर पुलिस कर्मियों और वॉलंटियर्स को तैनात किया है और आपात स्थिति के लिए एक एम्बुलेंस भी मौके पर तैनात की गई है।”
 
गौरतलब है कि नूंह सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाका है। हालांकि रोहिंग्या शिविर में आग से सीधे तौर पर जुड़ा नहीं है, लेकिन यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि मेवात के क्षेत्र में हरियाणा का एक जिला नूंह सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र है। हाल ही में हरियाणा के इंद्री (नूह) में "हिंदू महापंचायत" नामक दक्षिणपंथी समूहों द्वारा बुलाई गई बैठकों में करणी सेना के सूरज पाल अमू, जो हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता हैं, ने मुसलमानों को हत्यारा कहा, समुदाय पर हिंदू महिलाओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया और भीड़ से "जवाब" देने का आह्वान किया था।
 
उन्होंने 27 वर्षीय आसिफ खान की हत्या को मान्य करते हुए हत्याओं को सही ठहराया। आसिफ के परिवार ने आरोप लगाया कि उसका अपहरण कर लिया गया था,  उसे नारे लगाने के लिए कहा गया था, और फिर 6 मई को पीट-पीटकर मार डाला गया था। उसकी मृत्यु से क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया था। मुसलमानों के खिलाफ अमू की अभद्र भाषा का बड़ी सभाओं ने तालियों से स्वागत किया।


 
10 अगस्त को, सरकार ने लोकसभा को सूचित किया कि कुछ रोहिंग्या प्रवासी कथित रिपोर्ट या कथित अवैध गतिविधि के प्रकार को निर्दिष्ट किए बिना, अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं। गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि वैध यात्रा दस्तावेजों के बिना देश में प्रवेश करने वाले सभी विदेशी नागरिकों को अवैध प्रवासी माना जाता है।  
 
उनसे लोकसभा सदस्य रंजनबेन धनंजय भट्ट और संजय काका पाटिल ने देश के विभिन्न हिस्सों में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों की वर्तमान स्थिति के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी कार्ड के साथ देश में रहने वाले रोहिंग्याओं की संख्या के बारे में सवाल पूछा था। अपनी लिखित प्रतिक्रिया में, MHA ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनों को निर्देश जारी किए हैं कि वे अवैध प्रवासियों की त्वरित पहचान के लिए उचित कदम उठाने के लिए कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों को प्रावधानों के अनुसार निर्दिष्ट स्थानों पर उनका प्रतिबंध कानून के प्रति संवेदनशील बनाएं।

साभार : सबरंग 

Haryana
Nuh
Fire in Nuh
Rohingya Camp
Rohingya

Related Stories

हरियाणा का डाडम पहाड़ी हादसाः"मुनाफे की हवस में गई मज़दूरों की जान"

सेना भर्ती परीक्षा से लौट रहे नौ युवकों की सड़क हादसे में मौत

हरियाणा में कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की गोली मार कर हत्या

हरियाणा में सेप्टिक टैंक साफ करने के दौरान चार की मौत


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License