NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
मध्य प्रदेश में बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा की क्या है वजह?
पुलिस के मुताबिक़ मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में सितंबर 2020 से अब तक सांप्रदायिक हिंसा के 12 मामले सामने आ चुके हैं।
काशिफ़ काकवी
04 Sep 2021
मध्य प्रदेश में बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा की क्या है वजह?

इंदौर का एक चूड़ीवाला, देवास का एक फेरीवाला, उज्जैन का एक स्क्रैप डीलर और इंदौर का ही एक चाटवाला- इन सब लोगों में एक बात समान है कि इन सबको बीजेपी के आधिपत्य वाले मालवा क्षेत्र में मुसलमान होने की वजह से निशाना बनाया गया है।

पुलिस के अनुसार, मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र, जिसमें इंदौर, उज्जैन और मंदसौर जैसे जिले शामिल हैं, में सितंबर 2020 से सांप्रदायिक तनाव की 12 घटनाएं दर्ज की गई हैं। दोनों समुदायों के कम से कम 70 लोगों के ख़िलाफ़ आईपीसी की कड़ी धाराओं और 18 पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

22 अगस्त को इंदौर के न्यू गोविंद नगर में उत्तर प्रदेश के हरदोई के एक चूड़ी विक्रेता 25 साल के तसलीम अली पर हमला किया गया था और बाद में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अगले दिन, तसलीम पर छेड़छाड़ और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने तसलीम को न्याय दिलाने की मांग को लेकर थाने के बाहर जमा हुए 28 से अधिक मुस्लिमों के खिलाफ कड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। 28 में से छह को निर्वासन नोटिस दिया गया है।

25 अगस्त को 35 साल के हरजीत सिंह और 40 साल के छतर सिंह को अपना आधार कार्ड दिखाने में विफल रहने पर उन दोनों ने 45 साल के एक फेरीवाले जाहिद ख़ान को पीटा जो देवास हथपीपलिया के निवासी थे। उन्होंने धार्मिक गालियों का इस्तेमाल किया और उन्हें हिंदू क्षेत्रों में नहीं आने की चेतावनी दी। तसलीम की घटना के विपरीत, जो अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आई थी, इस घटना को अधिकांश मीडिया नेटवर्क ने नजरअंदाज कर दिया था।

बाद में आरोपियों की पहचान इंदौर के निवासी के रूप में की गई और उन पर आईपीसी की धारा 34, 294, 323 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया, उन्हें देवास पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद जमानत दे दी गई।

देवास की घटना के तीन दिन बाद, उज्जैन जिले के महिदपुर कस्बे के निवासी एक मुस्लिम कबाड़ व्यापारी अब्दुल रशीद को कथित तौर पर एक गांव में दो लोगों द्वारा 'जय श्री राम' का नारा लगाने की धमकी दी गई थी, जहां वह कबाड़ लेने गया था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित दोनों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के दो वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया।

उज्जैन जिले के मधिदपुर से 50 किमी दूर उज्जैन शहर में मोहर्रम के जुलूस का एक कथित वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लगभग 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दावा किया कि इस कार्यक्रम में राष्ट्र विरोधी नारे लगाए गए थे और उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया और चार आरोपियों के ख़िलाफ़ एनएसए लगाया गया।

इन घटनाओं के बाद हिंदू और मुस्लिम दोनों संगठन विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। इन विरोध प्रदर्शनों में पुलिस की मौजूदगी में 'बच्चा बच्चा राम का चाचियों के काम का' और 'गोली मारो सालों को' जैसे नारे लगाए गए।

उज्जैन के कबाड़ विक्रेता के साथ मारपीट का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था तो एक और वीडियो सामने आया जो इंदौर के देपालपुर इलाके का था। वीडियो में, एक व्यक्ति एक मुस्लिम चाटवाले इलियास पर हिंदू भगवान के नाम 'सावरिया' के साथ चाट बेचने का आरोप लगाते हुए देखा गया था। "मुस्लिम हो कर हिंदू नाम से ठेला लगता है, तुम्हारे पास खा के मेरा धर्म भ्रष्ट हो जाए गा)” आदमी को वीडियो में कहते सुना जा सकता है। हालांकि घटना के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

मुस्लिम संस्थानों ने आरोप लगाया है कि बीजेपी का "कट्टर हिंदुत्व" एजेंडा चल रहा है, जिसमें ज्यादातर मुसलमानों पर एनएसए का आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि, हिंदू संगठनों ने दावा किया है कि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) तनाव बढ़ा रहे हैं।

हालांकि, मामले के सामने आने के दो दिन बाद एसडीपीआई और पीएफआई की संलिप्तता के आरोपों को डीजीपी विवेक जौहरी ने खारिज कर दिया। उन्होंने भोपाल में संवाददाताओं से कहा, "इंदौर की घटना से एसडीपीआई और पीएफआई का कोई संबंध नहीं है।"

दिसंबर 2020 के अंतिम सप्ताह में, अयोध्या राम मंदिर की धन उगाहने वाली रैली के दौरान उज्जैन, मंदसौर और इंदौर के मालवा क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं की एक श्रृंखला हुई। उस दिन, भाजपा की युवा शाखा, भाजयुमो और आरएसएस द्वारा आयोजित रैलियों ने मुस्लिम बहुल गांवों में प्रवेश किया, कथित तौर पर मस्जिदों की मीनारों में तोड़फोड़ की और भड़काऊ नारे लगाए जिससे पथराव और हिंसा हुई। अगले दिन, देपालपुर में एक मुस्लिम कॉलोनी में दर्जनों घरों को धराशायी कर दिया गया और कई गिरफ्तारियां की गईं।

