बुल्लीबाई एप मामले में रहस्य का पर्दा धीरे-धीरे उठ रहा है. मुंबई पुलिस के प्रयास से बंगलूरु, रुद्रपुर और कोटद्वार से गिरफ्तारियां हुई हैं. क्या इन गिरफ्तारियों से कुछ नये ठोस तथ्य सामने आयेंगे? मुस्लिम समुदाय की समझदार और मुखर महिलाओं के विरुद्ध इस तरह के विषैले और नफ़रती अभियान के पीछे किस तरह की मानसिकता काम कर रही है? युवाओं के ऐसे आपराधिक मिज़ाज के पीछे कौन से कारक और पहलू हैं?
#AajKiBaat में वरिष्ठ पत्रकार Urmilesh की विचारोत्तेजक टिप्पणी: