NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
2018 में बढ़े 16 प्रतिशत मामले, 2025 तक कैसे टीबी हारेगा और देश जीतेगा?
केंद्र सरकार जहां वैश्विक लक्ष्य से पांच साल पहले ही टीबी के खात्मे की बात कह रही है। वहीं, आंकड़े दिखाते हैं कि पिछले साल टीबी के मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है।
सोनिया यादव
26 Sep 2019
tuberculosis
Image courtesy:George Herald

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने 26 सितंबर बुधवार को 'टीबी हारेगा देश जीतेगा' अभियान का आगाज करते हुए यह ऐलान किया कि भारत वैश्विक लक्ष्य से पांच साल पहले ही टीबी की गंभीर बीमारी से मुक्त हो जाएगा। लेकिन आंकड़ों की हकीकत इस दावे से कोसो दूर नजर आती है।

दरअसल बुधवार को ही जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल टीबी के मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में टीबी संक्रमित लोगों की संख्या में 16 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

'इंडिया टीबी रिपोर्ट 2019' के अनुसार वर्ष 2018 में देश में 21.5 लाख टीबी मरीजों की पहचान हुई है। जबकि 2017 में यह 18 लाख था यानी एक साल के भीतर 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसमें कुल 25 प्रतिशत यानी 5.4 लाख मामले निजी अस्पतालों से सामने आए हैं। करीब 89 फीसदी टीबी मरीजों की आयु 15 से 69 वर्ष के बीच मिली है।

'केयर इंडिया' संस्था में कार्यरत अभिषेक सिंह ने न्यूज़क्लिक से बातचीत में कहा कि टीबी के जो मामले निजी अस्पतालों में रिपोर्ट हुए हैं वो शायद कम हैं। 2016 में लासेंट के सर्वे के अनुसार भारत में करीब 70 फीसदी आबादी निजी अस्पतालों के भरोसे है। ऐसे में अगर रोकथाम में निजी भागीदारी नहीं मिलेगी तो सरकार का 2025 तक टीबी मुक्त भारत की योजना सफल नहीं हो सकती है।

मंत्रालय के अनुसार आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य यूपी से करीब 20 फीसदी मरीजों की हिस्सेदारी मिली है। यहां करीब 4.2 लाख टीबी रोगी मिले हैं। इसके अलावा सर्वाधिक टीबी मरीज महाराष्ट्र 10 फीसदी, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात से सात-सात फीसदी एवं तमिलनाडु, बिहार व पश्चिम बंगाल से पांच-पांच फीसदी मरीजों की हिस्सेदारी मिली है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के स्पेशल सेक्रटरी संजीव कुमार का कहना है कि सरकार ने इस ओर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। ड्रग-रेजिस्टेंट टीबी डिटेक्शन सेंटर में 52 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। लोगों को अलग-अलग स्तरों पर जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।आरएनटीसीपी के तहत मुफ्त में टीबी का इलाज उपलब्ध है और दवाइयों का स्टॉक भी मौजूद है।

टीबी एसोसिएशन के प्रमोद सचदेवा ने न्यू़ज़क्लिक से बातचीत में कहा, 'स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जो रिपोर्ट जारी की गई है। उसमें ज्यादा चिंता की बात नहीं है। अक्सर लोगों को टीबी के नाम से ही डर लग जाता है, लेकिन सही इलाज से यह आसानी से ठीक हो सकती है।'

उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने जो 2025 तक टीबी के खात्मा का जो लक्ष्य रखा है वो थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन इसमें कई चीजें समझने की जरूरत है। हो सकता है इस दौरान टीबी का सफाया ना हो सके लेकिन इससे ग्रसित सभी लोगों को इलाज के दायरे में लाया जा सके।अस्पतालों और डॉट्स सेंटरों में इसका फ्री इलाज होता है। मल्टी ड्रग्स रेजिस्टेंट टीबी में थोड़ी समस्या होती है लेकिन सही समय पर इलाज मिलने से वो भी ठीक हो जाती है। सरकार अब तो पोषण अभियान के जरिए प्रत्येक टीबी मरीज को प्रति माह 500 भी देती है।

रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि साल 2017 में 79 प्रतिशत टीबी के मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया था, जबकि 49,733 केस ऐक्टिव केस फाइंडिंग कैम्पेन के कारण पता चला। इस दौरान 14.4 करोड़ लोगों की जांच की गई थी।

इस संबंध में यूनिसेफ इंंडिया के राकेश अवस्थी का कहना है कि सरकार इस बीमारी की रोकथाम के लिए कई कदम उठा रही है। लेकिन अभी भी ग्रामीण इलाकों में आम नागरिक के जागरूक होने की आवश्यकता है।

टीबी के बढ़ते मामलों पर राकेश का कहना है कि अब मामले ज्यादा संज्ञान में आ रहे हैं। इसे ऐसे समझा जाना चाहिए की अगर ज्यादा लोग टीबी की शुरुआत में ही इलाज पाने में सफल होंगे तो निश्चित ही उनके ठीक होने की संभावना भी अधिक होगी। मामला तब हाथ से निकल जाता है जब आप को आखिर में इस बीमारी का पता लगता है।

टीबी हारेगा देश जीतेगा ..
My eyes were moist as I signed this pledge to eradicate #TB.
It was a throwback to the mass campaign against #polio I led in early 90s. In 2014, India became polio-free
Time & again, we have shown the world.. when our people set a goal, they never fail ! pic.twitter.com/qgz6KuaxQc

— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) September 26, 2019

'टीबी हारेगा देश जीतेगा' अभियान में हर्षवर्धन ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने संकल्प लिया है कि टीबी को हराने का जो लक्ष्य सारी दुनिया ने वर्ष 2030 तक का रखा है, उसे हम 2025 तक पूरा करेंगे।' उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री मोदी के उस सपने को मूर्तरूप देगा, जिसमें दुनिया से टीबी के खात्मे से पांच साल पहले ही भारत को इस रोग से मुक्त करने का लक्ष्य है।

कई सालों से टीबी के चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े नई दिल्ली नगर पालिका चेस्ट क्लिनिक के पूर्व निदेशक डॉ रणबीर कुमार ने न्यूज़क्लिक को बताया कि सरकार के इस दावे को हकीकत में बदलने में समय लगेगा। टीबी के मरीजों में जानकारी की भारी कमी होती है। कई मरीज कई बार दवाई का कोर्स भी पूरा नहीं कर पाते हैं। कई स्वास्थ्य केंद्रों में तमाम कोशिशों के बाद भी दवाईयां नहीं उपलब्ध होती। ऐसे इतना आसान नहीं है जितना इसे समझा जा रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले एंड टीबी कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 2025 तक टीबी मुक्त भारत की बात कही थी। लेकिन अगर इस बीमारी की गंभीरता को देखें तो यह लक्ष्य आसान नहीं लगता।

Tuberculosis
Fight against TB
Global goal TB free world
Union Ministry of Health
Dr. Harshvardhan
Narendera Modi
BJP

Related Stories

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

यूपी: बीएचयू अस्पताल में फिर महंगा हुआ इलाज, स्वास्थ्य सुविधाओं से और दूर हुए ग्रामीण मरीज़

उत्तराखंड चुनाव 2022 : बदहाल अस्पताल, इलाज के लिए भटकते मरीज़!

यूपीः एनिमिया से ग्रसित बच्चों की संख्या में वृद्धि, बाल मृत्यु दर चिंताजनक

EXCLUSIVE: सोनभद्र के सिंदूर मकरा में क़हर ढा रहा बुखार, मलेरिया से अब तक 40 आदिवासियों की मौत

डेंगू, बारिश से हुई मौतों से बेहाल यूपी, सरकार पर तंज कसने तक सीमित विपक्ष?

EXCLUSIVE :  यूपी में जानलेवा बुखार का वैरिएंट ही नहीं समझ पा रहे डॉक्टर, तीन दिन में हो रहे मल्टी आर्गन फेल्योर!

ग्राउंड रिपोर्टः  यूपी में सवा सौ से ज्यादा बच्चों की मौत, अभी और कितनी जान लेगा 'मिस्ट्री फीवर'!

कई प्रणाली से किए गए अध्ययनों का निष्कर्ष :  कोविड-19 मौतों की गणना अधूरी; सरकार का इनकार 

2025 तक टीबी फ्री भारत : हम स्वयं को मूर्ख बना रहे हैं !


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License