NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
अंतरराष्ट्रीय
युवराज की क्रिकेट पारी का गुमनाम अंत
सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में शुमार युवराज सिंह ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी लेकिन उनके प्रसंशको को बीसीसीआई से एक शिकायत है की इतने बड़े खिलाड़ी को एक फेयरवेल मैच क्यों नहीं दिया गया?
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
10 Jun 2019
Yuvraj

जब दुनिया की सभी क्रिकेट टीम  क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ कहे जाने वाले टूर्नमेन्ट वर्ल्डकप खेल रही है,उसी के बिच में सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में शुमार युवराज सिंह ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।

एक महान क्रिकेटर का इस तरह से अपने करियर का अंत एक बार फिर से बीसीसीआई के कार्य प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। क्योंकि जिस खिलाडी ने देश को दो-दो वर्ल्डकप खिताब जिताया हो उसको एक फेयरवेल मैच न मिले यह उसके साथ अन्याय से काम नहीं है। शायद इसका दर्द वो खिलाडी ही समझ सकता है। इसको लेकर युवराज सिंह के प्रसंशको में भारी गुस्सा भी है की उन्हें फेयरवेल मैच क्यों नहीं दिया गया?

युवराज ने सोमवार को मुंबई में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह उनके लिए काफी भावनात्मक पल है और उनका करियर एक रोलर-कोस्टर की तरह रहा है। युवराज ने कहा कि वह काफी समय से रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे थे और अब उनका प्लान आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त टी-20 टूर्नामेंट्स में खेलने का है।  युवराज ने अपना अंतिम टेस्ट साल 2012 में खेला था। सीमित ओवरों के क्रिकेट में वह अंतिम बार 2017 में दिखे थे।

19 साल लंबे करियर का10 जून को अंत हो गया ,युवराज सिंह ने अपना पहला डेब्यू मैच सन 2000 में केन्या के खिलाफ खेला था, पर उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। उनको बल्लेबाजी करने का मौका अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिला, जिसमे उन्होंने 84 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी।    

चंडीगढ़ के 37 वर्षीय युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले है। टेस्ट में युवराज ने तीन शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1900 रन बनाए जबकि वनडे में उन्होंने 14 शतकों और 52 अर्धशतकों की मदद से 8701 रन जुटाए। इसी तरह टी-20 मैचों में युवराज ने कुल 1177 रन बनाए। इसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं। सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि गेंदबाज़ी में भी युवराज सिंह ने अपना कदम जमाये रखा। उन्होंने टेस्ट मैचों में 9, वनडे में 111 और टी-20 मैचों में 28 विकेट लिए है।

युवराज उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने भारत के साथ दो विश्व कप जीते हैं। 2007 में भारत ने टी-20 विश्व कप जीता था, तब युवराज टीम के सदस्य थे और उस दौरान युवराज ने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा किया था। उस मैच में युवराज ने 12 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आज भी एक मील का पत्थर बना हुआ है।

2011 एकदिवसीय वर्ल्ड कप में भी भारत को जीत दिलाने में युवराज सिंह ने अहम् भूमिका निभाई थी जिसे देश कभी नहीं भुला सकता। यहाँ तक की उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब भी मिला था। सन्यास का एलान करते समय उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप को याद करते हुए कहा कि, “मेरा 2011 के वर्ल्ड कप टीम में रहना मेरे लिए ज़िन्दगी का सबसे बेहतरीन पल था। मेरे लिए वर्ल्ड कप जीतना एक सपना था जो की पूरा हो गया।”

उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 90.50 के औसत से 362 रन बनाये थे जिसमे 1 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल है। इसके साथ साथ वे 15 विकेट भी हासिल किये थे। इस वर्ल्ड कप में भारत 28 साल बाद एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप जीती थी।

युवराज के लिए वह विश्व कप खास था क्योंकि जब भारत ने पहली बार विश्व कप जीतोथा, तब उनका जन्म भी नहीं हुआ था और जब वह विश्व चैम्पियन बने तो उन्होंने अपने नाम एक अनोखा रिकार्ड जोड़ लिया। युवराज पहले ऐसे ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने किसी विश्व कप में 300 से अधिक रन बनाने के अलावा 15 विकेट भी हासिल किए हों।

लेकिन इसके बाद ही पूरा देश हैरान हो गया था की भारतीय टीम के अहम् खिलाड़ी युवराज सिंह कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे है। लेकिन अपनी हिम्मत के सहारे उन्होंने 1 साल में ही इस बीमारी से लड़ कर मैदान में वापसी की।

2012 में वापस वो भारतीय टीम में शामिल हुए और इस बार सिर्फ शामिल ही नहीं बल्कि यह एक प्रेरणादायक वापसी थी। वो जिस लगन और मेहनत से अपनी टीम के लिए खेलते है वो काफी प्रशंशनीय है। वे हाल ही में खत्म हुए आईपीएल-2019 में मुंबई इन्डियनस के हिस्सा थे- जहाँ रोहित शर्मा की नेतृत्वा वाली फ्रैंचाइज़ी ने अंतिम समय ख़रीदा था।

इन्होने अपने अंतर्राष्ट्रीय खेल करियर के 304 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी-20 में 11000 रन बनाये है। इसके अलावा इन्होने इस खेल के तीनो प्रारूपों में कुल 148 विकेट लिए है।

(समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ) 

yuvraj singh
indian cricketer
retirement
2011 world cup
world cup 2019
ICC World Cup
India
bleed blue
chandigarh
cancer
cancer survivor

Related Stories

भारत में धार्मिक असहिष्णुता और पूजा-स्थलों पर हमले को लेकर अमेरिकी रिपोर्ट में फिर उठे सवाल

भारत में तंबाकू से जुड़ी बीमारियों से हर साल 1.3 मिलियन लोगों की मौत

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आईपीईएफ़ पर दूसरे देशों को साथ लाना कठिन कार्य होगा

UN में भारत: देश में 30 करोड़ लोग आजीविका के लिए जंगलों पर निर्भर, सरकार उनके अधिकारों की रक्षा को प्रतिबद्ध

वर्ष 2030 तक हार्ट अटैक से सबसे ज़्यादा मौत भारत में होगी

लू का कहर: विशेषज्ञों ने कहा झुलसाती गर्मी से निबटने की योजनाओं पर अमल करे सरकार

वित्त मंत्री जी आप बिल्कुल गलत हैं! महंगाई की मार ग़रीबों पर पड़ती है, अमीरों पर नहीं

रूस की नए बाज़ारों की तलाश, भारत और चीन को दे सकती  है सबसे अधिक लाभ

प्रेस फ्रीडम सूचकांक में भारत 150वे स्थान पर क्यों पहुंचा

‘जलवायु परिवर्तन’ के चलते दुनियाभर में बढ़ रही प्रचंड गर्मी, भारत में भी बढ़ेगा तापमान


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ः 60 दिनों से हड़ताल कर रहे 15 हज़ार मनरेगा कर्मी इस्तीफ़ा देने को तैयार
    03 Jun 2022
    मनरेगा महासंघ के बैनर तले क़रीब 15 हज़ार मनरेगा कर्मी पिछले 60 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं फिर भी सरकार उनकी मांग को सुन नहीं रही है।
  • ऋचा चिंतन
    वृद्धावस्था पेंशन: राशि में ठहराव की स्थिति एवं लैंगिक आधार पर भेद
    03 Jun 2022
    2007 से केंद्र सरकार की ओर से बुजुर्गों को प्रतिदिन के हिसाब से मात्र 7 रूपये से लेकर 16 रूपये दिए जा रहे हैं।
  • भाषा
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव में दर्ज की रिकार्ड जीत
    03 Jun 2022
    चंपावत जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री को 13 चक्रों में हुई मतगणना में कुल 57,268 मत मिले और उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाल़ कांग्रेस समेत सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो…
  • अखिलेश अखिल
    मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 
    03 Jun 2022
    बिहार सरकार की ओर से जाति आधारित जनगणना के एलान के बाद अब भाजपा भले बैकफुट पर दिख रही हो, लेकिन नीतीश का ये एलान उसकी कमंडल राजनीति पर लगाम का डर भी दर्शा रही है।
  • लाल बहादुर सिंह
    गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया
    03 Jun 2022
    मोदी सरकार पिछले 8 साल से भारतीय राज और समाज में जिन बड़े और ख़तरनाक बदलावों के रास्ते पर चल रही है, उसके आईने में ही NEP-2020 की बड़ी बड़ी घोषणाओं के पीछे छुपे सच को decode किया जाना चाहिए।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License