NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
‘यंग झारखंड’ : जहां हक मांगने पर मिलती हैं लाठियां और बर्खास्तगी
सरकार ने अब तक 200 से अधिक आन्दोलनकारी पैरा-शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है और अन्य सैकड़ों की बर्खास्तगी के लिए उन्हें चिह्नित करने की प्रक्रिया जारी हैI अपने शांतिपूर्ण कार्यक्रम पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में पैरा-शिक्षकों के मोर्चे ने भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी हैI
अनिल अंशुमन
16 Nov 2018
झारखंड : आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज
Image Courtesy: jagran.com

15 नवम्बर को झारखण्ड राज्य की स्थापना हुए 18 साल हो गये I इस अवसर पर सरकार ने जश्न मनाया I लेकिन जल्दी ही ‘यंग झारखण्ड’ (युवा झारखण्ड) का स्थापना दिवस समारोह पुलिस के लाठी भाँजू कार्यक्रम में तब्दील हो गयाI

राजधानी के मोरहाबादी मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी राज्य के ‘खुले में शौच मुक्त’ होने की घोषणा कर रहे थेI वहीं कार्यक्रम स्थल से थोड़ी दूर मैदान में जुटे राज्य भर से आये सैकड़ों पैरा-शिक्षक अपनी स्थायी नौकरी की माँग खारिज करने वाली सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ काला झंडा दिखाकर विरोध प्रकट कर रहे थेI

मुख्यमंत्री चाहते तो अपने किसी प्रतिनिधि को भेजकर मामला शांत करवा सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियाँ चला दीं जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गयीI फलतः देखते ही देखते आयोजन स्थल के बाहर का इलाका पुलिस और पैरा-शिक्षकों के बीच भिडंत का रणक्षेत्र बन गयाI एक ओर आँसू गैस और लाठियों के लैस पुलिस थी, तो दूसरी ओर काले कपड़े लहराते और ‘सरकार मुर्दाबाद’ के नारे लगाते पैरा-शिक्षकों के समूहI प्रशासन के अनुसार पैरा-शिक्षकों के उग्र होकर पत्थर और डंडे चलाने पर पुलिस को मजबूरन यह कार्रवाई करनी पड़ीI इस अफरा-तफरी के चलते राज्यपाल महोदया को अपना भाषण भी कुछ देर के लिए रोकना पड़ गयाI हद तो तब हो गयी जब घटना की फोटो और वीडियो ले रहे रिपोर्टरों समेत कई वरिष्ठ संवादाताओं को भी पुलिस ने पीटाI पुलिस अधिकारियों ने घटना के फोटो फ़ौरन डीलीट करने का दबाव उन पर डाला, जिससे इनकार करने पर पत्रकारों और कैमरामैनों के कैमरे छीन लिए गये और उन्हें पीटा गयाI

para teacher 7.jpg

आनन-फानन में भाजपा राज्य मुख्यालय में प्रेस वार्ता बुलाकर पार्टी प्रवक्ताओं ने घटना के लिए विपक्षी दलों को ज़िम्मेदार ठहराते हुए उनसे राज्य की जनता से माफ़ी माँगने को कह डालाI लेकिन इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर न तो कोई खेद जताया और न ही पैरा-शिक्षकों की माँगों के बारे में कुछ कहाI

राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम सार्वजनिक था और ऐसे में राज्य के पैरा-शिक्षक अगर वहाँ पहुँचे और सरकार के सामने अपनी माँगें रखने की कोशिश की, इस स्थिति में लाठीचार्ज करना कितना जायज़ था! साथ ही ऐसा कौन-सा डर था कि मीडियाकर्मियों द्वारा ली गयी तस्वीरें नहीं हटाने पर, उन्हें भी पीट दिया गयाI

para teacher 5.jpg

आयोजन राज्य स्थापना के जश्न का था, जिसमें की सभी लोगों को आने की सूचना जारी की गयी थीI लेकिन सुबह से ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से लेकर शहर में प्रवेश के सभी मुख्य द्वारों से पुलिस की छानबीन के बाद ही किसी को प्रवेश करने दिया जा रहा थाI कार्यक्रम स्थल का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया थाI हालाँकि मीडिया और खुफिया विभाग ने आशंका जतायी थी कि राज्य स्थापना दिवस के दिन पैरा-शिक्षक विरोध करेंगेI क्योंकि महीनों के राज्यव्यापी आन्दोलन के बाद जब सरकार के शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों और पैरा-शिक्षकों के प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता में छत्तीसगढ़ की तर्ज़ पर उनके स्थायीकरण और सामान काम के बदले समान वेतन देने की माँग को सिरे से खारिज कर दिया गयाI तब पैरा-शिक्षकों के संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि यदि 15 नवम्बर तक उनकी माँगें नहीं मानी गयीं तो राज्य स्थापना दिवस के दिन वे राजधानी आयेंगे और काला झंडे दिखाकर विरोध प्रकट करेंगेI

सरकार ने अब तक 200 से अधिक आन्दोलनकारी पैरा-शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है और अन्य सैकड़ों की बर्खास्तगी के लिए उन्हें चिह्नित करने की प्रक्रिया जारी हैI अपने शांतिपूर्ण कार्यक्रम पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में पैरा-शिक्षकों के मोर्चे ने भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी हैI दूसरी ओर, मीडियाकर्मियों पर हुए पुलिसिया हमले के विरोध में मीडियाकर्मियों के राष्ट्रीय संगठन आईएफ़डब्ल्यूजी की झारखण्ड ईकाई और झारखण्ड जर्नालिस्ट एसोसिएशन ने पूरी घटना की न्यायिक जाँच और 24 घंटे के भीतर दोषी पदाधिकारियों को निलंबित करने की माँग की हैI

