देश में सिर्फ 6% किसान APMC की मंडियों में सरकारी न्यूनतम दामों में अपना फसल बेच पाते हैं। बाकी के 94% किसान खुले बाज़ार में ही अपना माल बेचते हैं। इसका कारण है की देश में चाहिए 40,000 से ज़्यादा मंडी, लेकिन हैं सिर्फ 7,500। किसान डर रहे हैं कि कृषि में नए क़ानूनों से उनका हाल और भी बुरा होगा। देखिये कृषि विशेषज्ञ देविंदर शर्मा के साथ चर्चा इस एपिसोड में