NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
यौन शोषण, मानसिक अत्याचार और अवसाद : महिलाओं ने साझा किए जेल के अनुभव
यह नोट किया गया है कि जो महिलाएं जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा के लिए संघर्षों में शामिल रहीं और जो सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध कर रही थीं, उन पर जेलों में सबसे ज़्यादा ज़ुल्म हुआ।
सुमेधा पाल
19 Jan 2019
Translated by महेश कुमार
soni sori
soni sori. Image Courtesy : Malayalam News Online

“रायपुर की एक दूरस्थ जेल में 14 वर्षीय लड़की, जेल अधिकारियों के हाथों कठोर अत्याचार का सामना करने के बाद पूरे दिन रोती रही। वह जेल में रहने के बजाय मर जाना चाहती थी।” सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षिका सोनी सोरी, जो अब देश भर की महिलाओं के लिए प्रतिरोध और प्रेरणा का प्रतीक बन गयी हैं, ने पांच जेलों के दौरे के अपने अनुभव को साझा किया।

इसी तरह छह राज्यों से आयी कार्यकर्ताओं, युवा नेताओं और पत्रकारों ने जेलों में अपने भावनात्मक और आंख खोलने वाले अनुभव सबके साथ साझा किए। मौका था दिल्ली में हुई जन सुनवाई का जिसे नाम दिया गया था- प्रतिरोध में महिलाएं, जेल बंदिनी महिलाएं।

15 वर्षों में, भारत की जेलों में महिला कैदियों में 61 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। हिरासत में यातना, बलात्कार, स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित, स्वच्छ भोजन और पानी की कमी और राज्य की ओर से आईएएस सबके प्रति सरासर अज्ञानता, भारतीय जेल के कैदियों के अधिकारों का सम्मान करने में विफल रही है। भारतीय जेलों के भीतर किए गए विभिन्न अध्ययनों से हमेशा यह निष्कर्ष निकला है कि अधिकांश कैदी आदिवासी, दलित या अन्य हाशिये के समुदायों में से हैं जिनका अपराधीकरण किया जा रहा है। उनका सामाजिक और आर्थिक पिछड़ापन उन्हें कमजोर बनाता है, जो कानूनी और आर्थिक रूप से खुद का बचाव करने में असमर्थ हैं। सुनवाई में कई कार्यकर्ताओं को सुना गया, जिन्हें कई मामलों में झूठे आरोपों में फंसाया गया था, जेलों में उनके अनुभवों की उनकी भावनात्मक प्रशंसा और भारतीय राज्य की राजनीतिक उदासीनता को दूर करने के लिए उन्होंने जो उपाय सुझाए, उन्हें भी साझा किया गया।

अंजुम ज़मरोदा हबीब, कश्मीर की रहने वाली हैं, कई मामलों में फंसे होने के कारण उन्होंने तिहाड़ जेल में पांच साल बिताए। अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा, “देशभर की कई जेलों में महिलाओं सहित युवा कश्मीरी बंद हैं। उन पर हमला किया जाता है, उनकी आवाज़ों को शांत कर दिया जाता है, क्योंकि वे कश्मीरी हैं और उन्हें मुस्लिम होने की उनकी तात्कालिक पहचान तक सीमित कर दिया जाता है।”

एक उदाहरण को याद करते हुए, उन्होंने कहा, “एक गर्भवती महिला कैदी को छह महीने तक दर्द से जूझना पड़ा। कुछ उच्च-जोखिम वाले कैदियों को अदालत में ले जाना था, इसलिए यदि उन्हें अस्पताल जाना होता तो वे उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकते थे। यह जेलों में महिलाओं के खिलाफ अन्याय का स्तर है।” महिलाओं के शारीरिक स्वास्थ्य और उनके मानसिक स्वास्थ्य को जेल में उनके समय के दौरान भारी नुकसान उठाना पड़ता है, इसलिए वे सरकार और अधिकारियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने उपकरण मात्र बन कर रह जाते हैं।

