इस देश के युवा अपने बुनियादी अधिकारों की मांग को लेकर 7 फरवरी को मार्च कर रहे हैं ,जिसमें रोजगार से लेकर शिक्षा तक की बातें शामिल हैं। यहाँ पर जाकर पता चलेगा कि आख़िरकार हिंदुस्तान के युवाओं का शिक्षा और रोजगार को लेकर जोश क्या हैं ?
एक वीडियो सामने आया है , जिसमें यूथ आइकन रणवीर सिंह अपने प्रशंसकों को इतना चीखने-चिल्लाने के लिए उकसा रहे हैं जिसकी आवाज सुनकर जेजे हॉस्पिटल में मरे इंसान भी जाग जाए। ' बोल के लब आज़ाद हैं तेरे ' के हमारे आज के एपिसोड में अभिसार शर्मा इसी पहलू को सामने रखते हुए यह बता रहे हैं कि आज के युवाओं का एक वर्ग इतना उथला हो चुका है कि ' हाउ इज द जोश ' जैसे कट्टर नारे की मदहोशी में आकर अहम मुद्दों को पूरी तरह से नकार रहा है। इस देश के युवा अपने बुनियादी अधिकारों की मांग को लेकर 7 फरवरी को मार्च कर रहे हैं , जिसमें रोजगार से लेकर शिक्षा तक की बातें शामिल हैं। यहाँ पर जाकर पता चलेगा कि आख़िरकार हिंदुस्तान के युवाओं का शिक्षा और रोजगार को लेकर जोश क्या हैं ?
VIDEO