संपर्क किए जाने पर आरएसएस से जुड़े हिंदू धर्म जागरण मंच के मालवा क्षेत्र के प्रभारी राजपाल जोशी ने कहा, 'एक्शन का रिएक्शन हो रहा है।' जोशी ने समझाया, "यह अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान प्रकरण का परिणाम है। इसके बाद लव-जिहाद और भूमि-जिहाद के मामले बढ़े और हिंदू, जो अब जाग चुके हैं, इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को इसके नेताओं ने गुमराह किया है और कुछ क्षेत्र की शांति को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं। वे देश में गृहयुद्ध शुरू करना चाहते हैं।"

मध्य प्रदेश में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रवेश ने भी जोशी को चिंतित कर दिया है और उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से बताया कि ये घटनाएं किसी तरह आगामी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने के लिए ओवैसी की घोषणा से जुड़ी हैं। उन्होंने सवाल किया, "ओवैसी मध्य प्रदेश में राजनीतिक आधार क्यों तलाश रहे हैं? उनकी घोषणा ने मुस्लिम समुदाय को भड़का दिया है।"

डॉ. इशरत अली, शहर-ए-क़ाज़ी, इंदौर, ने कहा, “सत्तारूढ़ दल के नेताओं के भड़काऊ भाषण इन घटनाओं की आग में आग लगा रहे हैं जो राज्य में एक नया चलन है। इसके अलावा, पुलिस की निष्क्रियता स्थिति को और खराब करती है।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं इन घटनाओं को उनके संज्ञान में लाने और उनके हस्तक्षेप की मांग करने के लिए पिछले 15 दिनों से सीएम चौहान तक पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं। लेकिन हमारे सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, हम उनसे संपर्क नहीं कर पाए हैं। यह पहले के समय के विपरीत है, जब इस तरह के मुद्दों पर चर्चा करने और क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के लिए सीएम और अन्य हितधारकों के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग होती थी।”

राजनीतिक जानकारों का मानना ​​है कि मालवा क्षेत्र में 2018 के चुनाव में अपनी जमीन गंवा चुकी बीजेपी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए यूपी मॉडल पर चलकर इसे फिर से जीतने की कोशिश कर रही है. 2013 के विधानसभा चुनावों में मालवा निमाड़ क्षेत्र की 66 में से 56 सीटें जीतने वाली भाजपा 2018 में कांग्रेस से 28 सीटें हार गई, जिसने शिवराज सिंह चौहान के 13 साल पुराने शासन का अंत किया।

राजनीतिक विशेषज्ञ एलएस हार्डेनिया ने बताया, 'राज्य में भाजपा नेता हिंदुत्व को बढ़ावा देकर अगला विधानसभा चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, एआईएमआईएम मप्र में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने की कोशिश कर रहा है और इसलिए उसके प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इंदौर की घटना के बारे में ट्वीट किया, क्योंकि वह सहानुभूति दिखाकर प्रासंगिक बने रहना चाहते थे।

बार-बार प्रयास के बावजूद, एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर, संतोष सिंह ने हमारे फ़ोन का जवाब नहीं दिया।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

What is Causing the Rise of Communal Violence in Madhya Pradesh?

communal violence
MP Communal Violence
Madhya Pradesh
mob lynching
Mob Justice
BJP
RSS
AIMIM

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

भारत में धार्मिक असहिष्णुता और पूजा-स्थलों पर हमले को लेकर अमेरिकी रिपोर्ट में फिर उठे सवाल

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ः 60 दिनों से हड़ताल कर रहे 15 हज़ार मनरेगा कर्मी इस्तीफ़ा देने को तैयार
    03 Jun 2022
    मनरेगा महासंघ के बैनर तले क़रीब 15 हज़ार मनरेगा कर्मी पिछले 60 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं फिर भी सरकार उनकी मांग को सुन नहीं रही है।
  • ऋचा चिंतन
    वृद्धावस्था पेंशन: राशि में ठहराव की स्थिति एवं लैंगिक आधार पर भेद
    03 Jun 2022
    2007 से केंद्र सरकार की ओर से बुजुर्गों को प्रतिदिन के हिसाब से मात्र 7 रूपये से लेकर 16 रूपये दिए जा रहे हैं।
  • भाषा
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव में दर्ज की रिकार्ड जीत
    03 Jun 2022
    चंपावत जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री को 13 चक्रों में हुई मतगणना में कुल 57,268 मत मिले और उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाल़ कांग्रेस समेत सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो…
  • अखिलेश अखिल
    मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 
    03 Jun 2022
    बिहार सरकार की ओर से जाति आधारित जनगणना के एलान के बाद अब भाजपा भले बैकफुट पर दिख रही हो, लेकिन नीतीश का ये एलान उसकी कमंडल राजनीति पर लगाम का डर भी दर्शा रही है।
  • लाल बहादुर सिंह
    गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया
    03 Jun 2022
    मोदी सरकार पिछले 8 साल से भारतीय राज और समाज में जिन बड़े और ख़तरनाक बदलावों के रास्ते पर चल रही है, उसके आईने में ही NEP-2020 की बड़ी बड़ी घोषणाओं के पीछे छुपे सच को decode किया जाना चाहिए।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License