NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
SC ST OBC
फिल्में
भारत
राजनीति
200 हल्ला हो: अत्याचार के ख़िलाफ़ दलित महिलाओं का हल्ला बोल
"जाति के बारे में क्यों ना बोलूं सर जब हर पल हमें हमारी औक़ात याद दिलाई जाती है..."
रचना अग्रवाल
29 Aug 2021
200 हल्ला हो: अत्याचार के ख़िलाफ़ दलित महिलाओं का हल्ला बोल

निर्देशक सार्थक दासगुप्ता की फिल्म ‘200 हल्ला हो’  2004 में नागपुर में हुई एक अभूतपूर्व घटना पर आधारित है जिसमें उन दलित महिलाओं की कहानी है जिनको सामाजिक रूप से प्रताड़ित और अपमानित होने के कारण और पुलिस व प्रशासन का सहयोग न मिलने की वजह से मजबूर होकर कानून अपने हाथ में लेना पड़ाl कहानी की शुरुआत कोर्ट रूम से होती है, जहां 200 दलित महिलाओं का एक दल हाथ में घरेलू उपकरण जैसे चाकू, कैंची, स्क्रुड्राइवर आदि लेकर कोर्ट रूम में घुस जाता है और पुलिस की मौजूदगी में गुंडे बल्ली चौधरी (साहिल खट्टर) की हत्या करके गायब हो जाता हैl चेहरे ढके होने की वजह से उनकी पहचान कर पाना असंभव थाl  इसके बावजूद चुनाव नजदीक होने की वजह से और नेताओं के इशारों पर पुलिस बिना किसी सबूत के नागपुर के राही नगर की पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर लेती है और उन पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करती हैl इन दलित महिलाओं को रिहा कराने के लिए आशा सुर्वे (रिंकू राजगुरु) नाम की एक पढ़ी लिखी दलित युवती आंदोलन करती है जिस वजह से दबाव में आकर महिला आयोग चार सदस्यों की एक जांच कमेटी बना देती है जिसका अध्यक्ष रिटायर्ड जज विट्ठल डांगले (अमोल पालेकर) को बना दिया जाता हैl जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, दलित उत्पीड़न और खासकर दलित महिलाओं से जुड़े मुद्दे परत दर परत खुलते जाते हैंl साथ ही कानून का वो चेहरा सामने आता है जिसमें पुलिस प्रशासन भ्रष्टचार में लिप्त है और दबंग जातियों के दलाल के रूप में काम करता हैl

यह फिल्म शुरू से अंत तक दलित समुदाय के लोगों के दर्द और आक्रोश को सामने लाने की कोशिश करती है जो सालों से अपने ऊपर हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते और अपने ऊपर हो रहे अत्याचार को सहन करते रहते हैंl आखिरकार वे अंत में जाकर बगावत करते हैं। यह प्रकरण हमारे उस सामंती समाज की ओर इशारा करता है जहाँ एक फूलन देवी का कई राजपूत मिलकर बलात्कार करते हैं और बदले में उन्हें हथियार उठाने पर मजबूर होना पड़ता है। भारत की जातीय व्यवस्था में सवर्ण जातियां अपना अधिपत्य बनाए रखने के लिए हमेशा से ही दलित औरतों का यौनिक शोषण करती आई हैं। पहले के सामन्त तो दलित लड़कियों को अपनी जागीर ही समझते थे और आज जब दलित समुदाय में एक नयी चेतना आई है तो बलात्कार का इस्तेमाल दबंग जातियों द्वारा दलितों के खिलाफ बदला लेने और एक हिंसक हथियार के रूप में किया जाता है। महाराष्ट्र में तो ऐसी कई घटनाएं सामने आई ही हैं, हरियाणा के भगाना गाँव में भी 2014 में भयंकर बलात्कार की घटनाएं हुईं थी, जिनके दोषियों को आज तक सज़ा नहीं हुई है।