राज्य स्थापना दिवस पर राज्य के पैरा-शिक्षकों व मीडिया कर्मियों पर हुए लाठीचार्ज का सभी विपक्षी दलों तथा एआइपीएफ़ समेत कई अन्य जन संगठनों ने कड़ा विरोध किया हैI जबकि भाकपा (माले) व अन्य वाम दलों ने राज्यव्यापी विरोध करने की घोषणा की हैI

इसके साथ ही, चतुर्थ श्रेणी में नियुक्ति और सम्मानजनक वेतन की माँग को लेकर राजभवन के समक्ष धरने पर बैठी राज्य की महिला रसोईयाकर्मी/सहायिकाओं को भी 14 नवम्बर की रात पुलिस ने जबरन उठाकर, खेल गाँव स्थित कैम्प जेल में डाल दिया हैI जहाँ खाना और पानी की कोई व्यवस्था नहीं दी गयी है, जबकि गिरफ्तार रसोइयाकर्मियों कुछ गर्भवती हैं, तो कईयों के साथ छोटे-छोटे बच्चे हैंI

15 नवम्बर को मुख्यमंत्री जी महामहिम राज्यपाल के साथ बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मीडिया के सामने कहते हैं कि बिरसा के झारखण्ड से शोषण–गरीबी समाप्त करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगीI लेकिन उसी दिन जब शोषण और गरीबी से जूझ रहे, उनके ही राज्य के मानदेयकर्मी अपनी फरियाद लेकर उनके पास आते है तो पुलिसिया लाठी से बात की जाती हैI राज्य के लोगों का कहना है कि सही विकास तभी होगा जब यहाँ के लोगों की सम्मानजनक काम और रोज़ी–रोटी जैसी मौलिक ज़रूरतें पूरी होंगीI लेकिन मुख्यमन्त्री जी विकास के नाम पर देश-विदेश जा-जाकर बड़ी निजी कंपनियों को बुला रहे हैंI बिरसा मुंडा तो एक ईस्ट इंडिया कम्पनी के राज से लड़े थे, क्या होगा जब झारखण्ड में खुद सरकार अपने संरक्षण में कई-कई कंपनियों का राज चलाएगी? 

Jharkhand
Jharkhand Foundation Day
Lathi charge on the agitators
raghuvar govt

Related Stories

झारखंड: बोर्ड एग्जाम की 70 कॉपी प्रतिदिन चेक करने का आदेश, अध्यापकों ने किया विरोध

झारखंड : नफ़रत और कॉर्पोरेट संस्कृति के विरुद्ध लेखक-कलाकारों का सम्मलेन! 

झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल जेल भेजी गयीं

झारखंडः आईएएस पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी दूसरे दिन भी जारी, क़रीबी सीए के घर से 19.31 करोड़ कैश बरामद

खबरों के आगे-पीछे: अंदरुनी कलह तो भाजपा में भी कम नहीं

आदिवासियों के विकास के लिए अलग धर्म संहिता की ज़रूरत- जनगणना के पहले जनजातीय नेता

‘मैं कोई मूक दर्शक नहीं हूँ’, फ़ादर स्टैन स्वामी लिखित पुस्तक का हुआ लोकार्पण

झारखंड: पंचायत चुनावों को लेकर आदिवासी संगठनों का विरोध, जानिए क्या है पूरा मामला

झारखंड : हेमंत सोरेन शासन में भी पुलिस अत्याचार बदस्तूर जारी, डोमचांच में ढिबरा व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या 

झारखंड रोपवे दुर्घटना: वायुसेना के हेलिकॉप्टरों ने 10 और लोगों को सुरक्षित निकाला


बाकी खबरें

  • Ramjas
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल
    01 Jun 2022
    वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया(SFI) ने दक्षिणपंथी छात्र संगठन पर हमले का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने भी क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। परन्तु छात्र संगठनों का आरोप है कि…
  • monsoon
    मोहम्मद इमरान खान
    बिहारः नदी के कटाव के डर से मानसून से पहले ही घर तोड़कर भागने लगे गांव के लोग
    01 Jun 2022
    पटना: मानसून अभी आया नहीं है लेकिन इस दौरान होने वाले नदी के कटाव की दहशत गांवों के लोगों में इस कदर है कि वे कड़ी मशक्कत से बनाए अपने घरों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। गरीबी स
  • Gyanvapi Masjid
    भाषा
    ज्ञानवापी मामले में अधिवक्ताओं हरिशंकर जैन एवं विष्णु जैन को पैरवी करने से हटाया गया
    01 Jun 2022
    उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता हरिशंकर जैन और उनके पुत्र विष्णु जैन ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले की पैरवी कर रहे थे। इसके साथ ही पिता और पुत्र की जोड़ी हिंदुओं से जुड़े कई मुकदमों की पैरवी कर रही है।
  • sonia gandhi
    भाषा
    ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी को धन शोधन के मामले में तलब किया
    01 Jun 2022
    ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष को आठ जून को पेश होने को कहा है। यह मामला पार्टी समर्थित ‘यंग इंडियन’ में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच के सिलसिले में हाल में दर्ज किया गया था।
  • neoliberalism
    प्रभात पटनायक
    नवउदारवाद और मुद्रास्फीति-विरोधी नीति
    01 Jun 2022
    आम तौर पर नवउदारवादी व्यवस्था को प्रदत्त मानकर चला जाता है और इसी आधार पर खड़े होकर तर्क-वितर्क किए जाते हैं कि बेरोजगारी और मुद्रास्फीति में से किस पर अंकुश लगाने पर ध्यान केंद्रित किया जाना बेहतर…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License