वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने लखनऊ में घंटाघर और उजरियांव में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ 24 घंटे धरने पर बैठीं औरतों से बातचीत की। 105 साल की दादी-नानी ने बताया कि मोदी-अमित शाह और योगी जो जुल्म कर रहे हैं, वैसा कभी देखा-सुना नहीं। साथ ही ये औरतें रचानात्मकता से भरी हुई हैं, नई नज़्में, नए गीत रच रही हैं, मशाल जलाए हुए हैं।