NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
यूपी: बीआरडी अस्पताल में नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, इस साल 907 बच्चों की हुई मौत
जैसे ही मानसून आएगा एन्सेफलाइटिस से मौत की संख्या में अचानक वृद्धि हो जाएगी।
तारिक अनवर
12 Jun 2018
गोरखपुर

गोरखपुर स्थित बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में पिछले साल बड़ी संख्या में हुई बच्चों की मौत के बाद ये अस्पताल एक बार फिर योगी सरकार के लिए चुनौती बन गई है। ज्ञात हो कि पिछले साल अगस्त महीने में क़रीब 60 बच्चों की मौत हो गई थी जिसके बाद पूरे देश में हंगामा खड़ा हो गया था।

 

इसी अस्पताल में इस वर्ष जनवरी से अब तक 900 से अधिक बच्चों ने अपनी जान गंवा दी। नाम न बताने की शर्त पर इससे जुड़े एक व्यक्ति ने न्यूज़क्लि को बताया कि "इस साल जनवरी से लेक 4 जून तक कुल 907 बच्चे की मौत हो गई है। इनमें से 63 बच्चों की मौत एन्सेफलाइटिस के कारण हुई जबकि अन्य बच्चों की मौत दूसरे कारणों से हुई।"

 

उन्होंने कहा कि नवजात शिशु इकाई (एनआईसीयू) में सबसे ज्यादा मौत (587) हुई है, जबकि पैडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) में 320 बच्चों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि "पीआईसीयू में मरने वालों में से तिरसठ बच्चे एन्सेफलाइटिस से ग्रसित थें।"

 

brd 1

 

राज्य सरकार के इस अस्पताल में बच्चों की मौतों की संख्या में मामूली कमी आई है। उन्होंने कहा कि इसी अवधि (जनवरी से जून की शुरुआत में) में पिछले साल कुल 993बच्चे की मौत हुई थी। अधिकारी ने कहा कि रिकॉर्ड के मुताबिक एनआईसीयू में 642 और पीआईसीयू में 351 बच्चों की मौत हुई थी।

 

brd2

 

पिछले साल 11-12 अगस्त को बीआरडी में ऑक्सीजन की कमी के चलते 60 से अधिक बच्चों की कथित तौर पर हुई मौत की घटना के बाद डॉक्टरों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई के बाद डॉक्टर और मेडिकल कॉलेज के अन्य कर्मचारी इतने डरे हुए हैं कि वे ऑन रिकॉर्ड बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।

 

पिछले साल इसी अवधि के दौरान 63 बच्चों की मौत के मुकाबले अब तक एक्यूट एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) वार्ड में भर्ती कराए गए 62 बच्चों की मौत हो गई।

 

brd3

बीआरडी अस्पताल का बुनियादी ढांचा बेहद ख़राब स्थिति में है। जैसे ही मानसून आएगा अस्पताल में भर्ती कराने के लिए बीमार बच्चों की संख्या में अचानक वृद्धि होगी। अस्पताल कर्मचारियों की संख्या बेहद कम है।

 

बीआरडी अस्पताल के पूर्व प्राचार्य राजीव मिश्रा पिछले साल हुई घटना को लेकर पिछले 9 महीनों से जेल की सजा काट रहे हैं। उन्होंने अस्पताल में अपर्याप्त बुनियादी ढांचे,कर्मचारियों की कमी और सुविधाओं की अनुपलब्धता को लेकर राज्य के स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा था। लेकिन अब तक संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई क़दम नहीं उठाया गया है। ये पत्र न्यूज़क्लिक के पास मौजूद है।

सूत्रों का कहना है कि आउट पेशेंट विभाग (ओपीडी) में 50-60 मरीजों को देखने के लिए केवल चार ही डॉक्टर हैं। एक साल बाद भी बीआरडी अस्पताल में कोई सुधार नहीं हुआ है और संबंधित अधिकारी द्वारा पिछले साल किए गए दावे झूठे साबित हो रहे हैं।

 

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के डिप्टी कमिश्नर (टीकाकरण) डॉ एमके अग्रवाल, नई दिल्ली स्थित वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल के बाल चिकित्सा के प्रोफेसर और प्रमुख डॉ हरीश चेल्लानी और नई दिल्ली स्थित लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और एसोसिएटेड अस्पताल के निदेशक, नवजात विज्ञान की प्रोफेसर और प्रमुख डॉ सुषमा नांगिया की एक उच्च स्तरीय समिति ने घटना के दो दिनों बाद 13 अगस्त, 2017 को बीआरडी कॉलेज का दौरा किया था। समिति ने पाया कि सीनियर रेजिडेंटेस(पोस्ट एमडी रेजिडेंट्स) की संख्या "बेहद कमी है, 12 पदों में केवल 4 ही" थें और 24X7 सेवा देने की ज़रूरत है न कि केवल नियमित घंटों के लिए।

एमडी सीनियर रेजिडेंट्स रोगी की देखभाल के संबंध में निर्णायक कार्रवाई करते हैं और मरीज़ों को दिए जाने वाली सुविधा की गुणवत्ता में अहम भूमिक निभाते हैं। समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के मुताबिक "वर्तमान में नियमित घंटों के अलावा रोगियों को जूनियर रेजिडेंड्स देखभाल किया जाता है जो स्वयं भी छात्र हैं और रोगियों की देखभाल करना सीख रहे हैं। नर्सिंग स्टाफ की संख्या पर्याप्त है, लेकिन उचित देखभाल के लिए उन्हें समुचित तरीके से तैनात करने की आवश्यकता है। इसके अलावा नवजात बच्चों की देखभाल में प्रशिक्षित नर्स नगण्य है। नवजात ईकाई में काम कर रहे 31 नर्सों में से केवल तीन नर्स ही एफबीएनसी (फैसिलिटी बेस्ड न्यूबॉर्न केयर) प्रशिक्षित हैं।"

 

 

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि नवजात रोगियों के क्लिनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल को मज़बूत और बेहतर करने की आवश्यकता है। डॉक्टरों की टीम ने पाया कि "हाथ धोने,कीटाणुनाशक के इस्तेमाल, बच्चे को डिस्चार्ज करने या मौत के बाद बिस्तर की सफाई जैसे नियमित कार्यों में एसेप्सिस (बैक्टीरिया, वायरस और अन्य सूक्ष्मजीवों की अनुपस्थिति) का ध्यान कम रखा जाता है।"

 

इन डॉक्टरों ने पाया कि "एंटिबायोटिक दवाओं और इंट्रावेनस फ्लूड थेरेपी के ज़्यादा इस्तेमाल के साथ-साथ दिए जाने वाले खाद्य पदार्थों में न्यूट्रीशन की बेहद कमी थी।"

 

 

BRD Medical College
Dr Kafeel Khan
BJP
योगी आदित्यनाथ

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License