हाल ही में आए परिणामों में पता चला है कि नई दवा Molnopiravir कोरोना के गंभीर मरीज़ों में जीवनरक्षक साबित हो सकती है। कोविड शो के इस एपिसोड में सत्यजीत रथ और प्रबीर बात कर रहे हैं कि क्या यह दवा सभी के लिए उपलब्ध हो पायेगी और इसके अनुसंधान के परिणाम देरी से क्यों आये ?