जनसुनवाई में, यह नोट किया गया कि जो महिलाएं जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा के संघर्षों में शामिल रही थीं और जो सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध कर रही थीं, वे जेलों में सबसे ज्यादा प्रताड़ित थी। विकास के इन अमानवीय मॉडलों का सक्रिय रूप से विरोध करते हुए, महिलाओं को कानून और व्यवस्था के 'संरक्षकों' द्वारा गढ़े गए मामलों में फंसाया जाता रहा है। आज, हजारों महिलाओं को जेलों में बंद किया जा रहा है, उनके साथ मनुष्यों की तरह व्यवहार नहीं किया जाता है, उन्हे झूठे मामलों में फंसाया गया है, पुलिस अधिकारियों द्वारा उनपर बलात्कार और अत्याचार किया जा रहा है, और उनमें से अधिकांश समाज के वंचित वर्गों से संबंधित हैं, वक्ताओं ने ऐसा आरोप लगाया।

सुनवाई के दौरान उपस्थित एक कार्यकर्ता सोकालो गोंड ने कहा, "मुझे जबरदस्ती गिरफ्तार किए जाने के बाद जेल में डाल दिया गया था, क्योंकि मैंने इस क्षेत्र में हिंडाल्को संयंत्र के खिलाफ विरोध किया था। मुझे ज़मीन के अपने अधिकार की रक्षा करने के लिए माओवादी घोषित कर दिया गया था। मैंने देखा कि एक ही परिवार के 10-12 लोग जेलों में बंद हैं, और उनके बच्चों को बाहर तबाह होने के लिए छोड़ दोया गया।”

एक अन्य कार्यकर्ता, जेवियर अम्मा, जो कुडनकुलम परमाणु परमाणु संयंत्र के खिलाफ लड़ रही थी, ने सवाल किया, "अगर आपके पिछवाड़े में बिजली संयंत्र लगाया जाता है और जो आपकी पीढ़ियों को नुकसान पहुंचा सकता है तो आपको कैसा लगेगा? मैं अपनी जमीन और सुरक्षा के लिए आंदोलन कर रही हूं, मुझ पर आंसू गैसों से हमला किया गया, जिससे मेरी सेहत पर काफी बुरे असर पड़े।”

एक भावनात्मक और गंभीर गवाही को साझा करते हुए, सोनी सोरी ने झूठा आरोप गढ़ने के अपने अनुभव का वर्णन किया। उन्होंने कहा,"महिलाओं को भोजन, कपड़े और यहां तक कि सैनिटरी नैपकिन की कमी के साथ जेलों में ठूंस दिया जाता है। महिलाओं को जंगलों में पुलिसकर्मियों के हाथों यौन हिंसा और उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। परिणाम स्वरुप 14 वर्ष की युवा लड़कियों को गर्भवती बना दिया जाता है और वे न्याय से इनकार और अवसाद में जेल में अपना समय बिताती हैं।”

अपने निजी संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए, सोरी ने कहा, "उन्होंने मुझे बंद करने की बहुत कोशिश की, ताकि दुनिया को पता न चले कि उन बंद दरवाजों के पीछे क्या होता है। मुझे शारीरिक और यौन रूप से प्रताड़ित किया गया। जब वे इस तरह के अन्याय के बाद भी मेरा मुंह बंद करवाने में विफल रहे, तो उन्होंने मेरे ही पति को मेरे खिलाफ खड़ा करने की कोशिश की। मेरे संघर्ष के कारण ही मेरी बेटी को उसके स्कूल से निकाल दिया गया था। हालांकि, हमने एक आंदोलन का नेतृत्व किया, और मैं अब चाहती हूं कि हमारा ध्यान अब समाधानों पर होना चाहिए।”

जनसुनवाई में जूरी के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता उमा चक्रवर्ती, वकील वृंदा ग्रोवर और सामाजिक कार्यकर्ता प्रफुल्ल सामंतारा शामिल हुयी थी। जूरी और एक्टिविस्ट्स ने सामूहिक रूप से जोर दिया कि अब सभी अधिकार कार्यकर्ताओं का गठजोड़ बनाने पर ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि स्वास्थ्य सेवा तक सबकी पहुंच जैसे मुद्दे और मामलों के त्वरित निवारण के लिए सुनवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा सके।