किसी भी महिला से बलात्कार किया जाना, चाहे वह किसी भी उम्र या जाति की हो, कानून के तहत गंभीर अपराध में आता है। इस संगीन अपराध को अंजाम देने वाले दोषी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के  तहत मुकदमा चलाया जाता है जिसमें न्यायालय में पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल व इकट्ठे किए गए सबूतों और गवाहों के बयानों के आधार पर दोनों पक्षों के वकील दलीलें पेश करते हैं, दलीलों के आधार पर जज अपने अनुभव और विवेक से निर्णय लेते हैं, अंत में अपराध सिद्ध होने की दशा में दोषी को कम से कम 7 साल व अधिकतम 10 साल तक की कड़ी सजा या आजीवन कारावास दिए जाने का प्रावधान है जिससे कि अपराधी को अपने गुनाह का एहसास हो और भविष्य में वह बलात्कार जैसे संगीन अपराध को करने की कोशिश भी न करें। पर हमारे देश की विडंबना यह है कि जब रसूख या पैसे वाले आरोपों के घेरे में आते हैं तो प्रशासनिक शिथिलता उन्हें कठघरों के बजाय बचाव के गलियारों में ले जाती है। पुलिस की लाठी जहां बेबस पर जुल्म ढाती है, वही लाठी सक्षम का सहारा बन जाती है। कई बार सबूत के अभाव में प्रताड़ित को न्याय नहीं मिल पाता और दोषी बाइज्जत बरी कर दिया जाता हैl

‘क्राइम इन इंडिया’ रिपोर्ट 2019 के हिसाब से भारत में हर दिन 10 दलित महिलाओं का रेप होता है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार 2019 में देश में कुल 32,033  बलात्कार के मामले दर्ज किए गए, जिसमें से 11 फ़ीसदी पीड़ित दलित समुदाय से हैं। ध्यान रहे कि ये सरकारी आंकडें हैं और वो भी सिर्फ रिकार्डेड मामले हैं। जो मामले सामाजिक दवाब के कारण दर्ज ही नहीं किये गए उनका कोई हिसाब नहीं। एनसीआरबी की ही रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा मामले राजस्थान और उत्तर प्रदेश में दर्ज हुए, 2019 में राजस्थान में करीब 6000 और उत्तर प्रदेश में 3065 बलात्कार के मामले सामने आए।  2021 में उत्तर प्रदेश और राजस्थान में दलित समुदाय की महिलाओं के प्रति हिंसा में वृद्धि देखी गई है, जहां इसे तथाकथित ऊंची और दबंग जातियों द्वारा उत्पीड़न के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया हैl इसका जीता जागता उदाहरण अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ ‘सवर्ण’ समुदाय के 4 लोगों द्वारा किया गया सामूहिक बलात्कार हैl बलात्कारियों ने शारीरिक रूप से पीड़िता को इतना प्रताड़ित किया कि इस कांड के  15 दिन बाद ही दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में उसने दम तोड़ दियाl उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप के सदमे से लोग उबरे भी नहीं थे कि अब यूपी के बलरामपुर में एक और दलित लड़की के साथ गैंगरेप और हत्या की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई जिसमें पोस्टमार्टम के बाद देर रात ही पीड़िता का दाह संस्कार कर दिया गया जिससे बात को दबाया जा सकेl

पिछले दो महीने में उत्तर प्रदेश में यह पांचवीं घटना है जिसमें किसी लड़की के साथ बलात्कार के बाद क्रूरता पूर्ण ढंग से हत्या की गई हैl इसमें से तीन लड़कियां दलित समुदाय से हैं। अभी दिल्ली के पुराने नांगल गांव का गुड़िया कांड कौन भूला होगा। इस सबसे यही साबित होता है कि हमारे देश में जातीय उत्पीड़न होने की वजह से दलित लड़कियां/महिलाएं ज्यादा असुरक्षित हैंl 2017 का उन्नाव रेप केस भी इसका प्रमाण है। उत्पीड़ित जाति की होने की वजह से दलित महिलाएं अत्यधिक सामाजिक शोषण झेलती हैं व बलात्कार के मामलों में पुलिस का उनके प्रति खराब रवैया, बुरा बर्ताव और अपमानित होने के भय से वे रिपोर्ट दर्ज कराने में भी झिझकती हैंl फिल्म ‘200 हल्ला हो’ का एक डायलॉग- "जाति के बारे में क्यों ना बोलूं सर जब हर पल हमें हमारी औकात याद दिलाई जाती है", दलित महिलाओं की त्रासदी को बयां करता हैl

