भाजपा उत्तर प्रदेश को लेकर क्यों इस कदर आश्वस्त है? क्या अखिलेश यादव भी मायावती जी की तरह अब भाजपा से निकट भविष्य में कभी लड़ नहींं सकते? किस बात से वह भाजपा से खुलकर भिडना नहीं चाहते?
भाजपा उत्तर प्रदेश को लेकर क्यों इस कदर आश्वस्त है? क्या अखिलेश यादव भी मायावती जी की तरह अब भाजपा से निकट भविष्य में कभी लड़ नहींं सकते? किस बात से वह भाजपा से खुलकर भिडना नहीं चाहते? क्या अब शिवपाल सचमुच भाजपामय होंगे? चार राज्यों में उप-चुनाव हुए, एक संसदीय और चार विधानसभाई सीटें थीं.. भा़जपा को कहीं भी सफलता नहींं मिली..टीएमसी, कांग्रेस और राजद को मिली कामयाबी. इन नतीजों का क्या है मतलब.?#HafteKiBaat में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का विश्लेषण
VIDEO