खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने विज्ञापनों-फिल्मों से लेकर खिलाड़ियों को नफ़रती ब्रिगेड द्वारा निशाने पर लिये जाने के पीछे के मकसद का खुलासा किया। साथ ही भीमा कोरेगांव केस में जेल में बंद मानवाधिकार कार्यकर्ता-पत्रकार गौतम नवलखा की जीवन साथी सहबा हुसैन से, उनके द्वारा लिखे गये पत्र पर बातचीत की, जिसमें गौतम सहित छह कैदियों को अंडा सेल में डाले जाने पर आपत्ति जताई है।