न्यूज़चक्र में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा चर्चा कर रहे हैं कि किस तरह टेक फोग App के ज़रिये महिला पत्रकारों को अश्लील गालियां दी जा रही हैं, कभी सुल्ली डील के नाम पर, कभी बुल्ली डील के नाम पर देश की औरतों को बीजेपी के प्रचार तंत्र द्वारा टारगेट किया जा रहा है पर प्रधानमंत्री और महिला आयोग इसपर खामोश बैठे हुए हैं।