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के भारतीय भाषा केंद्र में सहायक प्रोफेसर गंगा सहाय मीणा का कहना है,  “दलितों में शिक्षा बढ़ रही है, जिसके कारण वो अधिकारों और बराबरी की मांग करने लगे हैं इसलिए इन लड़कियों को नीचा दिखाने के लिए,  उनके अधिकारों को कुचलने के लिए उन्हें शिकार बनाया जा रहा है, बलात्कार या इज्जत लूटना, उन्हें नीचा दिखाने का तरीका है, वे परंपरागत ढांचे को चुनौती देने लगी हैं जो कुछ ऊंची जाति के लोगों को रास नहीं आ रहा है” |

आज हमारे देश के जो हालात हैं और आए दिन हमें महिलाओं पर अत्याचार व बलात्कार की खबरें सुनने में पढ़ने को मिलती हैं उसके लिए अति आवश्यक हो गया है कि हर स्तर पर पुलिस के लिए जेंडर सेंसटाइजेशन (लैंगिक संवेदनशीलता) का अभियान चलाया जाए जिससे कि महिलाएं चाहे किसी भी जाति की क्यों ना हो निर्भीक होकर बलात्कार के खिलाफ इस विश्वास के साथ एफआईआर करवा सकें कि उनकी सुनवाई अवश्य होगी और अपराधी को दंड मिलेगाl उलटे उन्हें ही अपमानित नहीं किया जाएगा।

फिल्म "200 हल्ला हो" हमारे समाज के दलित वर्ग की पीड़ा को हमारे सामने एक सच्ची घटना के माध्यम से प्रस्तुत करती है और हमें इस बात का दंश महसूस होता है कि कैसे आज के तथाकथित आधुनिक युग में भी दलितों के साथ ज्यादती की जाती है और आज भी दलित समाज का एक बड़ा वर्ग सत्ताधारियों के लिए वोट बैंक से अधिक  कुछ नहीं है,  जहां दलितों को न्याय दिलाने के नाम पर राजनीति तो खूब होती है,  पर जब मदद करने का समय आता है तब कोई आगे नहीं आता। इसीलिए दलित समुदाय खुद ही अपनी लड़ाई लड़ने आगे आता है जैसा की हाल ही में तमिल फिल्म “कर्णन”  में भी बेहतरीन तरीके से दिखाया गया।

(लेखिका स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार हैं।)

200 Halla Ho
200 Halla Ho Review
Casteism
Caste
dalit
Dalit Women

Related Stories

न्याय के लिए दलित महिलाओं ने खटखटाया राजधानी का दरवाज़ा

बिहार: "मुख्यमंत्री के गृह जिले में दलित-अतिपिछड़ों पर पुलिस-सामंती अपराधियों का बर्बर हमला शर्मनाक"

जाति के सवाल पर भगत सिंह के विचार

राजस्थान : दलितों पर बढ़ते अत्याचार के ख़िलाफ़ DSMM का राज्यव्यापी विरोध-प्रदर्शन

भेदभाव का सवाल व्यक्ति की पढ़ाई-लिखाई, धन और पद से नहीं बल्कि जाति से जुड़ा है : कंवल भारती 

बिहारः भूमिहीनों को ज़मीन देने का मुद्दा सदन में उठा 

दलित और आदिवासी महिलाओं के सम्मान से जुड़े सवाल

मध्य प्रदेश : धमकियों के बावजूद बारात में घोड़ी पर आए दलित दूल्हे

चुनाव 2022: उत्तराखंड में दलितों के मुद्दे हाशिये पर क्यों रहते हैं?

आज़ाद भारत में मनु के द्रोणाचार्य


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License