Women in Prison Bandini
Women Prison
Women in resistance
public hearing in Delhi
Women Rights
violence against women
soni sori
जल-जंगल-ज़मीन आंदोलन
अधिकारों की मांग

Related Stories

मायके और ससुराल दोनों घरों में महिलाओं को रहने का पूरा अधिकार

विशेष: क्यों प्रासंगिक हैं आज राजा राममोहन रॉय

तेलंगाना एनकाउंटर की गुत्थी तो सुलझ गई लेकिन अब दोषियों पर कार्रवाई कब होगी?

यूपी : महिलाओं के ख़िलाफ़ बढ़ती हिंसा के विरोध में एकजुट हुए महिला संगठन

बिहार: आख़िर कब बंद होगा औरतों की अस्मिता की क़ीमत लगाने का सिलसिला?

यूपी से लेकर बिहार तक महिलाओं के शोषण-उत्पीड़न की एक सी कहानी

बिहार: 8 साल की मासूम के साथ बलात्कार और हत्या, फिर उठे ‘सुशासन’ पर सवाल

त्वरित टिप्पणी: हिजाब पर कर्नाटक हाईकोर्ट का फ़ैसला सभी धर्मों की औरतों के ख़िलाफ़ है

मध्य प्रदेश : मर्दों के झुंड ने खुलेआम आदिवासी लड़कियों के साथ की बदतमीज़ी, क़ानून व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

सोनी सोरी और बेला भाटिया: संघर्ष-ग्रस्त बस्तर में आदिवासियों-महिलाओं के लिए मानवाधिकारों की लड़ाई लड़ने वाली योद्धा


बाकी खबरें

  • corona
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में क़रीब 25 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई
    04 May 2022
    देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,205 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कल 3 मई को कुल 2,568 मामले सामने आए थे।
  • mp
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    सिवनी : 2 आदिवासियों के हत्या में 9 गिरफ़्तार, विपक्ष ने कहा—राजनीतिक दबाव में मुख्य आरोपी अभी तक हैं बाहर
    04 May 2022
    माकपा और कांग्रेस ने इस घटना पर शोक और रोष जाहिर किया है। माकपा ने कहा है कि बजरंग दल के इस आतंक और हत्यारी मुहिम के खिलाफ आदिवासी समुदाय एकजुट होकर विरोध कर रहा है, मगर इसके बाद भी पुलिस मुख्य…
  • hasdev arnay
    सत्यम श्रीवास्तव
    कोर्पोरेट्स द्वारा अपहृत लोकतन्त्र में उम्मीद की किरण बनीं हसदेव अरण्य की ग्राम सभाएं
    04 May 2022
    हसदेव अरण्य की ग्राम सभाएं, लोहिया के शब्दों में ‘निराशा के अंतिम कर्तव्य’ निभा रही हैं। इन्हें ज़रूरत है देशव्यापी समर्थन की और उन तमाम नागरिकों के साथ की जिनका भरोसा अभी भी संविधान और उसमें लिखी…
  • CPI(M) expresses concern over Jodhpur incident, demands strict action from Gehlot government
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    जोधपुर की घटना पर माकपा ने जताई चिंता, गहलोत सरकार से सख़्त कार्रवाई की मांग
    04 May 2022
    माकपा के राज्य सचिव अमराराम ने इसे भाजपा-आरएसएस द्वारा साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करार देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं अनायास नहीं होती बल्कि इनके पीछे धार्मिक कट्टरपंथी क्षुद्र शरारती तत्वों की…
  • एम. के. भद्रकुमार
    यूक्रेन की स्थिति पर भारत, जर्मनी ने बनाया तालमेल
    04 May 2022
    भारत का विवेक उतना ही स्पष्ट है जितना कि रूस की निंदा करने के प्रति जर्मनी का उत्साह।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License