कोरोनवाइरस के कारण 2020 के पहले छह महीनों में दुनिया की GDP घट सकती है। इससे लड़ने के लिए दुनिया भर की सरकारें ख़र्च बढ़ा रही है कारोबारियों और आम लोगों तक पैसा पहुंचाने की कोशिश कर रही है। अगर मोदी सरकार जल्द भारत के लिए इकनॉमिक पैकेज का ऐलान न न करे, तो हमारे अर्थव्यवस्था को कोरोनवाइरस की बीमारी लग सकती है।