केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलों के बीच ही ये बँटवारा क्यों हो गया? इसमें बिहार की राजनीति, खासकर नीतीश कुमार के जद(यू) और उसके सहयोगी दल-भाजपा के दिलचस्प सियासी समीकरणों की कितनी भूमिका है? #AajKiBaat के ताजा एपिसोड में Senior Journalist Urmilesh का विचारोत्तेजक विश्लेषण:
एक परिवार विशेष के इर्द-गिर्द चलने वाली एक और पार्टी बँटीगई. जब परिवार का प्रभावशाली मुखिया नहीं रहता या कमजोर हो जाता है तो ऐसी पार्टियों का बँटना या एक उसके एक धड़े का विलुप्त होना अवश्यंभावी हो जाता है. हमारे देश के राजनीतिक दलों के संक्षिप्त इतिहास में ऐसा कई बार हो चुका है. इस बार बारी दिवंगत रामविलास पासवान द्वारा गठित लोक जनशक्ति पार्टी की है, जो अब दो भागों में बँट चुकी है. आखिर क्यों बँटी है ये पार्टी? केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलों के बीच ही ये बँटवारा क्यों हो गया? इसमें बिहार की राजनीति, खासकर नीतीश कुमार के जद(यू) और उसके सहयोगी दल-भाजपा के दिलचस्प सियासी समीकरणों की कितनी भूमिका है? #AajKiBaat के ताजा एपिसोड में Senior Journalist Urmilesh का विचारोत्तेजक विश्लेषण:
VIDEO