लखनऊ/बिजनौर, 12 सितंबर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बुधवार तड़के एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक बॉयलर फटने से आग लग गई। इस हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस के मुताबिक, बिजनौर-कोतवाली देहात मार्ग पर स्थित मोहित पेपर मिल एवं केमिकल प्लांट में विस्फोट हो गया। केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से यह भीषण हादसा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
मृतकों में बालगोविंद, रवि, लोकेंद्र, विक्रांत, कमलबीर व चेतराम शामिल हैं। सभी कोतवाली देहात क्षेत्र के रहने वाले है।
दोनों घायल मजदूरों की हालत गंभीर है जबकि एक मजदूर लापता बताया जा रहा है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कुछ अन्य रिपोर्टों के मुताबिक इस फैक्ट्री में पिछले कई दिनों से केमिकल का टैंक लीक कर रहा था। बुधवार को मैकेनिक व मजदूर लीकेज की वेल्डिंग कर रहे थे तभी तेज धमाके के साथ टैंक फट गया जिससे ऊपर खड़े मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इससे वहां भगदड़ मच गई। चीख पुकार के बीच घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
इस घटना को लेकर फैक्ट्री के अन्य मज़दूरों और मृतकों व घायलों के परिजनों में बेहद गुस्सा है। इन लोगों ने रास्ता जाम कर प्रदर्शन भी किया।
आपको बता दें कि इससे पहले इसी तरह का हादसा यूपी के रायबरेली जिले के ऊंचाहार में हुआ था। यहां 2017 में एनटीपीसी प्लांट में बॉयलर फटने से 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और करीब 200 से ज्यादा मजदूर घायल हुए थे।
(आईएएनएस इनपुट)